*लोगों को सारी योजनाओं का मिल सके लाभ इस पर काम कर रही सरकार : कीर्तिवर्धन सिंह*
मनकापुर(गोंडा)।प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बताये रास्ते पर चल कर पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति से लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी लोगों को सारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ऐसा प्रयास कर रहे हैं।
यह विचार बुधवार को ग्राम लमती में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ने मौजूद लोगों से कही। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा का उद्देश्य है सरकारी मशीनरी तंत्र गांव में एक साथ एक ही पटल पर डबल इंजन की सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित में सारी योजनाओं जैसे आष्युमान कार्ड,उज्जवला रसोई गैस,किसान सम्मान निधि,विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभ ले सके।
श्री सांसद ने कहा कि पूर्व की सरकार में गांव के लोगो को तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय की गणेश यात्रा करने के लिए मजबूर होते थे लेकिन मोदी-योगी के पहल पर वर्तमान में जिले व तहसील के सभी अधिकारी गण गांव-गांव में जाकर सरकार के सभी योजनाओ के बारे में एक ही पटल पर विस्तृत जानकारी देकर लाभ दे सके।इसी उद्देश्य से विकसित संकल्प यात्रा का मतलब है।इसके पूर्व सांसद,ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, भाजपा प्रदेश सदस्य बाबू लाल शास्त्री,कोट प्रबधक हरीश पान्डेय द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इसीक्रम में क्षेत्र के ग्राम पेरीपोखर में भी ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर वीडीओ विजयकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य चद्र मणि यादव,राजेन्द्र प्रसाद मनोज कुमार यादव,शेर सिह,रामनाथ आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाघ्यक्ष वैभव सिह ने किया।
Jan 10 2024, 18:26