*थाना परसपुर व स्वाट व सर्विलास की संयुक्त टीम द्वारा गोवंशों की तस्करी करने वाले 6 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
![]()
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 05/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 से सम्बन्धित गोवंशों की तस्करी करने वाले 06 वांछित अभियुक्तों 01. बलबीर, 02. राम सिंह, 03. कल्लू, 04. श्रवण, 05. बृजभान, अभियुक्ता 06. शान्ति को भटियारन पुरवा बंधे के पास थाना परसपुर से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05.01.2024 को थाना परसपुर के उ0नि0 बृजेश गुप्ता मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहुवन मदार माझा में भठियारन पुरवा के पास बंधा के बगल में कुक्ष लोग गोवंशों को पकड़ कर कन्टेनर में लाद रहे है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया था तो 04 अदद गोवंश, 03 अदद बाहन 01. UP23T9471 कन्टेनर, 02. RJ08SV1397 मोटरसाइकिल, 03. RJ08AS9459 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
अंधेरे का लाभ उठाकर सभी अभियुक्तगण फरार हो गये थे। बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0- 005/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था । दिनांक 06.01.2024 को गोवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त केश्या पुत्र हजारी निवासी रानीपुरा माता जी का झोपड़ा थाना डवलाना जिला बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तथा गिरोह के अन्य फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना परसपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीमें लगाई गयी थी आज दिनाकं 07.01.2024 को थाना परसपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तगण 01. बलवीर, 02. राम सिंह, 03. कल्लू, 04. श्रवण, 05. बृजभान, अभियुक्ता 06. शान्ति को भटियारन पुरवा बंधा थाना परसपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।












Jan 07 2024, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k