*रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मतदान के प्रति किया जागरूक*
गोण्डा। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए के जिले के विभिन्न कालेजों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत जिले के विभिन्न कालेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय इण्टर कॉलेज कटरा बाजार गोंडा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं पक्का वोट करूंगा,"पर छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी।
शिक्षक बंधु इण्टर काॅलेज बालपुर की छात्राओं ने भी रंगोली बनाकर मतदाताओं को वोटिंग हेतु जागरूक किया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर विभिन्न कालेजों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने में सक्रिय भागीदारी हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे है। जिनका मुख्य उद्देश्य मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है।
Jan 19 2024, 17:16