*भाजपा सरकार बिना भेदभाव के विकास को लेकर संकल्पित - डॉ मिथिलेश त्रिपाठी*
अंबेडकर नगर।प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से हो रहे आधुनिकीकरण के साथ साथ शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं।आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है।
इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वादे के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा।इसी कड़ी मेंजलालपुर नगर के बाबा बरूआ दास महिला पीजी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्टफोन वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा अयोध्या जिला प्रभारी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के साथ साथ शिक्षकों ने सैकड़ों छात्र छात्राओं में टेबलेट वितरित किए।
लोगो को संबोधित करते हुए अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया गया है।
इस योजना के माध्यम से छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में,बिना किसी भेदभाव के मुहैया कराए जा रहे है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास और सबके विकास के लिए कृत संकल्पित है और लगातार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है।
इस अवसर पर दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य ,मीडिया प्रभारी विकास निषाद ,सोनू गौड,अनुज सोनकर ,अजीत निषाद,दिलीप यादव,विपिन पांडे,विक्की गौतम, निपेंद्र कुशवाहा,मनीष जायसवाल, गोलू जायसवाल तथा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Jan 05 2024, 13:15