/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *हाइवे पर खड़े ट्रक ड्राइवर,क्लीनर और मैकेनिक को कार ने मारी टक्कर,ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर मौत,मैकेनिक घायल* Amethi
*हाइवे पर खड़े ट्रक ड्राइवर,क्लीनर और मैकेनिक को कार ने मारी टक्कर,ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर मौत,मैकेनिक घायल*


अमेठी में हाईवे किनारे खड़े खराब ट्रक को ठीक कर पैसे का हिसाब कर रहे मैकेनिक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर किया गया है फिलहाल कार सवारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रसोई रेस्टोरेंट ढाबा के पास का है जहां आज सुबह ट्रक संख्या यूपी 92 T 7856 का गियर बक्सा खराब हो गया था।ड्राइवर ने गियर बक्सा को सही करने के लिए पास के ही मैकेनिक को बुलवाया।

कुछ देर बाद जब ट्रक सही हो गया तो ड्राइवर क्लीनर और मैकेनिक हाईवे पर खड़े होकर हिसाब करने लगे इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर और क्लीनर को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से मैकेनिक को इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में 44 वर्षीय आलोक कुमार पांडे पुत्र शिव स्वरूप पांडे निवासी महमूदपुर रेवाड़ी फतेहपुर और शान मोहम्मद पुत्र इस्लाम था। 

घायल युवक मैकेनिक देव यादव पास के गांव कंजास का रहने वाला था।फिलहाल पुलिस ने हादसा करने वाली कर में बैठे सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा फतेहपुर कंट्रोल रूम को सूचना देकर उनके परिजनों को बुलाया गया है।पुलिस शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

*वेल्सपुन के द्वारा स्वछता कार्यक्रम का आयोजन*

अमेठी।हूमाना पीपल टू पीपल इंडिया व वेल्सपुन के सहयोग से प्रोजेक्ट वेल नेतृत्व और वेल स्वास्थ के तहत अमेठी के पाच गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव दुलापुर खुर्द अानापुर कुशबैरा सारीपुर पहाड़गंज इन गांवों में लोगों को मंछदूटम टीम वाराणसी के द्वारा स्वछता साफ सफाई एनीमिया और पोषण आहार एवम् लैंगिक भेदभाव कार्यक्रम के बारे में नाटक करके लोगों को समझाया गया ।

हेल्थ के बारे में बताया साफ सफाई के बारे में बताया गया जिसमें गांव के महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद रहे सभी लोगो को जागरूक करने का कार्यक्रम किया गया लोगो को नाटक के माध्यम से लोगों को समझने का कार्यक्रम किया गया और उन्होंने कहा कि लोगो को ऐसे जागरूक करोगे तो बहुत परिवर्तन होगा उन्होंने मनछदूटम के कलाकार तथा संस्था के लोगो की तारीफ की ओर काम की सराहना भी की परियोजना वेल नेत्रत्व के परियोजना समन्वयक वसीम अकरम व सहायक समन्यव्यक बंटी यादव और बताया कि प्रोजेक्ट वेल नेतरुत्व के तहत हमें गांव की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और आजीविका से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है ।

जिसमें कर्मचारी अनीता यादव चांदनी शर्मा प्रियंका गुप्ता शीला यादव वंदना मिश्रा भी मौजूद रहे

*जिले के 41 मंदिरों में शुरू हुआ रामचरित मानस का पाठ और भजन कीर्तन*

अमेठी।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले अमेठी के सभी 41 मंदिरों में राम चरित मानस का पाठ, भजन कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रमो का आयोजन शुरू हो गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक स्तर से लेकर जिले के अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है।मुख्य विकास अधिकारी आदेश जारी कर दिया गया है।

दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने सभी मंदिरों में अलग अलग कार्यक्रमो का आयोजन करने का निर्देश दिया है।प्रदेश सरकार से निर्देश मिलने के बाद अमेठी राम मंदिर हनुमाम मंदिर,शक्तिपीठों और बाल्मीकि मंदिर में राम चरित मानस समेत अन्य कार्यक्रमो का आयोजन शुरू हो चुका है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिसका आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किया है।ये सभी कार्यक्रम 14 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किये जाएंगे।

ताला स्थित मुकुट नाथ शिव मंदिर के लिए सहायक विकास अधिकारी मनीराम को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि सराय खेमा स्थित हनुमान मंदिर के लिए पवन कुमार यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।देवी पाटन मंदिर के लिए अभिनव यादव अधिशाषी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि हनुमान गढ़ी मंदिर के लिए विपिन त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी को नोडल बनाया गया है।

*अमेठी में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां,6 से आठ तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद*

अमेठी में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।डीएम के निर्देश पर कक्षा 6 से आठ तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किया है।

दअरसल अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है। भीषण ठंड के चलते जहाँ जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है तो स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ा दिया गया है।

अमेठी डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने पत्र जारी कर कक्षा 6 से आठ तक के सभी स्कूलों 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित करने का भी आदेश जारी किया गया है। कक्षा पांच तक के सभी विद्यालय पहले ही 16 जनवरी तक बंद है।

डीआईओएस ने कहा

जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि अत्याधिक ठण्ड, शीतलहरी और कोहरा को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।इसके साथ ही के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा।

*अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचे एसपी डॉ इलामारन जी, ई रिक्शा और रिक्शा चालकों को बांटे कंबल*

अमेठी में ठंड का सितम लगातार जारी है।पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है।ऐसे में गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रसाशन भी मैदान में उतर चुका है।अमेठी एसपी डॉ इलामारन जी आज सुबह अमेठी रेलवे स्टेशन पहुँचे जहाँ उन्होंने जरूरतमंद ई रिक्शा और रिक्शा चालकों को कंबल बांटे।

