/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *एडीजी जोन ने 22 जनवरी की तैयारियों का लिया जायजा* Gonda
*एडीजी जोन ने 22 जनवरी की तैयारियों का लिया जायजा*

नवाबगंज (गोंडा) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगामी 22 जनवरी अयोध्या आगमन की तैयारियों को लेकर एडीजी जोन गोरखपुर के एस प्रताप कुमार ने बुधवार को जिले के सरयूघाट चौकी अन्तर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आकर अपने मताहतो से तैयारियो को लेकर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए करीब एक घंटे मे दो बार वह अयोध्या और कटराशिवदयालगंज तिराहे के बीच उन्होंने विभिन्न स्थानों पर रुके और स्पष्ट निर्देश दिया।

मिली जानकारी अनुसार जनपद के बगल अयोध्या धाम मे अगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन तैयारियो को लेकर एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार अपने मताहतो साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आये इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह आदि मुस्तैद दिखे कुछ देर रुकने के बाद वह अयोध्या धाम की तरफ चले गए करीब आधे घंटे बाद वह पुन: हाइवे लोलपुर इस्माइलपुर से होकर कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आये।

इस दौरान उनके साथ बस्ती जनपद के डीआईजी एसपी गोंडा के डीआईजी एसपी सहित इन जनपदों के तमाम पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बात कर प्रधान मंत्री के आगमन को पुख्ता बेहतर से बेहतर काम करने का दिशानिर्देश जारी किया इस दौरान वह कटराशिवदयालगंज दुगार्गंज बैरियर अयोध्या से होकर नये हाइवे महेशपुर लोलपुर से होकर पुन: कटराशिवदयालगंज तिराहे का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

अयोध्या धाम मे उन्होने अयोध्या और गोंडा बस्ती के पुलिस महकमे के आला अधिकारियों साथ बैठक कर तैयारियों की प्रगति देखी।इस मौके पर डी आईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह एसपी गोंडा विनित जायसवाल सहित बस्ती अयोध्या जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे।

*लोगों को सारी योजनाओं का मिल सके लाभ इस पर काम कर रही सरकार : कीर्तिवर्धन सिंह*

मनकापुर(गोंडा)।प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बताये रास्ते पर चल कर पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति से लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी लोगों को सारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ऐसा प्रयास कर रहे हैं।

यह विचार बुधवार को ग्राम लमती में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ने मौजूद लोगों से कही। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा का उद्देश्य है सरकारी मशीनरी तंत्र गांव में एक साथ एक ही पटल पर डबल इंजन की सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित में सारी योजनाओं जैसे आष्युमान कार्ड,उज्जवला रसोई गैस,किसान सम्मान निधि,विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभ ले सके।

श्री सांसद ने कहा कि पूर्व की सरकार में गांव के लोगो को तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय की गणेश यात्रा करने के लिए मजबूर होते थे लेकिन मोदी-योगी के पहल पर वर्तमान में जिले व तहसील के सभी अधिकारी गण गांव-गांव में जाकर सरकार के सभी योजनाओ के बारे में एक ही पटल पर विस्तृत जानकारी देकर लाभ दे सके।इसी उद्देश्य से विकसित संकल्प यात्रा का मतलब है।इसके पूर्व सांसद,ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, भाजपा प्रदेश सदस्य बाबू लाल शास्त्री,कोट प्रबधक हरीश पान्डेय द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इसीक्रम में क्षेत्र के ग्राम पेरीपोखर में भी ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर वीडीओ विजयकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य चद्र मणि यादव,राजेन्द्र प्रसाद मनोज कुमार यादव,शेर सिह,रामनाथ आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाघ्यक्ष वैभव सिह ने किया।

*वजीरगंज रोजगार मेले में 91 युवाओं को मिला रोजगार*

गोण्डा । बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वजीरगंज ब्लाक में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मेले में यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, टीडीके इण्डिया प्रा0लि0, श्री कृष्णा प्रा0लि0, स्टार ग्रीन एग्रोवेट प्रा0लि0, अपटू स्किल्स, श्री दिव्या आयुर्वेदिक, हर्बल लाइफ केयर ग्रुप कम्पनियों द्वारा विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

इस मेले में विकासखण्ड के 410 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 268 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे श्रीकान्त सिंह, रिजवान, शिवपूजन चौहान, अनूप पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रीती कुमारी, कोमल यादव, पूर्णिमा चौहान, किरन चौहान सहित लगभग 91 युवाओं को रोजगार गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के ए0डी0ओ0 पंचायत मनोज गुप्ता, समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहै।

*वजीरगंज रोजगार मेले में 91 युवाओं को मिला रोजगार*

गोण्डा । बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वजीरगंज ब्लाक में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मेले में यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, टीडीके इण्डिया प्रा0लि0, श्री कृष्णा प्रा0लि0, स्टार ग्रीन एग्रोवेट प्रा0लि0, अपटू स्किल्स, श्री दिव्या आयुर्वेदिक, हर्बल लाइफ केयर ग्रुप कम्पनियों द्वारा विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

