*धन उगाही में माहिर सिपाही व दरोगा को थाना प्रभारी नहीं कर रही कार्य मुक्त*
मनोज त्रिवेदी
जगतपुर,रायबरेली।क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कहीं चोरी कहीं लूटपाट कहीं मारपीट वह महिला अपराध की बाढ़ सी आ गई है। पुलिसकर्मी अपराध को रोकने के बजाय धनउगाही में लगे हुए हैं। यहां तक की महिला अपराधों में पुलिस जबरन सुलह समझौता करा कर मोटी रकम वसूल लेती है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के टिकरिया में 14 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता सुभाष सिंह सहित चार घरों में नगदी समेत सोने चांदी का जेवरात पार कर दिया था। तथा उसके बाद 2 दिसंबर को भीख गांव में व रोशन पाल के यहां अज्ञात चोरों ने सोने चांदी का जेवरात व नगदी पार कर दिया था ।
तथा जून माह में सुल्तानपुर जनौली में सिपाही के घर करोड़ों रुपए की चोरी हुई थी। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में थाना क्षेत्र में बाइक चोरी साइकिल चोरी डीजल इंजन चोरी बैटरी चोरी जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं। पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस अवैध खनन हरे पेड़ों की कटाई तथा थानों में सुलह समझौता पर मोटी रकम वसूल रही है।
जिसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर स्थानांतरित हुए दरोगा व सिपाहियों को कार्य मुक्त करने के लिए शिकायत की थी ।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से जगतपुर थाना अध्यक्ष बबिता पटेल को निर्देशित किया था। स्थानांतरित हुए दरोगा व सिपाहियों को कार्य मुक्त किया जाए एवं अपराध के रोकथाम के लिए शक्त निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बावजूद भी दरोगा व सिपाही थानेदार के खासमखास बने हैं।
पुलिस अधीक्षक को झूठा आश्वासन देकर थाना प्रभारी गुमराह कर रही है। वही क्षेत्र की जनता सिपाही दरोगाओं की वसूली से अजिज हो गई है। वहीं तक की दरोगा ने तो जमीनी विवाद में भी दखल देना शुरू कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व पुलिस ने एक जमीनी मामले में मामले को निपटने के लिए₹50000 लिए तथा महिला संबंधी दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाओं को चालिस से पचास हजार लेकर मामले को रफा दफा कर देती है। पुलिस की इस कार्य प्रणाली को लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी तथा चर्चा का विषय बना जगतपुर के थाने के सिपाही व दरोगा।
जगतपुर के स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया है। कि दारोगा व सिपाहियों द्वारा लगातार क्षेत्रीय जनता को परेशान किया जा रहा है। और उनसे मोटी रकम वसूली की जाती है। जिसको लेकर स्थानांतरित दरोगा अगर शीघ्र कार्य मुक्त नहीं हुई तो इसके लिए एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा।
थानेदार बबिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया है। कि जिसको जो खबर लिखना है। लिखे हम अपनी मर्जी से कार्य मुक्त करेंगे कोई कुछ नहीं कर सकता किसी का आदेश मेरे लिए मायने नहीं रखता।
Jan 04 2024, 20:07