/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजा गया बधाई संदेश* Ayodhya
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजा गया बधाई संदेश*

*

अयोध्या।प्रधानमंत्री ने अयोध्या की मीरा को भेजा नव वर्ष का तोहफा और नव वर्ष की बधाई संदेश के साथ गिफ्ट पाकर परिवार उत्साहित हुआ । जिला प्रशासन का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मीरा के घर और प्रधानमंत्री की तरफ से भेजे गए पत्र और उपहार को मीरा को समर्पित किया ।

उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा से अयोध्या दौरे के दरमियान प्रधानमंत्री ने मुलाकात करते हुए घर पर चाय पिया था । प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वी लाभार्थी से अयोध्या दौरे के दरमियान मुलाकात की थी ।

*कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद निर्मल खत्री का अयोध्या में मनाया गया जन्मदिन*

अयोध्या।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री के 73वें जन्म दिवस पर कांग्रेस जनों तथा शुभ चिंतकों ने उनके आवास पहुंचकर बुके भेंट कर तथा माल्यार्पण कर व केक काटकर उन्हें बधाई दी ।

इस अवसर पर लोगों ने उनके विकास कार्यों को याद कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की तथा श्री खत्री के जन्मदिन पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया

पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री के जन्मदिन पर बधाई देने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पीसीसी सदस्य चेत नारायण सिंह, उग्रसेन मिश्रा , जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम,महेश वर्मा, अनूप मिश्रा।

शीतला पाठक,फ्लावर नकवी, बसंत मिश्रा ,अशोक कुमार सिंह, राम अवध पासी, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राम अनुज तिवारी ,आलोक तिवारी, खत्री सभा के संजय महिंद्रा ,बसपा नेता सुनील पाठक, युवा नेता अब्दुल्ला शेर खान, सुरेंद्र सिंह सैनिक, अनिल तिवारी आशीष यादव ।

मोहम्मद अहमद, राजकुमार पांडे, ओम प्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी ,राहुल तिवारी, शैलेंद्र पांडे, शैलेश शुक्ला ,दीप कृष्ण वर्मा, मंसाराम यादव, मोहम्मद दानिश ,कविंद्र साहनी, शिवपूजन पांडे, संतोष तिवारी, तेजबली पांडे, भगवान बहादुर शुक्ला, चंचल सोनकर अवधेश तिवारी, मुगिश अहमद, करण त्रिपाठी ,बृजेश रावत , विजय पांडे , जनार्दन मिश्रा,भीम शुक्ला,भोला भारती, सविता यादव ,रिशू यादव, अनूप मिश्रा, विकास मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग रहे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार और अधिवक्ता संघ फैज़ाबाद जिलाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने किया शुभारंभ*

अयोध्या।प्रदेश सरकार ने जनपद के अधिवक्ताओं और वादकारियों को दी सौगात दिया है । इसी कड़ी में कचहरी के पीछे बने मल्टीलेवल पार्किंग का हुआ उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार व बार अध्यक्ष पारस नाथ पांडे ने फीता काट कर उद्घाटन किया । बताया जाता है कि 37 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बनी है मल्टीलेवल पार्किंग ।

कचहरी के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, मल्टीलेवल पार्किंग में अब अधिवक्ता व वादकारी करेंगे अपने वाहन को पार्क । लक्ष्मण कुंज स्मार्ट व्हीकल मल्टी स्टोरी पार्किंग को जनता को किया गया समर्पित । स्मार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई है मल्टीलेवल पार्किंग ।

मल्टीलेवल पार्क में वाहनों को पार्क करने का किराया निर्धारित कर दिया गया है । दो पहिया वाहनों का चार घंटा के लिए 20 रुपए, 8 घंटा के लिए 30 रुपए, 23 घंटा के लिए 50 रुपए या फिर 800 रुपए महीना । चार पहिया वाहनों के लिए चार घंटे का 40 रुपए, 8 घंटे का 60 रुपए, 23 घंटा के 100 रुपए या फिर 1500 रुपए महीना । दो पहिया वाहन दुकानदार फूड कोर्ट रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 500 रुपए महीना ।

फोर व्हीलर दुकानदार फूड कोर्ट रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 800 रुपए महीना । दो पहिया वाहन निगम स्टाफ व पार्षद के लिए 10 रुपए 23 घंटे के लिए । चार पहिया वाहन निगम स्टाफ व पार्षद के लिए 25 रुपए 23 घंटे के लिए । दो पहिया वाहन कलेक्ट्रेट स्टाफ वकील स्टाफ स्पेशल के लिए 100 रूपए महीना । चार पहिया वाहन के लिए कलेक्ट्रेट स्टाफ वकील स्टाफ स्पेशल के लिए 250 रुपए महीना।