दरअसल अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड पड़ रही है ऐसे में राजनैतिक पार्टियों के अलावा प्रसाशन भी जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है।आज अमेठी एसपी डा इलामारन जी सुबह करीब 6 बजे अमेठी रेलवे स्टेशन पहुँचे जहाँ उन्होंने स्टेशन के बाहर मौजूद दर्जनों ई रिक्शा और रिक्शा चालकों को कंबल वितरित किया।कप्तान द्वारा कंबल पाकर रिक्शा चालकों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।

वही एसपी ने कहा कि इस समय भीषण ठंड पड़ रही है जिससे सब कुछ अस्त व्यस्त हो चुका है।गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।आज रेलवे स्टेशन पर जरूरमंदो के बीच जाकर उनको कंबल दिया गया है और आगे भी ऐसे प्रयास किये जायेंगे।आज से इसकी शुरुवात हो गई है और लगातार जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस भीषण ठंड को देखते हुए लोगों को यथा सम्भव जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए।

*पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार*

अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाइकों पर सवार चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया।चोरों के निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने सभी चोरों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के मलांवा मोड़ का है जहां आज सुबह कमरौली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइकों पर सवार चार शातिर बाइक चोर वहां से गुजरने वाले हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने दो बाइकों पर सवार चार अभियुक्त आकाश मिश्रा पुत्र कृपाशंकर मिश्रा, राकेश कुमार पुत्र राजाराम, अखिलेश कुमार पुत्र नकछेद और हरिकेश पुत्र देवराज को गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान एक अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एक मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक जिसका अभियुक्त कागज मांगने पर ना दिखा सके।पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है।हम चारों लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और पकड़े जाने की डर से मोटरसाइकिल का नंबर बदलकर औने दामों पर भेज देते थे।इसके अलावा दो मोटरसाइकिल चोरी करके दखिनवारा गांव में आकाश मिश्रा घर के पास झाड़ियां में छुपा कर रखे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार और एक सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।चोरों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र कमरौली जबकि एक मोटरसाइकिल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के संजय गांधी अस्प्ताल के पास से चोरी की गई थी। बाकी दो मोटरसाइकिल अन्य स्थानों से चोरी किया गया था।पुलिस ने चारों अभियुक्तो पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

*रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा*

अमेठी में देर रात रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पहचान करने की कवायद शुरू कर दी है।आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट के पीछे का है जहाँ देर रात रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला।आस पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही जायस पुलिस मौके पर पहुँची और आस पास के लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शिनाख्त कराने की कवायद शुरू कर दी है।

एसओ ने कहा

एसओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि आर जी पी टी आई के पीछे रेलवे ट्रैक के पिलर संख्या967.29 किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव की शिनाख्त नही हो पाई है।शिनाख्त करवाने की कार्यवाही जारी है।आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।

*अमेठी में स्मृति ईरानी ने बांटे राम मंदिर के अक्षत और आमंत्रण पत्र*

अमेठी।मुसाफिरखाना।अपने तीन दिवसीय अमेठी दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई व गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र की दो अलग-अलग बाजारों में अयोध्या का पूजित अक्षत और राम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रण पत्र लोगों को वितरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

अमेठी दौरे के प्रथम दिवस देर शाम केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी जिले में पहुंची जहां उन्होंने चिलौली में लोगों को पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र वितरित किया। उन्होंने सभी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री राम का दर्शन करने की अपील की।लगभग नौ बजे वे कस्बा मुसाफिरखाना पहुंची। कस्बा पहुंचने पर हनुमान मंदिर के पास जमा भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया।

जिसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में जाकर पूजन अर्चन किया। यहां से कस्बा भ्रमण पर निकली सांसद ने स्थानीय लोगों को अयोध्या धाम से आये अक्षम व पत्रक को देकर नव निर्मित मंदिर में अधिष्ठित भगवान राम का दर्शन करने का आमंत्रण दिया। सांसद ने हनुमान मंदिर से गल्लामंडी स्थित मां दुर्गा मंदिर तक पैदल भ्रमण किया।जिसके बाद वह एचएएल रात्रि विश्राम के लिए निकल गयी।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, सुधांशु शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश अग्रहरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

*चार दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई लूट कांड का खुलासा*

अमेठी पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चार दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई लूट कांड का खुलासा किया है ।

आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्ति के दोस्त ने ही रुपए की लालच में इस लूट की घटना को अंजाम दिलवाया था दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसकी योजना बनाई थी फिलहाल पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 5 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त बाइक और एक अवैध शस्त्र भी बरामद किया है।

दरासल पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर चार दिन पहले लूट हुई थी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी और आज इसी मामले पर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल किया है।

वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक डा़ं इलामारन जी ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि चार दिन पूर्व मुसाफिरखाना में लूट हुई थी इसी लूट का खुलासा किया गया है। पैसे की लालच में पीड़ित के दोस्त ने घटना को अंजाम दिया था आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके पास से लूटे गए पैसे बरामद किए गए हैं और सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार सौपा जाएगा।

*आज 52वें दिन जनपद की 09 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन*

अमेठी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 52वें दिन जनपद की 09 ग्राम पंचायतों क्रमश: कनक सिंहपुर, कोरारी हीरशाह, शाहपुर रेसी, लोरिकपुर, नारा अढ़नपुर, नेवादा, रतवलिया मंझार, रामपुर जमालपुर व रामपुर पवारा में किया गया।

विकासखंड बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जमालपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में डा. प्रीतम बी0 यशवंत आईएएस संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार सम्मिलित हुए, इस अवसर पर संयुक्त सचिव ने वहां पर उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की।

संयुक्त सचिव ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत अभियान, किसान सम्मन निधि, दिव्यांगजन पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र प्रदान किया साथ ही बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपरांत संयुक्त सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।