*गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा 16-वां जौहर महोत्सव आयोजन*
सम्भल । हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक आज़ादी-ए-हिन्द के मतवाले शहीद मौलाना मोहम्मद अली जौहर के 145 वें जन्मदिन पर मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर के तत्वावधान में गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेल-कूद प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा 16-वां जौहर महोत्सव आयोजन किया जा रहा है जिसका "शुभारम्भ/उदघाटन"
25-फ़रवरी 2024 प्रातः 11-बजे होगा । उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक मौहम्मद फिरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने दी।
शहीद मौलाना मौहम्मद अली जौहर के 145 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित 4-दिवसीय, 16-वे "जौहर महोत्सव का उद्देश्य"जो बच्चे अपने मां बाप की ग़रीबी के कारण स्कूल जाने शिक्षा ग्रहण करने से वँचित हैं । ऐसे ग़रीब बच्चों के हाथों में निःशुल्क/मुफ़्त क़लम देना एंव अनाथ वेसहारा बच्चों को मुफ़्त किताबें, ड्रेस उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षित कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर देश के उज्जवल भविष्य को तमाम प्रकार के नशे से बचाने उनका शारीरिक, मानसिक, आत्मिक, विकास कर । उन्हें संस्कारवान, चरित्रवान, वलवान बना उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने नई नस्ल देश के उज्जवल भविष्य युवाओं के प्रेरणास्रोत नशामुक्त भारत।
26-फ़रवरी 2024 बेटियाँ भी बेटों से कम नहीं, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" प्रेरणास्रोत कन्याभ्रूण हत्या, दहेजमुक्त भारत के महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता एंव प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम । 25 से 26 फ़रवरी 2024 राष्ट्र स्तरीय दो-दिवसीय महिला पुरुष गामा पहलवान इनामी कुश्ती कप।
27:--फ़रवरी 2024 को एक शाम आज़ादी-ए-हिन्द के मतवाले शहीदों, भारतमाता के सपूतों मादर-ए-वतन के लालों के नाम खिराज़-ए-अक़ीदत/श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम ।
28:--फ़रवरी 2024 को बाद नमाज-ए-इसा "मीलाद-ए-मुस्तफ़ा" कांफ्रेंस जिसमें हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीव, सभी भारतवासी भाइयों में आपसी सदभाव भाइचारे, मुल्क़ की एकता अखण्डता, अमन शान्ति, खुशहाली, तरक्की के लिए, और देश व दुनिया से आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, एंव देश की फजाओं में नफ़रतों का ज़हर घोलने वाले मुल्क़ में अमन के दुश्मनों के ख़ात्मे के लिए दुआ,प्रार्थना,अरदास कार्यक्रम।
Jan 15 2024, 15:42