/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *तहसीलदार को 16 जनवरी तक खुद मौके पर जाकर निस्तारण करने के दिए गए हैं आदेश* Gonda
*तहसीलदार को 16 जनवरी तक खुद मौके पर जाकर निस्तारण करने के दिए गए हैं आदेश*

गोण्डा। तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह समेत पांच अन्य अधिकारियों को जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और शिथिलता बरतना शुक्रवार को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के समक्ष जनता दर्शन में प्रकरण सामने आने पर इन सभी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं। तहसीलदार सदर से 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

साथ ही, 16 जनवरी तक प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिए गए हैं। अन्य के खिलाफ मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ किया है कि जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।

जनता दर्शन में सामने आई थी शिकायत

तहसील गोण्डा के खिरौरा मोहन (चिलबिला खत्तीपुर) निवासी पं. राम किशुन मिश्र ने बीते 18 अक्टूबर को जनता दर्शन में उपस्थित होकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा को सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिलाधिकारी ने एसडीएम और सीओ सदर को इस प्रकरण कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश किया।

समिति बनाने के बाद नहीं की कार्यवाही

इस पूरे प्रकरण में तहसीलदार, सदर द्वारा 25 नवम्बर 2023 को नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट देने को कहा।

10 जनवरी को शिकायतकर्ता पं. राम किशुन मिश्र ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर कोई कार्यवाही न होने की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसमें कई बार इस प्रकरण के संबंध में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार से सम्पर्क किया। बार-बार चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

जनशिकायत के निस्तारण में लापरवाही और शिथिलता के मद्देनजर तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार विरवा नेहा राजवंशी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रामानुज, लेखपाल अक्षय कुमार पाण्डेय और क्षेत्रीय लेखपाल नृपेन्द्र त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

तहसीलदार को यह आदेश दिए गए

जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह को स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर चकमार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराने और 16 जनवरी तक आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। तहसीलदार सदर से समस्या का निस्तारण सुनिश्चित न कर पाने के चलते तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

वहीं, नायब तहसीलदार विरवा नेहा राजवंशी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रामानुज, लेखपाल अक्षय कुमार पाण्डेय और क्षेत्रीय लेखपाल नृपेन्द्र त्रिपाठी की परिनिन्दा की गई है।

*थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा। जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-463/2023, धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र श्रीराय निवासी ग्राम रामपुर भेडियाही थाना कथइया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को थाना मनकापुर पुलिस के अथक प्रयास से आई0टी0आई0 तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक पुत्री को विपक्षी सोनू यादव ने शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-463/2023, धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

आज को थाना को0मनकापुर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त सोनू यादव को आई0टी0आई0 तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*भतीजे के जन्मदिन पर गांव मे प्रधान समाजसेवी ने कंबल वितरण किया*

नवाबगंज (गोंडा )।क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव प्रधान संतोष कुमार यादव ने हर साल की तरह इस बार भी ठंड के प्रकोप देखते हुए अपने पैतृक आवास पर बांटा छ सौ कंबल कराया भोज क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय

कडकडाती ठंड में गांव के लोगों व जरुरतमंदों को कंबल वितरण की आवश्यकता है ।

क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बीते करीब चौदह वर्ष से गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव 12 जनवरी को अपने भतीजे अमन के जन्मदिन पर गांव के जरुरतमंदों को कंबल वितरण व लोगों को भंडारा कराते हैं इसी कडी मे उन्होने गांव के करीब 6 सौ लोगों को कंबल वितरण किया तथा भंडारे का आयोजन किया बात चीत के दौरान संतोष ने बताया कि जन्मदिन तो एक बहाना मात्र है गांव के जरुरतमंदों को इस ठंड से बचाया जा सके तथा उनकी जिस प्रकार मदद हो सके।

इसके लिए प्रयास करना चाहिए यह काम बीते 13 सालो से हर साल कंबल वितरण किया जा रहा है। गांव के लोगों ने प्रधान के प्रयासो और सहयोग की प्रशंसा कर रहे हैं।इस मौके पर संत कुमार यादव रामचंद्र मौर्या देवप्रकाश जफरापुर प्रधान यदुनंदन यादव जेपी मौर्या व गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*कथा व्यास ने अच्छे कर्म को बताई सच्ची पूजा*

