मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ने आए गया के डीआईयू पुलिस टीम पर हमला, अपराधी को पुलिस से छुड़ाया
जहानाबाद : मोस्ट वा॑टेट 50 हजार रुपए का ईनामी अपराधी को गया जिला से आई डी आई यू पुलिस टीम जिले के फिदा हुसैन रोड मे आई कि अचानक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
![]()
पुलिस टीम सादे लिबास में पहुंच अपराधी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार तो करने में सक्षम हो गई,पर॑तु वहां उपस्थित लोगों द्वारा हो ह॑गामा करने तथा पुलिस बल के साथ झड़प होने के उपरांत अपराधी भागने में सफल हो गया।
वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना अन्तर्गत फिदा हुसैन रोड स्थित रियलमी मोबाइल स्टोर के पास कुछ लोगों एवं स्थानीय जनता के बीच झड़प की सूचना प्राप्त हुई।
इस मामले में जाँचोपरांत यह तथ्य सामने आया है कि गया पुलिस की डी०आई०यू० इकाई द्वारा सादे लिवास में गया के एक वांछित अपराधी को पकड़ने हेतु फिदा हुसैन रोड स्थित रियलमी मोवाइल स्टोर के पास आयोजित एक निजी कार्यक्रम में चले गये।
उक्त टीम द्वारा स्थानीय थाना का सहयोग न लेने के कारण एवं सादे लिवास में होने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसके फलस्वरूप सादे लिवास में आये गया पुलिस के डी०आई०यू० टीम एवं स्थानीय जनता के बीच झड़प हो गया।
झड़प की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना द्वारा घटनास्थल पर तुरंत पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। एक आदमी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार








Jan 08 2024, 15:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k