*अयोध्या राम पथ निर्माण कार्य का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने धर्मपथ पर चल रहे विभिन्न सौन्दर्यीकरण/चौड़ीकरण एवं पथ के दोनों किनारों पर निर्माण किये जा रहे भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों के सम्बंधित म्यूरल भित्तियों तथा सरयू आरती स्थल/नया घाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धर्मपथ पर म्यूरल का निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था को समस्त म्यूरल के कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तीव्र गति से कार्य करते हुये आपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य सम्बंधित अधिकारियों को समस्त कार्यो को आगणन के विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा राम की पैड़ी, तथा सरयू नदी पर नयाघाट से लक्ष्मणघाट के मध्य चल रहे पर्यटकीय सुविधायें एवं सौन्दर्यीकरण यथा-विद्युतीकरण, आरती स्थल, छतरी, वीआइपी पवेलियन, इंटरपटेरियन वाल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 निर्माण इकाई अयोध्या के प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्यो को तीव्र गति से करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या से बंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू*

अयोध्या ।वंदे भारत ट्रेन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 3:45 पर रवाना हुई । बताया जाता है कि यह ट्रेन सुल्तानपुर वाया लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनल जायेगी । छः जनवरी तक वाया सुल्तानपुर जाएगी, 7 जनवरी से 15 जनवरी तक ट्रेन निरस्त रहेगी ।

बताया जाता है कि बाराबंकी में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते ट्रेन निरस्त रहेगी और 16 जनवरी से पुनः अपने निर्धारित समय से अयोध्या कैंट से लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी ट्रेन को 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाईR थी ।

*हेल्मेट व ड्राईविंग लाइसेंस के बिना अवध विवि में वाहनों का प्रवेश वर्जित*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अनधिकृत छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा। किसी भी छात्र के ट्रिपल सवारी करते हुए पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। विवि में गुरूवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र के टीम के सदस्यों द्वारा मुख्य परिसर से दीक्षा भवन तक छात्र-छात्राओं के ट्रिपल सवारी, ड्राइविंग लाइसेंस व बगैर हेल्मेट के वाहन चलाने पर पाबंदी लगाई गई।

विवि के मुख्य परिसर स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट बनाया गया है। सिक्योरिटी की मौजूदगी में प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों द्वारा अनाधिकृत छात्र-छात्राओं के परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया। छात्रों एवं अन्य आगंन्तुकों को परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा।विवि के विभिन्न विभागों में 90 पाठ्यक्रम संचालित है।

इन विभागों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन का कार्य करते है। इन छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में तेज बाइक व स्कूटी चलाते हुए देखा गया है। इनके साथ कई अनाधिकृत लोग भी परिसर में घूमते हुए देखे गए। विवि प्रशासन इन पर लगाम लगाने के लिए प्रातः 10ः30 बजे परिसर के स्टेट बैक के सामने चेक प्वाइंट पर प्राक्टोरियल टीम की मौजूदगी में सिक्योरिटी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रिपल सवारी, हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया गया।

मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि अनधिकृत लोगों को परिसर में बिना पहचान-पत्र के प्रवेश नही कर पाएंगे। इन्हें परिसर में आने के लिए प्रयोजन बताना होगा। इसके अतिरिक्त हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहनों का प्रवेश नही दिया जायेगा। इस अभियान में प्राक्टोरियल टीम के डाॅ महिमा चौधरी, डाॅ अर्जुन सिंह, डाॅ त्रिलोकी यादव, डाॅ अंशुमान पाठक, डाॅ अनुराग सोनी, डाॅ अंकित मिश्रा, डाॅ पंकज सिंह शामिल रहे।

*अयोध्या के होटलों में रहने की अनुमति के लिए जिला प्रशासन ने दिया आवश्यक निर्देश*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होटल की बुकिंग को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी करते हुए बताया कि अयोध्या के सभी होटलों में सिर्फ ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित सदस्य के साथ मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी ।

अयोध्या में जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आने वाले राम भक्तों और मेहमानों के लिए तैयारी शुरू कर रहा है । अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों के रहने की व्यवस्था को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने अलग-अलग स्थान पर टेंट सिटी की भी व्यवस्था की है ।इसके साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी और मीडिया का जमावड़ा भी 22 जनवरी को होगा ।

