लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल द्वारा अनाथ और असहाय बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए लगाया गया शिविर, 100 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच
कटिहार : लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल ने यह साबित कर दिया की मानव सेवा से बढ़ कर और कोई सेवा नही है। इसी में कटिहार के मनिया में बीरेंद्र नामक एक व्यक्ति के द्वारा मानव सेवा संस्थान के तहत फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बसर करने वाले छोटे छोटे बच्चे जिनका इस दुनिया में हमारे और आपके सिवा कोई नही है वैसे बच्चो को लाकर उनका लालन पालन कर रहे बल्कि उस सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे रहे है।
इन्ही सभी बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण संस्था के लायन डॉक्टर आशुतोष झा, लायन डॉक्टर प्रवीण चंद्रा, लायन डॉक्टर शशि किरण तथा संस्था के अध्यक्ष लायन डॉक्टर रमन कुमार के द्वारा किया गया।
संस्था के लायन इमरोज हसन तथा अमित राज ऊर्फ राजा ने बताया कि कुल 110 बच्चो का स्वास्थ परिक्षण किया गया। जिसमे से अधिकतर बच्चे चर्मरोग से पीड़ित है। उन्हें उचित परामर्श के साथ साथ औषधि भी दी गई। उन सभी बच्चों को स्वच्छता के बारे समझाया गया।
संस्था के लायन अमित वर्मा ने बताया कि बीरेंद्र जी के द्वारा चलाया जा रहा यह संस्था काबिले तारीफ है। आज के इस दौर में ऐसे लोग मिलना भी कठिन है।
लायंस संस्था के द्वारा यह आश्वस्त किया गया की उन सभी बच्चो को कोई भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर वह मदद को हमेशा आगे रहेंगे।
कटिहार से श्याम
Jan 09 2024, 10:21