*प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रभु राम के रंग में रंगी अमेठी,सरकारी भवनों के बाउंड्री वाल पर उकेरे जा रहे है भगवान राम के चित्र*
अमेठी।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अमेठी भी भगवान राम के रंग में रंगती जा रही है।जिले के सरकारी भवनों की दिवालोंनपर प्रभु श्रीराम से जुड़े चित्रों को उतारा जा रहा है।अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय से लेकर पूरे नगर क्षेत्र में हर एक मार्ग को सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सभी जगहों पर पेंटिंग को पूरा कर लिया जाएगा।
भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के साथ अमेठी की तस्वीर भी बदल रही है। अमेठी से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी का आभास अब अमेठी की सड़कों पर भी हो सकेगा इसके लिए मनमोहक पेंटिंग्स को सड़क किनारे दीवारों पर बनाया जा रहा है। पेंटिंग्स को देखकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है और वह पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे लोगों का कहना है कि भगवान राम की नगरी अयोध्या बाद अमेठी का माहौल भी राममय हो रहा।
दरअसल उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो वही अयोध्या मंडल में शामिल अमेठी जिले में भी श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम के जीवन चरित्र से जुड़ी तस्वीरों को दीवारों पर साझा किया जा रहा है। अयोध्या पहुंचने से पहले पड़ने वाले प्रत्येक मार्गों पर भगवान राम के साथ हनुमान व मां सीता की आकर्षक पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। धर्मपथ, रामपथ और भक्ति पथ पर भगवान के जीवन पर आधारित प्रसंग की पेंटिंग्स को बनाया जा रहा है।अमेठी भी भगवान की नगरी के रंग में रंग गई है।
Jan 16 2024, 14:41