*दिव्यांग ने न्याय के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगाई गुहार*
मनकापुर(गोंडा) । प्रदेश की योगी सरकार अपराध पर अंकुश लगा कर अपराध करने वालों को सीधे सलाखों को पीछे पहुंचाती है।वहीं कुछ अपराधी बेखाैफ हो कर दिव्यांग का नव निर्मित मकान पर कब्जा करके स्थानीय प्रशासन को चुनौती दे रहे है।दिव्यांग ने न्याय के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगायी है।
![]()
मनकापुर क्षेत्र के ग्राम मछलीगांव नानकार के मजरा राजापुरवा के रहने वाले सुनील कुमार सिह सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बीते वर्ष 2018में विद्युत स्पर्शघात से एक पैर पूरी तरह से झुलस गया था और संक्रमण के चलते पैर का इलाज कराने के लिए बाहर चला गया।जहां डाक्टरो ने पैर को काट कर कृत्रिम पैर लगा दिया।जिससे पीडित दिव्यांग हो गया।
इलाज करा कर जब वापस गांव आया तो गांव के ही सोनू कश्यप,मनोज,अनिल व सुनील उपरोक्त लोगो द्वारा नव निर्मित मकान पर दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया और पीडित ने जब कब्जा छोडने को कहा तो एक राय होकर गाली-गुप्ता देते हुए दौडा लिया।जिससे कृत्रिम पैर उखड़ गया।उपरोक्त लोगो द्वारा मारते-पीटते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है।कोई पीड़ित आता है तो उसे न्पाय अवश्य मिलेगा ।
Jan 07 2024, 18:09