इस मेले में विकासखण्ड के 410 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 268 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे श्रीकान्त सिंह, रिजवान, शिवपूजन चौहान, अनूप पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रीती कुमारी, कोमल यादव, पूर्णिमा चौहान, किरन चौहान सहित लगभग 91 युवाओं को रोजगार गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के ए0डी0ओ0 पंचायत मनोज गुप्ता, समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहै।

*पसका मेला प्रारम्भ से पहले सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद के डीएम ने दिये निर्देश*

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत आगामी आयोजित होने वाले पसका मेला की तैयारियों के संबंध में मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित अन्य स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

निरीक्षण के दौरान वहां पर निर्माणाधीन शौचालय को पसका घाट पर स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं हेतु कपड़ा चेजिंग रुम बनाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही घाट के आस पास लाइटिंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पसका मेला प्रारम्भ से पहले सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद करने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां की मेला प्रारंभ होने से पहले मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित सभी स्थानों पर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। ताकि मेला के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तुलसीदास जी का रामायण भवन का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं सही कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पसका घाट पर कल्पवास कर रहे साधु-संतो से वार्ता कर वहां कि समस्याओं के बारे में जानकारी ली,और संबंधी अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन बाढ़खंड बीएन शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जेई सीडी-2, अभय प्रताप सिंह रमन जिला समन्वयक पंचायत विभाग, खंड विकास अधिकारी परसपुर जेएन राव, ग्राम प्रधान पसका, पसका मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण*

गोण्डा । आज अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डॉ. के एस प्रताप कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा 22.जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमन्त्री के जनपद अयोध्या में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा अयोध्या की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, प्रभारी यातायात, पीआरओ0 ए0डी0जी0 जोन गोरखपुर, पीआरओ डी0आई0जी0, पीआरओ पु0अ0 व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 6 माह के लिए किया गया था जिला बदर*

गोण्डा। ।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा 06 माह के लिए किये गये जिला बदर अभियुक्त छोटू पुत्र साहेब अली निवासी ग्राम सिंगारीपुरवा मौजा डुढाव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को जनपद के सिंगारीपुरवा से गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0- 09/24, धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया 

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

आज दिनांक 10.01.2024 को थाना मोतीगंज के उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जिला बदर अपराधी अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अभियुक्त छोटू पुत्र साहेब अली निवासी ग्राम सिंगारीपुरवा मौजा डुढाव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को ग्राम सिंगारीपुरवा से गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 के तहत दिनाकं 29.09.2023 से 06 माह के लिए जनपद सीमा से बाहर रहने हेतु जिला बदर किया गया था ।

 गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0- 09/24, धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

*डीएम नेहा शर्मा ने की पहल, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जाएगा सम्मानित*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में मतदाता जागरूकता ऑनलाइन क्विज कराने का फैसला लिया है। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 11 से 20 जनवरी के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा।

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) और फेसबुक अकाउंट पर प्रश्न जारी किए जाएंगे। इसमें, मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछ जाएंगे। कुल 10 सवाल जारी किए जाएंगे। प्रतिभागियों को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जवाब के साथ हैशटैग ( , , , ) का इस्तेमाल करना होगा। सर्वाधिक सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण भी कराना होगा। इसके लिए जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) और फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक गूगल फार्म जारी किया जाएगा। दिए गए लिंक (https://forms.gle/a6N2Ucx2XYcdp5Ee9) पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मान्य किया जाएगा।

*सभी 3 नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों में किया क्विक रेस्पोंस टीम का गठन*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद के नगरीय निकायों में स्वच्छता संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है।

यह 05 सदस्यीय क्यूआरटी सभी 10 नगरीय निकायों में गठित की गई है। यह टीमें स्वच्छता वॉरियर्स द्वारा चिन्हित जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों की स्वच्छता संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद के सरकारी दफ्तरों में स्वच्छ कार्य संस्कृति विकसित करने हेतु स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता के इस महाभियान से जनपद के युवाओं को जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार के ट्यूलिप (द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम) के अंतर्गत स्वच्छता वॉरियर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

बीते माह शुरू किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के 75 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि वर्तमान में इन छात्र-छात्राओं के द्वारा जनपद के विभिन्न निकायों के प्रत्येक वार्ड की गली-मोहल्लों का भ्रमण करने के साथ ही स्थानीय लोगों, व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान इनके द्वारा कई क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी मुद्दों को उठाया गया है। इन चिन्हित शिकायतों के निस्तारण के लिए (क्यूआरटी) का गठन किया गया है।

इनको किया गया है शामिल

नगर पालिका गोण्डा - अरविन्द चौधरी, नूर मोहम्मद, आलोक, सूरजभान, बलराम

नगर पंचायत तरबगंज - देवेन्द्र तिवारी, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, शिवपूजन, निन्दर

नगर पंचायत धानेपुर - राजमणि, करुणानिधि तिवारी, आदित्य, धर्मराज, खुशीराम

नगर पालिका करनैलगंज - आयुष पारिक, उमेश मिश्रा, अश्वनी मौर्य, ऋषभ जायसवाल, रितिक गुप्ता

नगर पंचायत बेलसर - असगर अली, आदर्श प्रताप, कृष्ण कुमार, रावेन्द्र कुमार, रामभूल

नगर पंचायत कटरा - राम करन, मगन, राजेश कुमार, सईद, वसी मो.

