गिरिडीह में डीटीओ ने ई रिक्शा और बाइक चालकों के खिलाफ की कार्रवाई, सौ से अधिक जब्त, लगा जुर्माना
गिरिडीह
ई रिक्शा चालक के खिलाफ गुरुवार को डीटीओ, एमवीआई और ट्रैफिक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इस दौरान मुफ्फसिल थाना में डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एमवीआई रंजीत मरांडी और ट्रैफिक थाना प्रभारी ने थाना के बाहर से गुजरते हुए कई बाइक और ई रिक्शा को जब्त किया, करीब सौ से अधिक बाइक चालक और ई रिक्शा चालक के खिलाफ कारवाई की गई.
बाइक चालकों के खिलाफ बगैर हेलमेट बाइक चलाने को लेकर कार्रवाई की गई और उन्हें जब्त किया गया तो अधिकांश ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कम उम्र होने के आधार पर कार्रवाई की गई. इस मौके पर डीटीओ और एमबीआई ने बाइक और ई रिक्शा जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला, हालाकि कुछ पैरवी में भी जुटे थे लेकिन डीटीओ ने पैरवी के आधार पर उन्हें मुक्त करने से इंकार कर दिया. लिहाजा, उन्हें जुर्माना देना पड़ा.
Jan 04 2024, 19:53