*आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग करें शत-प्रतिशत मतदान -डीएम*
![]()
गोण्डा। शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तहसील मनकापुर गोण्डा की विकास खंड बभनजोत ग्राम पंचायत भानपुर, कोल्हई गरीब तथा औराडीह में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम वासियों से बातचीत कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शतप्रतिशत मतदान करें। सभी ग्रामवासी ग्राम प्रधान के लिये होने वाले चुनाव की तरह ही सक्रियता दिखाते हुए देश के प्रधानमंत्री के लिए होने वाले चुनाव में भी अपना शत प्रतिशत मतदान करें। आपका एक वोट भारत की बनने वाली अगली सरकार का फैसला करेगी इसलिए आपका एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का मतदान बढ़ाने के लिये महिलाओं को भी जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। देश के लोकतंत्र में जितना हक पुरुष के वोट का है उतना ही हक महिलाओं के वोट का भी है।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वह 18 से 19 वर्ष तक के नये युवाओं का वोट अवश्य बनाएं।




गोण्डा- आगामी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के मंदिरों में रामायण पाठ आयोजित होने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज बृहस्पतिवार को जनपद मुख्यालय पर दु:ख हरनाथ मंदिर एवं हनुमानगढ़ी मंदिर मालवीय नगर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा रामायण पाठ का शुभारंभ पुरी विधि विधान के साथ किया गया।
Jan 19 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k