* स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के राजेश पाण्डेय अध्यक्ष, आनंद मौर्या महामंत्री चुने गए*
संत कबीर नगर/खलीलाबाद। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के चुनाव में दो पदों पर 563 लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग विक्रम चौधरी उपाध्यक्ष व अमित कुमार गिरी कोषाध्यक्ष पहले हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित संतकबीरनगर (एसएनबी)।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित पीके वार्ड में मतदान एवं मतगणना सम्पन्न हुई। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोहन गुप्ता एवं संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिला संयोजक तथा चुनाव प्रभारी दीन दयालवर्मा की देखरेख में देर शाम पर हुए मतगणना में 256 मत प्राप्त कर राजेश पाण्डेय अध्यक्ष तथा 391 मत प्राप्त करके आनंद मौर्या महामंत्री चुने गए।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर विक्रम चौधरी और कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार गिरी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इन सभी पदाधिकारियों को लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
चुनाव अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोहन गुप्ता तथा संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ
के जिला संयोजक तथा चुनाव प्रभारी दीन दयालवर्मा ने बताया कि संघ के कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव कराया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे।
सोमवार को मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार पाण्डेय बीपीएम सेमरियावां 256 प्राप्त करके विजयी घोषित किए गए। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप कुमार पाण्डेय सीएचओ खलीलाबाद को 167 मत प्राप्त कर द्वितीय और हरिओम सिंह स्टाफ नर्स संयुक्त जिला चिकित्सालय को 140 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि महामंत्री पद पर आनंद मौर्या बीपीएम बेलहर कला ने 391 मत प्राप्त विजयी घोषित किए गए। जबकि इनकी निकटत्तम प्रतिद्वंदी प्रतिभा राय स्टाफ नर्स संयुक्त जिला अस्पताल को 173 मत प्राप्त द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल 566 मत और महामंत्री पद पर कुल 567 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर विक्रम चौधरी और कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार गिरी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी रामअनुज कन्नौजिया , अधीक्षक राधेश्याम यादव, बीपीएम अभय कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्द्र तिवारी,आदि लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दिया !
Jan 11 2024, 16:23