*ताबड़तोड़ कार्रवाई से लकड़ी माफियों में मचा हड़कंप*
![]()
नवाबगंज (गोंडा) ।वनविभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से टिकरी रेंज अन्तर्गत जंगल सहित अन्य जगहों की लकड़ी काटने वाले माफियो मे हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि नये वर्ष पर एक सप्ताह में करीब 70 बोटा लकड़ी जब्त किया गया, वही एक ट्रैक्टर ट्राली और दो पिकप के जब्त करने की अग्रिम कारवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार से जंगल की कीमती लकड़ी को नुकसान करने वाले बक्से नहीं जाएंगे जंगल की सुरक्षा के लिए दिन और रात दोनो मे गस्त बढा दी गई। जंगल आसपड़ोस में चलने वाले अवैध आरामशीनो को चिंहांकन कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। एक आरोपी के उपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है अन्य लोगों का नाम एसपी के यहा कारवाई के लिए भेजा गया है जल्द और बडी कारवाई पर भी काम किया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार टिकरी रेंज के अन्तर्गत आने वाले करीब चार दर्जन गांवो के आस पास रह रहे जंगल के माफियाओं मे टिकरी रेंज द्वारा जनवरी माह मे की गई ताबड़तोड़ कारवाई से दहशत बन गया है वनविभाग ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे मनकापुर के महेवा नानकार निवासी जयप्रकाश शुक्ला के आरामशीन पर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दस बोटा साखू व सागौन की कीमती लकडी पिकप पर लदी पकडा है इस मामले में वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना पर रात से घेराबंदी की गयी थी।
मौके पर जब पिकप पर लकड़ी लदकर आरामशीन के प्रांगण मे पहुची तब वनविभाग की कार्रवाई पर पिकप चालक पिकप छोडकर फरार हो गया पर इस दौरान जब पिकप की छानबीन की गई तो वह आरामशीन के संचालक का निकला और पिकप पर लदी लकड़ी जंगल की कीमती साखू और सागौन मिली पता करने पर विनोद वर्मा पुत्र लौहारी वर्मा अंबरपुर नीरज शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला महेवा नानकार मनकापुर मगनू पुत्र हीरालाल खटीकपुरुवा अंबरपुर श्यामू और दुर्योधन पर वनविभाग अधिनियम तहत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गाडी जब्ती और आरामशीन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है इसके पहले बुधवार को अमन सिंह पुत्र अम्बरीष बहादुर सिंह निवासी तरबगंज तहसील निवासी महादेवा को भी मनकापुर से गोहन्ना रोड पर दस बोटा साखू सागौन के जंगली लकडी साथ उनकी पिकप को पकड़ा गया उस मामले मे भी गाड़ी जब्ती सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है ।
तीसरा मामला मनकापुर क्षेत्र के पचपुती जगतापुर गांव के रहने वाले गिरजेंद्र बहादुर सिंह का गांव की लकड़ी परिमिट अलग काट अलग रहे थे को वनविभाग व एसडीएम मनकापुर राजीव सक्शेना के साथ किया गया। वनविभाग टिकरी रेंज द्वारा जनवरी माह मे बीते एक सप्ताह में की गई ताबड़तोड़ कारवाई से जंगल माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है न घटनाओं के बाबत वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि कुल 70 बोटा लकड़ी बरामद हुआ है । जिसमें 50 बोटा ग्रामीण लकड़ी है जो कि बिना परिमिट के काटी गयी थी वह करीब 20 बोटा जंगली दो पिकप साथ मिली थी इन सभी पर वनविभाग के विभिन्न धाराओं तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की पिकप व ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने की कार्रवाई किया जाएगा सभी लकड़ी और गाड़ियों को वन विभाग पर अपने देखरेख में ले लिया गया है दिन और रात गस्त बढ़ा दिया गया है और जंगल और अन्य प्रकार की अवैध लकड़ी काटने वालो को चिंहांकन कर आगे की कठोर कार्रवाई भी किया जाएगा। वनविभाग टिकरी रेंज के द्वारा की गयी इस कारवाई पर लोग वनविभाग की प्रशंसा कर रहे हैं।
















Jan 18 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k