इतना ही नहीं देश की बड़ी आबादी भी चाहती है अयोध्या पहुंचकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो । इसी बीच अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है । बताया जाता है कि 22 जनवरी को होटल की बुकिंग को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी करते हुए बताया कि अयोध्या के सभी होटल में सिर्फ ट्रस्ट के द्वारा आमंत्रित सदस्य के साथ मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी ।

यानी कि 22 जनवरी के दिन जितने भी होटल लोगों ने बुक किए थे, वह सब अब कैंसिल होंगे । सिर्फ मीडिया के लोग और ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए गए मेहमान ही उन होटलों में रह सकते हैं । इसको लेकर जिला प्रशासन ने होटल संचालकों के साथ एक बैठक भी की है ।

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सभी होटल मालिकों से कहा है कि होटल 22 जनवरी के लिए उन्हीं को दें, जिनके पास प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड हो या फिर वह मीडिया समूह से हो ।

*स्व.प्रभात सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर मेधावियों को साइकिल और जरूरतमंदों को मिलेगा कंबल- _ शिवेंद्र सिंह*

अयोध्या। जिले में गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी आगामी पांच जनवरी को ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष पूरा ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह गरीबों,निराश्रितों,असहायों और वृद्धजनों को निःशुल्क कंबल तथा मेधावी छात्राओं को साइकिल व सिलाई मशीन वितरण करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या विधानसभा की मांडवी धाम (मड़ना) ग्रामसभा में उनके आवास स्थित विशाल प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा।

गुरुवार को यह जानकारी स्वयं ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि वैसे तो यह कार्यक्रम परम्परागत रूप से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार यह कार्यक्रम स्व.पिताजी प्रभात सिंह जी की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।इस बार कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार जरूरतमंद लोगो को कम्बल तथा विकासखंड पूरा बाजार की प्रत्येक ग्राम सभा में हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।

इसके अलावा आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की बालिकाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी।श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा करीब डेढ़ हजार से अधिक छात्र और छात्राओं को पठन पाठन सामाग्री वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए श्री जय बालाजी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा युद्ध स्तर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के कई मंत्री,रामनगरी के कई प्रमुख संत धर्माचार्य,जिले के कई वरिष्ठ अधिवक्ता,प्राध्यापक,समाजसेवी और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।पदाधिकारियों की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों,ग्रामसभा प्रतनिधियो तथा गणमान्य नागरिको से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की गई है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल*

अयोध्या।अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए अब जनपद में होंगे दो सीओ ट्रैफिक । सीओ येलो जोन का नया पद सृजित करते हुए 6 सीओ व 24 निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में फेरबदल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने किया है । इसी कड़ी में गैर जनपद से आए सीओ व निरीक्षक उपनिरीक्षकों को मिली तैनाती,कई सीईओ बदले गए है ।

अयोध्या पुलिस का यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है । इसी कड़ी में सुरेंद्र सिंह बने सीओ बीकापुर, शरद चंद्र शर्मा बने सीओ राम जन्मभूमि परिसर, महेंद्र शुक्ला भी बने सीओ राम जन्मभूमि परिसर, नरेश बने सीओ यूपी 112, डॉ राजेश तिवारी बने सीओ येलो जोन व सीओ यातायात प्रथम का अतिरिक्त प्रभार, संदीप कुमार सिंह सीओ यातायात के अलावा साकेत पुल अयोध्या से लेकर रौनाही टोल तक हाईवे पर यातायात की व्यवस्था को सुचार रूप से करेंगे लागू ।

उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र पाल, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भेजे गए पुलिस लाइन । राजेश कुमार राय बनाए गए प्रभारी येलो जोन अन्य उपनिरीक्षकों को भेजा गया विभिन्न थानों में।

*अयोध्या में राममंदिर ट्रस्ट ने दी जरूरी जानकारी*

अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया राम मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी । ट्रस्ट ने राम मंदिर की विशेषता के साथ-साथ मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता पर साझा की जानकारी,, सोशल मीडिया X पर जारी किया जानकारी,, राम मंदिर के आकार प्रकार और अन्य मंदिरों के बारे में भी जानकारी की सांझा

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं:

1. मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।

2. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।

3. मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।

4. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।

5. मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप

6. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं।

7. मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

8. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।

9. मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी।

10. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।

11. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा।

12. मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।

13. दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है।

14. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।

15. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है। इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।

16. मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।

17. मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे।

18. 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी।

19. मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी।

20. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा।