दुमका : कैसे होगा हवाई अड्डा का विस्तारीकरण! सड़क के लिए ग्रामीण आंदोलित, आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़िए..
दुमका : दुमका हवाई अड्डा के नवनिर्मित चारदीवारी के अंदर से गुजरने वाली एक सडक इन दिनों विभाग के साथ संवेदक के लिए सिरदर्द बन गया है।
चारदीवारी तो लगभग तैयार हो गया लेकिन इसके अंदर से गुजरी एक सड़क पर स्थानीय लोगों की आवाजाही बंद कराने और चारदीवारी को पूरा करने में विभाग के साथ संवेदक के पसीने छूट रहे है हालांकि हवाई अड्डा के नवनिर्मित चारदीवारी के बगल से करीब तीन करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से एक नयी सड़क के निर्माण से संबंधित योजना प्रक्रियाधीन है लेकिन स्थानीय लोग जब तक नयी सडक बन नहीं जाती तब तक नवनिर्मित चार दीवारी के अंदर से गुजरने वाली पुरानी सड़क पर ही आवागमन चालू रखने की मांग कर रहे है और अपनी मांग को लेकर विभाग और संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।
स्थानीय लोगों ने पुरानी सड़क पर दोनों तरफ से आवाजाही बंद करने और चार दीवारी को पूरा करने के लिए संवेदक द्वारा उठाये गए ईंट के दीवाल को गिरा दिया और हंगामा किया। बाद में स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
दरअसल दुमका हवाई अड्डा का विस्तारीकरण का काम चल रहा है। हवाई अड्डा के रनवे को बढ़ाया जा रहा है। करीब 2000 फ़िट रनवे का विस्तार होना है जबकि पूर्व का रनवे करीब 4000 फ़िट है। रनवे को बढ़ाने से पूर्व चारदीवारी की आवश्यकता थी। भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब 4 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बीते वर्ष हवाई अड्डे के चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। हवाई अड्डे का पुराना रनवे फिलहाल जहाँ समाप्त होता है वहाँ पूर्व के चारदीवारी से सटी एक सड़क है जो दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत के दो बस्ती को जोड़ने का काम करता है। ग्रामीणों के मुताबिक यह सड़क काफी पुरानी है और लंबे समय से इस सड़क पर ग्रामीण आवाजाही कर रहे है। अब हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर रनवे को बढ़ाये जाने की योजना बनी लेकिन उससे पूर्व चारों तरफ चारदीवारी से घेरने की योजना बनी जिसपर बीते वर्ष निर्माण कार्य भी शुरू हो गया लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही सड़क के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हो गया और यह विवाद अब धीरे धीरे आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।
गाँव की नीता देवी और अनीमा देवी ने कहा कि चार दीवारी को पूरा करने और पुरानी सड़क को बंद करने से पहले गांव वालों के लिए नयी सड़क की व्यवस्था की जाए ताकि दोनों बस्ती के लोगों को आने जाने में और खेतीबाड़ी करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े क्योंकि पुरानी सड़क काफी सुगम था और गाँववालो के लिए लाइफ लाइन की तरह था। कहा कि नवनिर्मित चार दीवारी के बगल से जो कच्चा रास्ता तैयार किया गया है वो काफी जोखिम और कीचड़ से भरा है। विष्णु मांझी ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन कई लोगों को अब तक पूरा मुआवजा भी नहीं मिला है।
सड़क के मुद्दे को लेकर ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक से गुहार लगा चुके है लेकिन अब तक कोई गंभीर पहल नहीं की गयी। कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा तब तक ग्रामीण चार दीवारी को पूरा नहीं करने देंगे। इधर संवेदक के प्रतिनिधि के मुताबिक चार दीवारी के एस्टीमेट में अलग से सड़क निर्माण की कोई योजना नहीं है। उन्होने मानवीय संवेदना के नाते अस्थायी कच्ची रास्ता का निर्माण कराया है। ग्रामीणों को चार दीवारी को तोडना नहीं चाहिए था बल्कि उन्हें अपनी बातें स्थानीय प्रशासन के सामने रखनी थी। वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विक्की रविश मुर्मू ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद ही चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। सड़क एवं अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व में भी स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से गुहार लगाया था जिसपर सरकार और विभाग गंभीर है। संवेदक को हर हाल में चार दीवारी का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jan 11 2024, 20:53