*अब बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल का भुगतान करने के लिए 16 जनवरी तक मौका दिया गया*
मनकापुर(गोंडा)। छूटे विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया से राहत दिलाने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) की तिथि बढ़ा दी गई है। अब बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल का भुगतान करने के लिए 16 जनवरी तक मौका दिया गया है।
अधिशासी अभियंता राहुल बरनवाल ने बताया कि 08 नवंबर से 31 दिसंबर तक तीन चरणों में एक मुश्त समाधान योजना चलाई गई। तीनों चरणों में 16 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लिया है।इससे बिजली विभाग को 16 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इसमें छूटे हुए बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के लिए 16 जनवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है। बढ़ी तिथि में बिजली उपभोक्ता पंजीकरण कराकर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके पूरा होने के बाद तत्काल बकाया वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
Jan 04 2024, 17:48