*अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समाजसेवी आशीष सिंह द्वारा कालिकन धाम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन*
अमेठी । अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धौरहरा निवासी समाजसेवी आशीष सिंह द्वारा कालिकन धाम में भव्य और विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 19 जनवरी से 22 जनवरी तक 27 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें क्षेत्र के व जिले के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिसको लेकर मंदिर पर तैयारियां जोरो पर है । गुरुवार को प्रयागराज से लाये गये 251 किलो फूलों से कालिकन धाम मंदिर को सजाया जायेगा। इसके साथ ही श्रीरामध्वज, भगवाध्वज व भगवा गुब्बारे से कालिकन धाम मंदिर व परिसर को सजाया जायेगा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर है तो वही अमेठी जनपद के मंदिरों में भी प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है मंदिरों में भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। रामभक्त व समाजसेवी हर्षोउल्लास के साथ खुशी व्यक्तिव्यक्त करते हुए 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बना रहे हैं ।
संग्रामपुर विकासखंड के धौरहरा निवासी समाजसेवी आशीष सिंह द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कालिकन धाम मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है 19 जनवरी से 22 जनवरी तक 27 वैदिक ब्राह्मणो द्वारा मंत्रोच्चार एवं पूर्णाहुति देकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर को दो कुंतल 51 किलो फूलों से सजाया जाएगा ।
भगवा कलर के गुब्बारे मंदिर की शोभा बढ़ाएंगे। मंदिर के आने-जाने वाले मुख्य मार्गो से लेकर पूरे परिसर को रामध्वज व भगवाध्वज से सजाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में क्षेत्र के सम्मानित लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है । इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कालिकन धाम परिसर में ही 25 जनवरी को समाजसेवी द्वारा ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया है। जिसके लिए क्षेत्र के ब्राह्मणों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।
Jan 19 2024, 16:32