कटिहार के मनिहारी कालिगंज में राजद द्वारा 7 जनवरी को जनसंवाद कार्यक्रम का किया जाय़ेगा आयोजन, राज्यसभा सांसद डॉ. करीम लोगों को करेंगे संबोधित
कटिहार - जिले के मनिहारी कालिगंज में राजद सांसद डॉ करीम द्वारा सात तारिक को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में दस हजार लोग शामिल होंगे।कार्यक्रम में लोगों को शामिल करने के लिए मनिहारी अमदाबाद प्राणपुर एवं मनसाही प्रखंड के गांव गांव में राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल एवं राजद अनुसूचित जनजाति के वरिष्ठ राजद नेता चम्पय किस्कू के संयुक्त नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है,इसके लिए ग्राम सभा आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में गोपालपुर एवं राज विराट गांव में आज ग्राम सभा आयोजित किया गया सैकड़ों लोग शामिल थें। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने बताया कि मोदी सरकार मनुस्मृति को लोकतंत्र के रास्ते लाना चाहती है। मीडिया सोशल मीडिया में संविधान के खिलाफ़ भाजपा आरएसएस के लोग खुलकर बोलने लगे हैं।
श्री कुणाल ने कहा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा का सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस जांचोपरांत पकड़े गए तीनों अपराधी भाजपा आईटी सेल के सीनियर पदाधिकारी यथा कुणाल पाण्डे सक्षम पटेल एवं आनन्द चौहान के रुप में है। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग देश की बहू-बेटियों पर गंदी निगाहें रखते हैं।
इस अवसर पर राजद जिला प्रधान महासचिव ने बताया कि पंचायत स्तर पर जनसंवाद को लेकर टीम बनाया गया है। क्षेत्र में होडिंग पोस्टर हैंडवील बांटा जा रहा है।
बैठक मे सोमेन मरांडी ज़ाकिर अली मनोज दास बिनोद यादव रूस्तम आलम बड़का मुर्मू अताऊल हक गोपाल सिंह सहित दो सौ लोग शामिल थें।
कटिहार से श्याम
Jan 04 2024, 19:38