*सांसद के जन्मदिन पर मेधावियों को मिला सम्मान, हर्षित नजर आये छात्रों के चेहरे*
नवाबगंज (गोंडा)। मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनें जन्मदिन के अवसर पर नौ जनपदों के छात्र छात्राओं में कुल पचास लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया, जिससे सभी नौ जनपदों में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को मोटरसाइकिल व स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।
जैसा कि मालूम है कि बीते 22 वर्षो से यह परीक्षा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित कर प्रतिभाओ का सम्मान कर उनका मनोबल बढाया जा रहा है।इस दौरान मंडल के छात्र छात्राओं में उत्साह भी बढ़ा है।इस बार बहराइच के जूनियर बच्चों ने सर्वाधिक 92 अंक हासिल कर पहले स्थान पर,मिडल में गोंडा ने 89 अंक हासिल कर पहले स्थान पर तथा सीनियर में बहराइच ने 72 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया।तीन वर्गों में हुई इस परीक्षा में जिलास्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले 16 छात्र छात्राओं को मोटरसाइकिल तथा स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल नगद पुरस्कार दिया गया।इसके अलांंवा करीब चार सौ छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन इस बार मंडल के सभी जिलों व तहसील परआयोजित किया गया। जिसमें करीब 68हजार परीक्षार्थियों नें प्रतिभाग किया।जिसमें जिला, तहसील तथा विकास खंड पर आयोजित परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को सांसद के द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया। जिले पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मोटरसाइकिल द्वितीय स्थान पानें वाले छात्रों को 21 हजार रुपए, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ग्यारह हजार रुपए दिया गया। तहसील स्तर पर पहले स्थान पाने वाले छात्रों को ग्यारह, दूसरे स्थान पर नौ हजार रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को सात हजार रुपए दिया गया।तथा तीनों वर्गों में सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
जिला मेरिट सीनियर, जूनियर तथा मिडिल वर्ग में आयोजित परीक्षा में पहला स्थान पानें वाले गोंडा के अंशिका श्रेष्ठ सिंह, शनि कश्यप, शुभांग सिंह, विकास मौर्या,बहराइच के मोहम्मद मिसाल मेंहदी,अंबुज शर्मा, उत्कर्ष तिवारी, शैल्जा मिश्रा, श्रावस्ती के रवीश शुक्ला, विशाल कुमार, आभास पांडेय, पियूष गुप्ता, बलरामपुर के सुल्तान अहमद खान, आदित्य प्रताप मौर्या, प्रज्ञानमनि मिश्रा को मोटरसाइकिल तथा करीब चालीस छात्र छात्राओं को दूसरे व तीसरे स्थान रहने वालों को नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर सांसद नें कहा यह छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है मेधावियो को आगे बढ़ाने मे हर समय हर संभव मदद किया जाएगा ।इस मौके पर जनपद के विधायक बावन सिंह, विधायक अजय कुमार सिंह,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,करन भूषण सिंह, बलरामपुर विधायक पल्टूराम,विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह सुदीप भूषण सिंह कुश्ती कोच प्रेमचंद यादव श्याम बुडकी सहित नंदिनी नगर महाविद्यालय के तमाम कार्यकर्ता व तमाम लोग भी मौजूद रहे।
सांसद जन्मदिन पर लोगों ने जगह जगह किया भव्य स्वागत
कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के जन्मदिन पर जनपद के सभी विधायकों व नौ जनपद के करीब हजारो लोगों ने उनके आवास व नंदिनी मंदिर, महाविद्यालय पर पहुंच कर जन्मदिन की बधाई देते नजर आये।
जैसा कि मालूम है कि कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह का जन्मदिन हर साल की तरह इस बार भी दिव्य और भव्य तरीके से लोगों ने मनाया वैसे आमतौर पर सांसद के जन्मदिन को करीब 15 दिनो से लोगों द्वारा उनके आवास. आफिस सहित विभिन्न स्थानों पर केक काटकर व सोशल मीडिया माध्यम से बधाईयाँ दे रहे हैं पर इस बार के जन्मदिन पर सांसद ने नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण मे गौमाता नंदिनी का एक भव्य व विशाल एतिहासिक मंदिर का उद्घाटन कर जनता के लिए सौपा इस मौके पर अयोध्या के संत और महंतो की टोली सुबह से ही मंदिर मे हवन पूजन सहित अन्य आवश्यक पूजा पाठ मे जुटी रही।
वही सोमवार सुबह सांसद के पैतृक आवास पर तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनराय पांडेय अशोकपुर गांव प्रधान पवन सिंह सहित तमाम लोग भोर मे पहुंचकर सांसद को जन्मदिन की बधाई दी करीब चार घंटे के इस बधाई के बाद सांसद अपने आवास से निकल कर नंदिनी नगर महाविद्यालय के तरफ काफिले के साथ निकले जहा रास्ते मे रघुनाथपुर महंगूपुर तरबगंज रोड पर जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने हजारो लोगों साथ नगर की सीमा पर 51 किलो के माला पहनाकर सांसद का जोरदार स्वागत किया वही नगर के विभिन्न स्थानों पर पर नगर व्यापारी सूरज लाल गुप्ता सभासद विनोद कुमार उर्फ पंडित सोनी राजेश गुप्ता सहित हजारो लोगों ने जोरदार स्वागत किया ब्लाक सामने प्रधान परसापुर कुलदीप सिंह नवाबगंज गिर्द प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने अपने अपने सैकड़ों लोगों साथ स्वागत किया सांसद आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने सहयोगियों जनार्दन प्रसाद तिवारी सूर्य लाल दुबे विधायक प्रतिनिधि मनकापुर वेदप्रकाश दुबे सहित तमाम लोगो साथ माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस स्वागत बाद नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में गौमाता नंदिनी की दिव्य मंदिर का उद्घाटन सांसद ने किया तत्पश्चात महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मिलित होकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मेधावियो को बाइक व अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा बीएल सिंह डा देवानंद तिवारी डा सुनील तिवारी डा शत्रुध्न सिंह अमरेंद्र सिंह डा अजय मिश्रा डा गौरव श्रीवास्तव जीतेन्द्र झा सुल्तान सिंह सतीश सिंह सोनू सिंह रंजीत सिंह छोटकउ सिंह मोनल सिंह प्रधान सतीया संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान आनंद पांडेय चिंतामणी तिवारी जितेंद्र तिवारी राजाराम यादव रंजीत कुमार विनोद सिंह इलियास जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय दुर्गा सिंह नवी अहमद शहबाज इंद्रभूषण पाठक दुर्गेश पांडेय अखिलेश त्रिपाठी संतोष कुमार उर्फ कक्के पांडेय के के यादव मनीष पाठक चौखडिया, अखंड सिंह रिशू श्रीवास्तव रिशू सिंह लालजी सिंह सत्येंद्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय अंकित सिंह बाबूलाल शास्त्री अभिषेक पांडेय राहुल तिवारी कुलदीप पांडेय संजय श्रीवास्तव श्रीमणि श्रीवास्तव सहित हजारो लोग मौजूद रहे।
Jan 09 2024, 08:10