सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल वैन से घायल टेम्पो चालक की हुई मौत
बेंगाबाद स्कूल बस के धक्के से घायल ऑटो सवार मनोज रजक (45 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के मेन गेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण गेट पर घंटों धरना पर बैठे रहे। वे मृतक के आश्रित को 15 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। कर्णपुरा पंचायत के मुखिया राजेन्द्र वर्मा, आजसू नेता अर्जुन बैठा, भाजपा संजीत सिंह पप्पू, सोनबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बेंगाबाद थाना पुलिस भी पहुंची। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को फोन कर सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद स्कूल के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। स्कूल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा, अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि और मृतक की पत्नी को स्कूल में नौकरी देने पर सहमति जताई। वहीं, घायल ऑटो चालक मोहम्मद अयूब के इलाज के लिए एक लाख रुपये सहायता देने की बात कही। समझौता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह बेंगाबाद-गिरीडीह मार्ग पर डोमापहाड़ी मोड़ के समीप सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की बस और ऑटो में टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में ऑटो चालक मो. अयूब और ऑटो पर सवार मनोज रजक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल मनोज रजक को रांची स्थित रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई. वहीं, घायल ऑटो चालक मो. अयूब का इलाज दुर्गापुर के अस्पताल में चल रहा है।
Jan 10 2024, 20:24