नवाबगंज (गोंडा) ।भगवान कपिल आश्रम महंगूपुर में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा व्यास ने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया।

कथा व्यास आचार्य अतुल महराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण अपनी मनमोहक छवि के चलते सबका मन मोह लेते हैं। श्रीकृष्ण पूरे गोकुल वासियो के लिए परम् प्रिय हो जाते हैं। बड़े बूढ़े बच्चे स्त्रियां सभी उनसे एक पल भी बिछड़ना नहीं चाहते।

कृष्ण का नटखट पना भी सबको अच्छा लगता है। माखन कि चोरी कर कृष्ण सभी गोपिकाओं को सताते हैं किन्तु कृष्ण प्रेम में उन्हें इसमें भी आनंद आता है। कथा व्यास ने कहा कि देवराज इंद्र के अभिमान को नष्ट करने के लिए कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत कि पूजा करवाई।

श्रीकृष्ण ने कहा कर्म को ही गुरु और ईश्वर की संज्ञा दी। उन्होंने संदेश दिया कि दूसरे कि पूजा से पूर्व मनुष्य को कर्म पर ध्यान देना चाहिए। अच्छा कर्म ही सच्ची पूजा है।कथा में शक्ति पांडेय, आनंद स्वरूप पांडेय, डाबी मिश्रा, लल्लू पंडित, अनुराग पांडेय, राजन पांडेय, डा रमेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

*13 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश*

गोण्डा । जनपद में अत्यधिक ठण्ड / शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा-1 से 08 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ निजी मान्यता प्राप्त /सीबीएसई /आईसीएससी बोर्ड सहित समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 13 जनवरी, 2024 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।

*लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक करें निस्तारित- जिलाधिकारी*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कर करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी विभागों के निर्देश दिए कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए।

प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। उन्होंने कहा कि एण्टी भूमिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार की बैठक की गई। बैठक में सभी तहसीलों के कोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा तहसीलवार सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने पांच साल से पुराने वाद धारा 34, धारा 24, नामांतरण, धारा 24 / 41 पैमाइश आदि सहित सभी वादों की गहन समीक्षा की।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें यदि किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि पत्थर नसब होने के बाद यदि किसी व्यक्ति के द्वारा पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया जाता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाय।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीएसटीईएओ अरुण कुमार सिंह, एआरटीओ बबिता वर्मा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया*

नवाबगंज (गोंडा) ।नगरपालिका के कस्बा कटी तिराहे निवासी युवा भाजपा नेता मंथन गुप्ता व उज्जवल साहू को मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है ।

मंथन व उज्जवल का सलाहकार समिति सदस्य बनने पर नगर के व्यापरियों समाजसेवियों आदि ने मंथन के आवास पर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने बताया कि नगर के रहने वाले मंथन व उज्जवल साहू दोनो कर्मठी उर्जावान कार्यकर्ता है।

व्यापारियों के बीच पार्टी को मजबूत बनाने मे और मदद मिलेगा ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। अग्रणी बधाई देने वालों मे मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,सूर्यलाल दुबे सपना सिंह रवि श्रीवास्तव राजेश गुप्ता भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव अनूप सिंह मयंक गुप्ता दीपू तिवारी उर्फ गुरुजी हरिओम पांडेय विनय पांडेय अभिषेक पांडेय बाबूलाल शास्त्री पंकज तिवारी महंथ तिवारी रामशंकर शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहेl

*साइबर सेल गोण्डा द्वारा साइबर फ्रॉड से पीड़ितों के 1,01,000 रुपए कराए वापस, पीड़ितों ने गोण्डा पुलिस को कहा धन्यवाद*

गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल द्वारा पीड़ितों से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रूपये) पीड़ितों के खातों में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक 1. आलोक कुमार निवासी परसिया आज्ञाराम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को एटीएम बदलकर रूपये 21700/- की निकासी हो जाने, 02. हरिगोविन्द यादव निवासी सिविल लाईन कोतवाली नगर गोण्डा के अगूठे का क्लोन बनाकर रूपये 10,000/- की निकासी हो जाने, 03. नीरज कुमार शर्मा ने फ्राड काल पर ओटीपी शेयर करने पर रूपये 9000/- की निकासी हो जाने, 04. रजा मोहम्मद निवासी कोतवाली नगर गोण्डा ने गलत खाते मे रुपये 5300/- की निकासी हो जाने व 05. सतीश गौड़ निवासी कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा गलत खाते मे रूपये 55,000/- रूपये की निकासी हो जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी।

जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते पीडिंतों के रू0 1,01,000/- की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने-अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।

*जिलाधिकारी ने रक्तदान एवं खेल में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर किया सम्मानित*

   

गोण्डा । बुधवार को राजेंद्र नाथ लाहिड़ी स्मारक इंटर कॉलेज डुमरियाडीह में स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ लल्लन सिंह एडवोकेट की दसवीं पुण्यतिथि पर अंतर महाविद्यालय नेट बाल प्रतियोगिता एवं लायंस क्लब दिलीप सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर स्वामी विवेकानंद पाली क्लीनिक हॉस्पिटल लखनऊ में कार्यरत प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पीयूष प्रताप सिंह के कुशल देखरेख में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के रहने वाले सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

इस मौके पर मुख्य अतिईथ के रूप में पधारे मगहर आश्रम के महंत विचार साहब ने मंच को संबोधित करते हुए छात्राओं एवं जनसमूह को दया और करुणा का संदेश दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि आप सभी लक्ष्य के प्रति समर्पण और अटूट लगन से बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। साथ ही मनकापुर राज घराने के कुंवर अतुल कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कॉलेज प्रबंधन के कार्यों की प्रशंसा की।

       

वहीं मनकापुर चीनी मिल के यूनिट हेड डॉक्टर नीरज बंसल एवं जी एम केन उमेश सिंह विशेन ने स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। 

      

 इस मौके पर सीएमओ गोंडा डॉक्टर रश्मि वर्मा, आरटीओ शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर एचडी यादव विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान (साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या), डॉक्टर ओंकारनाथ पाठक एवं डॉक्टर जितेंद्र सिंह एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्वं प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह सहित महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

     

  अंत में कार्यक्रम में पधारे समस्त गणमान्य अतिथियों का कैप्टन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मंच का संचालन डॉक्टर पवन कुमार नंदा एवं अनुराग सिंह के द्वारा किया गया।

*पापाचार मिटाने को हुआ कृष्ण अवतार - आचार्य अतुल महराज*

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के महंगूपुर गांव में चल रही भागवत कथा में ब्रहस्पतिवार को कथा व्यास ने कृष्ण जन्म सहित कई प्रसंगो का बखान किया।भगवान कपिल आश्रम में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में कथा व्यास आचार्य अतुल महाराज ने भक्त प्रहलाद की कथा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि निशाचर के घर जन्म लेकर भी प्रहलाद ने हरि भक्ति नहीं छोड़ी। और अपने निष्काम भक्ति के प्रभाव से ईश्वर की प्राप्ति की।

अजामिल का प्रसंग बतलाते हुए व्यास जी कहते हैं कि जीवन भर पापाचार करने वाले अजामिल ने अंत समय में यम दूतों द्वारा सताये जाने पर अपने छोटे पुत्र नारायण को पुकारा। नारायण आवाहन पर स्वयं भगवान हरि अजामिल की प्राण रक्षा को चले आये। ईश्वर का नाम स्मरण मात्र ही सभी प्रकार से कल्याण करने वाला है। वामन अवतार की कथा के साथ ही कथा व्यास ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई।

उन्होंने कहा कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उन्हें अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए।

व्यास ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। वे सदैव दुष्टों का संघार कर भक्त व धर्म की रक्षा करते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।

कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयाला लाल की गीत के साथ महिलाओं ने सोहर गीत गाकर उत्सव मनाया। कथा में बृजभूषण पांडेय, लल्लन पांडेय, क्षितिजचंद्र मिश्र, राहुल शुक्ल, देवेंद्र पांडेय, कृषनाथ पांडेय, अजय मिश्रा, अनुपम पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।