*भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से लिया गया संकल्प*
आनंद चतुवेर्दी
कन्नौज जिले के सौरिख नगर पंचायत में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से संकल्प लिया।
सौरिख नगर पंचायत कार्यालय के सामने सब्जी मंडी परिसर में भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रूप में सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिर्वा विधानसभा के विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा 2024 के चुनाव में देश की बागडोर पुन: नरेंद्र मोदी जी के हाथों में होगी कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ से आग्रह किया गया की 2024 में भाजपा को वोट दें।
कार्यक्रम को कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने संबोधित करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनको समाज के गरीब वर्ग तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रह सके इसलिए इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं को निस्तारण करने के लिए काउंटर लगाए गए हैं ।
जिस पर अधिकारी कर्मचारी बैठे हुए हैं आप अपनी समस्याओं को ले जाकर नोट कर दे जिससे एक सप्ताह के अंदर आपकी समस्या का निराकरण किया जा सके। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने बताया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ समाज के गरीब किसान विकलांग असहाय लोगो तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अधिशासी अधिकारी उमेश सिंह, जिला आदेश दुबे, राजन सैनी, राघव दुबे, महिला जिला अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी,, मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल, विजय राजपूत, अरुण प्रताप सिंह, अखिलेश राजपूत,विवेक चतुवेर्दी,दीपू त्रिपाठी,रामू गुप्ता,दीपू गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्टाल लगाकर लोगों की सुनी गई समस्याये
कार्यक्रम के दौरान आये हुए लोगों ने बृद्धा वस्था पेंशन,उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, आवास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया वही मौजूद अधिकारियों ने आयी समस्याओ को एक सप्ताह में निस्तारण करने की बात कही।
Jan 09 2024, 08:32