नगर पालिका परिषद नवाबगंज - अजय कुमार पाण्डेय, प्रेमशंकर सिंह, हरिशंकर तिवारी, कृपाशंकर सिंह, मनीष कुमार सोनी

नगर पंचायत मनकापुर- अनिल कुमार, नितिन कुमार, अशोक कुमार, शिवम कुमार, विवेक कुमार

नगर पंचायत परसपुर- रमेश यादव, अखिलेन्द्र, धर्मवीर, आशीष, सौरभ

नगर पंचायत खरगूपुर - लल्लू, केशव राम, शिवनाथ प्रथम, संजय द्वितीय, अभय कुमार

*हिंदी विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर*

गोंडा । हिंदी विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर है। भारतीय भाषाओं के साथ ही उन सबका नेतृत्व कर रही हिंदी भारतीय संस्कृति के अनूठेपन के साथ समूचे विश्व में फैलती जा रही है।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि भारत ने जिस तरह किसी देश पर आक्रमण नहीं किया, उसी तरह भारतीय भाषाएं अपनी असीम विशेषताओं से ही दिग्दिगंत तक विस्तृत होती रहीं। उन्होंने आक्रामक भाव कभी नहीं अपनाया; ये विचार विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग एलबीएस डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित 'हिंदी का वैश्विक परिदृश्य' विषयक विचार गोष्ठी में विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने व्यक्त किए।

उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदी की प्रकृति और संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि हिंदी विभाग देवीपाटन मंडल के साहित्यकारों के साथ हिंदी एवं हिंदीतर क्षेत्र के साहित्यकारों पर शोध कार्य भी करवा रहा है। जिसमें दक्षिण भारत की डॉ. चिट्टि अन्नपूर्णा, डॉ. एस. ए. मंजुनाथ सहित देशांतर नार्वे के सुरेश चंद्र शुक्ल, टोरंटो से प्रोफेसर रत्नाकर नारले, प्रो. पुष्पिता अवस्थी, धर्मपाल महेंद्र जैन, तेजेंद्र शर्मा सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साहित्यकार शामिल है।

महाविद्यालय के शोध केंद्र में आयोजित इस विचार सभा में हिंदी विभाग के प्रो. जयशंकर तिवारी ने कहा कि पिछले वर्षों में महामारी के दौरान हिंदी विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए गंगा कावेरी व्याख्यान के अंतर्गत 108 विद्वानों के व्याख्यान संपन्न हुए हैं, जिसमें देश के लगभग सभी मूर्धन्य विद्वानों ने महाविद्यालय के इस अनूठे कार्यक्रम में योगदान दिया। उन्होंने यह भी बताया कि लंदन से प्रसिद्ध कथाकार तेजेंद्र शर्मा, टोरंटो कनाडा से धर्मपाल महेंद्र जैन, उज़्बेकिस्तान से प्रोफेसर उल्फत मुहिबोवा, अमेरिका से डॉ. कविता वाचक्नवी, चीन से डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, सिंगापुर से डॉ. संध्या सिंह और विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस के सचिव रह चुके प्रोफेसर विनोद मिश्र ने भी व्याख्यानमाला में मूल्यवान व्याख्यान दिया है।

पत्रकार आर.जे. शुक्ला ने हिंदी पत्रकारिता के द्वारा हिंदी के प्रसार को रेखांकित किया उन्होंने कहा कि मुद्रण और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता ने हिंदी को न केवल आसेतु हिमालय फैलाया है बल्कि देश की सीमाओं का संतरण कर देशांतर में भी उसका विजय ध्वज लहराया है।

हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर अच्युत शुक्ला ने साहित्य और सिनेमा के द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार को विस्तार से प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि हिंदी सिनेमा ने हिंदी को अंतरराष्ट्रीय बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाया है; इसके साथ ही अन्य वाणिज्यिक कर्म से भी हिंदी फलती-फूलती रही है।

एमए उत्तरार्द्ध हिंदी के विद्यार्थी पुष्कर बाबू ने कहा कि हिंदी दूब की तरह पूरी विनम्रता और हरीतिमा के साथ वसुधा-व्यापिनी हो रही है उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं विशेष रूप से हिंदी की है।