*ग्राम पंचायत गुनौरा में प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा व तहसीलदार मनकापुर ने कमजोर वर्ग व निराश्रित महिलाओ को कम्बल का वितरण किया गया*
मनकापुर(गोंडा) । गुरुवार को ठंड और शीतलहर को देखते हुए ग्राम पंचायत गुनौरा में प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा व तहसीलदार मनकापुर ने कमजोर वर्ग व निराश्रित महिलाओ को कम्बल का वितरण किया गया।
इलाके मे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए तहसीलदार मनकापुर अखिलेश कुमार ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुनौरा के राजस्व गांव नरेन्द्रपुर में प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा की मौजूदगी में ठंड से बचाव के लिए कमजोर वर्ग व निराश्रित महिलाओ को कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल पाने वाले सुखराजी ,पार्वती,शकुंतला,जाहिदा,दुलारी, सुघरा,जनका देवी,माधवराव, कलावती,मीरादेवी,नूरजहां,बुधराम,रामटहल आदि लोगो ने तहसीलदार व प्रधान को धन्यवाद दिया।
तहसीलदार अखिलेश कुमार ने कम्बल वितरण के उपरांत कहा किउन्होंने कहा कि अत्याधिक ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिष्गत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण कराया जा रहा है। इस मौके पर लेखपाल प्रेमशंकर आर्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
Jan 04 2024, 20:00