/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनता से जन-संवाद* Sant Kabir Nagar
*भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने किया जनता से जन-संवाद*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर । गुरुवार को खलीलाबाद के सवारियां मैरेज हाल में लोगो ने भारत संकल्प यात्रा में चलाया जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के जन-संवाद खलीलाबाद भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी भाई के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सुनी।

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के सवारियां मैरेज हाल में विकसित भारत यात्रा का एलईडी टीवी के माध्यम से चलाए जा रहे मन की बात तथा शासन द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित रहे लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद किया।

इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक श्री मंगलम यादव , खलीलाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद , भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि,भाजपा नेता बनर्जी लाल अग्रहरि , भाजपा नेत्री क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरि, भाजपा नेत्री उर्मिला त्रिपाठी, राजेश वर्मा सभासद, भाजपा नेता रुद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता आलोक राय, मुन्ना पांडेय, भाजपा नेता कमलेश जायसवाल, अर्चना श्रीवास्तव खलीलाबाद भाजपा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, महिला मोर्चा नगर नगर महामंत्री श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती रिचा , भाजपा नेत्री किरन प्रजापति, भाजपा नगर महामंत्री विष्णु मिश्रा, भाजपा नेता संजीव श्रीवास्तव राजू, धीरज कुमार श्रीवास्तव प्रिंस, पूर्व सभासद रुद्रनाथ मिश्र, श्याम नारायण तिवारी उर्फ भगवा बाबा, कन्हैया वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, राजू , सभासद निराला, बलराम गुप्ता, शंभू यादव, श्याम अग्रहरि, राजाराम , विवेक मिश्रा राजेंद्र जायसवाल आदि अन्य लोगो ने विकसित भारत यात्रा की मन की बात सुनी।

*कलाकारों का सम्मान, उनसे जुड़ी हर समस्याओं का समाधान कराना है "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" का प्रमुख*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीरनगर- पूरे भारत में फ़िल्म से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन के हित में कार्य करने, इनके अधिकारों के हनन की रोकथाम व उत्पीड़न से बचाने तथा समाज मे समाजिक समरसता कायम करने के लिए "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" जैसी संस्था का निर्माण हुआ है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि इस संस्था से पूरे भारत में फ़िल्म से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग किया जाएगा। जिससे इनका मान सम्मान व उत्साह बढ़ सकें और ये आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा के माध्यम से काम कर अपना नाम कर सकें।

धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक से अधिक प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ साथ सदस्यों के माध्यम से समाज मे देश की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक करने के साथ फर्जी तरीके से शूटिंग के नाम पर लूटने वालो व समाज मे अश्लीलता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का कार्य फ़िल्म संस्था के द्वारा किया जाएगा। जरूरी हो तो हमारे मोबाइल नंबर 39792797175 इसके लिए "संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" पूरे भारत में अपने मजूबत और तेज तर्रार पदाधिकारियों की नियुक्ति तेजी से कर रही हैं। अगर कोई भी संस्था से जुड़कर समाज मे कुछ अच्छा करना चाहता है तो जल्द से जल्द संस्था से जुड़ सकता है !

*नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का प्रयास लाया रंग, हैसर से गोरखपुर के लिए शुरू हुई नियमित बस सेवा*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर- जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव‌ सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार से गोरखपुर के लिए नियमित बस सेवा शुरू हो गई। इसके पीछे निसंदेह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि की मेहनत रंग लाई है। नीलमणि के सार्थक प्रयास से यह बस सेवा शुरू हो गई।

जनपद के दक्षिणांचल के लोगों के लिए व्यापार, इलाज, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए गोरखपुर जाने के दौरान हो रही असुविधा को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर एक बस की मांग की थी। जिस पर विचार करते हुए परिवहन मंत्री ने स्वीकृति दी और तत्काल बस उपलब्ध करा दिया। जिसके बाद शनिवार को बस नगर पंचायत है सर धनघटा से 8:00 बजे रवाना हुई। भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी सभासद और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8:00 बजे से चलकर धनघटा नाथ नगर खलीलाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंचने वाली इस बस से अब लोगों को जिला मुख्यालय और गोरखपुर एम्स एयरपोर्ट तथा अन्य सुविधाओं के लिए काफी सहूलियत मिलेगी।

इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि काफी दिनों से यहां समस्या थी जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए यात्री कम पैसे में सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे साथ ही साथ व्यापारियों के लिए काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का निरंतर प्रयास चल रहा है, बहुत जल्द यहां के लोगों को बेहतर सेवा देकर उन्हें विकास के अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जाएगा।

इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि नीलमणि गणेश पांडे अमर राय वार्ड नंबर 4 की सभासद सीमा चौहान, भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे भाजपा जिला मंत्री अशोक यादव बबल शर्मा मंडल अध्यक्ष भारत भोपाल चौधरी दिलीप राय राजन राय प्रदीप अग्रहरि, श्रीकांत प्रदीप अग्रहरि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जिला प्रचारक हिंदू धर्मावलंबियों ने निकाली अक्षत वितरण पदयात्रा*

