*158 युवाओं को मिला रोजगार*
गोण्ड। मंगलवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत इटियाथोक में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मेहनोन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, अवध प्रान्त भाजपा के अध्यक्ष मनेाज बंसल, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।
इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मेले में यजाकी इण्डिया प्रा0लि0,नेपीनो प्रा0लि0, कृष्णा हास्पिटल, ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0, नवोदित एग्री प्रोडयूसर कम्पनी, भूमित्र एग्रो बायोएनेर्जी प्रोडयूसर कम्पनी द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है।
इस मेले में विकासखण्ड के 295 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 264 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 158 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि पवन शुक्ला सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




नवाबगंज। (गोंडा) जैसा कि मालूम है कि अयोध्या धाम मे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जगह जगह लोग चर्चा कर रहे हैं वही लोग एक दुसरे से मंदिर के ऐतिहासिक कार्यक्रम मे शामिल होने को लेकर चर्चा कर रहे वही क्षेत्र के खडौआ गांव रहने वाले युवक संजय निषाद को डाक द्वारा निमंत्रण पत्र सोमवार को मिला तो संजय के खुशी का ठिकाना नही रहा संजय से जब निमंत्रण बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रीराम जी की हमारे पूर्वजों पर असीम कृपा है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।




Jan 16 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k