रमेश‌ दूबे

संत कबीर नगर ।जनपद के नाथ नगर विकासखंड के मुखलिसपुर ग्राम सभा में अयोध्या से आए पवित्र अक्षत वितरण पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पदयात्रा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन जी के नेतृत्व में एक भव्य अक्षत वितरण पदयात्रा निकाली गई ।

इस पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक घर पहुंच कर पवित्र अक्षत दी गई और लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों को दीपावली की तरह सजाने ,मंदिरों पर भजन कीर्तन रामायण पाठ करने सहित भगवान राम के चरित्र का वर्णन करने के अपील की गई ।सैकड़ो की संख्या में चल रहे युवा भगवान श्री राम का नारा लगा रहे थे।

पूरा परिक्षेत्र भगवान श्री राम के नारों से गूंज उठा ।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अरुणेश द्विवेदी ,प्राण प्रतिष्ठा प्रमुख नित्यानंद , खंड कार्यवाह दिनेश द्विवेदी ,हरि प्रकाश पाठक , अटल पांडे ,, रामेश्वर ,बृजभूषण विकास , विशाल , सत्य प्रकाश अग्रहरि ,सोमनाथ पाल , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज अग्रहरि , संजय मोदन वाल, संजय अग्रहरी , पवन अग्रहरि , मनीष दुबे अनिल पाल , परमहंस बनारसी अग्रहरि ,दिनेश निगम ,राजेंद्र माझी , दिनेश अग्रहरि ,लव कुश अग्रहरि सूरज अग्रहरि, हरि विष्णु अग्रहरि जय राम निषाद ,रामजतन निषाद साहित्य सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*बरौली गाँव के आचार्य सुमित्रानंदन चतुर्वेदी को श्रीराम के विग्रह स्थापना समारोह का जिले का पहला निमंत्रण*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर।नाथनगर ब्लाक में महुली थाना क्षेत्र के बरौली गाँव निवासी आचार्य सुमित्रानंदन चतुर्वेदी को श्रीराम के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में शामिल होने के लिए इस जिले का पहला निमंत्रण प्राप्त हुआ है। आपको बताते चलें कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के बरौली गाँव निवासी पं०विजय कुमार चतुर्वेदी के बेटे सुमित्रानंदन चतुर्वेदी को बचपन से ही संस्कृत व्याकरण आदि विषयों में अधिक रुचि रखने वाले पढ़ाई करते हुए में शास्त्री और आचार्य का शिक्षा ग्रहण किये।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 5 स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। आचार्य सुमित्रानंदन चतुर्वेदी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्तमान में शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या में आगामी 15 जनवरी को होने वाले श्रीराम विग्रह स्थापना एवं देव पूजन समारोह में पहुंच कर विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु श्रीराम अयोध्या के महामंत्री चंपत राय ने उन्हें निमंत्रण पत्र संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में ही प्रदान किया गया।

प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में इस समारोह में शामिल होने के निमंत्रण पत्र प्राप्त होने पर उन्होंने कहा कि यह शुभ अवसर भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा है।

आचार

* स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के राजेश पाण्डेय अध्यक्ष, आनंद मौर्या महामंत्री चुने गए*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर/खलीलाबाद। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के चुनाव में दो पदों पर 563 लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग विक्रम चौधरी उपाध्यक्ष व अमित कुमार गिरी कोषाध्यक्ष पहले हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित संतकबीरनगर (एसएनबी)।

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित पीके वार्ड में मतदान एवं मतगणना सम्पन्न हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोहन गुप्ता एवं संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिला संयोजक तथा चुनाव प्रभारी दीन दयालवर्मा की देखरेख में देर शाम पर हुए मतगणना में 256 मत प्राप्त कर राजेश पाण्डेय अध्यक्ष तथा 391 मत प्राप्त करके आनंद मौर्या महामंत्री चुने गए।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर विक्रम चौधरी और कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार गिरी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इन सभी पदाधिकारियों को लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

चुनाव अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोहन गुप्ता तथा संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ

के जिला संयोजक तथा चुनाव प्रभारी दीन दयालवर्मा ने बताया कि संघ के कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव कराया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे।

सोमवार को मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार पाण्डेय बीपीएम सेमरियावां 256 प्राप्त करके विजयी घोषित किए गए। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप कुमार पाण्डेय सीएचओ खलीलाबाद को 167 मत प्राप्त कर द्वितीय और हरिओम सिंह स्टाफ नर्स संयुक्त जिला चिकित्सालय को 140 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि महामंत्री पद पर आनंद मौर्या बीपीएम बेलहर कला ने 391 मत प्राप्त विजयी घोषित किए गए। जबकि इनकी निकटत्तम प्रतिद्वंदी प्रतिभा राय स्टाफ नर्स संयुक्त जिला अस्पताल को 173 मत प्राप्त द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल 566 मत और महामंत्री पद पर कुल 567 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर विक्रम चौधरी और कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार गिरी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी रामअनुज कन्नौजिया , अधीक्षक राधेश्याम यादव, बीपीएम अभय कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्द्र तिवारी,आदि लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दिया !

*दुसाध/ढाढ़ी जाति में नही है कोई अन्तर गुमराह न करें प्रशासन,जिला अध्यक्ष :लोजपा रामविलास*

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की जिला कमेटी दुसाध/ढाढ़ी जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए लिखित स्पष्ट आदेश जारी किया है।कि अनुसूचितजाति की सूची में दुसाध जाति क्रमांक 33 पर अधिसूचित है,जिसमें किसी प्रकार का विवाद नहीं है।

दुसाध जाति का जाति प्रमाणपत्र निर्गत किया जाय।इसमें किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य है।जबकि ढाढ़ी जाति के प्रकरण में शासन से निस्तारण हेतु मार्गदर्शन मांगा गया है।

लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बस्ती मंडल अध्यक्ष लालचन्द्र दुसाध ने बताया कि जिलाप्रशासन के षड्यंत्र कारी आदेश दुसाध ढाढ़ी के सम्बंध में तोड़मरोड़कर जारी किया है।जबकि शासन प्रशासन भी मान चुका है कि दुसाध ढाढ़ी जाति में कोई अन्तर नही है।ढाढ़ी कोई जाति नही है।दुसाध जाति की सात उपजातियों में ढाढ़ी भी उपजाति है।

पूर्व से लेकर वर्ष 2023 तक अनगिनत दुसाध जाति का जाति प्रमाणपत्र कई दुसाध परिवारों का जांचों उपरांत निर्गत किया गया है।जो अब उसी दुसाध परिवार को एवं उनके अन्य सदस्यों को दुसाध ढाढ़ी जाति में गुमराह किया जा रहा है।और प्रमाणपत्र नही दिया जा रहा है।यह सरासर मनमानी है।

इस मनमानी कानून के कर्मियों को दुसाध समाज बर्दाश्त नही करेगा।दुसाध समाज अब भ्र्ष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों से लड़ने को बाध्य हैं।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष लालचन्द्र दुसाध ने कहा कि दुसाध जाति के व्यक्तियों को ढाढ़ी से प्रमाणपत्र नही चाहिए।हम दुसाध है।हमें दुसाध जाति का प्रमाणपत्र चाहिए।पूर्व से लेकर अब तक हमें दुसाध जाति का प्रमाणपत्र दिया गया है।आगे भी दिया जाय।शासन प्रशासन के तमाम आदेश का अवहेलना करते हुए दुसाध ढाढ़ी को बांटना ठीक नही है।दुसाध समाज के अपूर्णीयक्षति की चिंता करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती में

दुसाध जाति के कई बच्चे जाति प्रमाणपत्र के न होने से आवेदन नही कर पा रहे हैं।इस संबंध में मुख्यमंत्री से संबंधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।दुसाध जाति का ऑनलाइन आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जा रहा है।

*पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के आवास पर भाजपा विधानसभा धनघटा की हुई आवश्यक बैठक*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वर्तमान हैसर धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि के आवास मुखालिस पुर पर भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तर की एक बैठक हुई।

 इस बैठक में नमो ऐप को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पन्ना प्रमुख के अलावा अन्य प्रमुख मौजूद रहे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम का माला पहनाकर स्वागत किया।

 इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री गणेश पांडे ,जिला मंत्री अशोक यादव ,जिला उपाध्यक्ष सतपाल पाल, श्याम करण सिंहअमर राय, बब्बन शर्मा ,मंडल अध्यक्ष नाथनगर अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा , मंडल अध्यक्ष दिलीप राय, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष भरत भुवाल चौधरी,रजनी पांडे, पी एन सिंह सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम में नमो ऐप को लेकर के चर्चा हुई। ‌

*ठण्ड - शीतलहर को देखते हुए बंद रहेगा पठन -पाठन का कार्य :जिलाधिकारी*

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने वर्तमान ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सभी बोर्ड के जनपद में संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व स्वः वित्तपोषित समस्त विद्यालयों में कक्षा-पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा-01 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 05 जनवरी से 08 जनवरी 2024 तक शिक्षण कार्य स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त दिवसों में अध्यापक एवं स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहेगें तथा यू-डायस प्लस एवं अन्य विभागीय/विद्यालय संबंधित कार्य सम्पादित करायेगें। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

*फर्जी तरीके से 13 एकड़ जमीन बैनामा कराने के मामले में 26 लोग नामजद*

रमेश दूबे

सन्त कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव स्थित करोड़ कीमत की 13 एकड़ भूमि का कूट रचित दस्तावेज तैयार कर एक फर्जी व्यक्ति को भू स्वामी बनाकर उसे बैनामा कराने के आरोप में धनघटा पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत 26 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त सभी 26 आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 ,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 45 वर्ष पूर्व धनघटा थाना अंतर्गत सिरसी गांव स्थित जमीन को लेकर धोखाधड़ी और जालसाजी कर बैनामा कराने की घटना में न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने पूरी की मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही।