मनिहारी प्रखंड के कालीगंज में राजद के जनसंवाद का होगा आयोजन, राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम करेंगे संबोधित
कटिहार : जिले के मनिहारी प्रखंड के कालीगंज में राजद के जनसंवाद को राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम संबोधित करेंगे। फतेनगर पंचायत में जनसंपर्क अभियान के क्रम में राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात बताई।
उन्होने बताया कि संकट में संविधान जातीय जनगणना केंद्रीय रोजगार महंगाई स्वास्थ्य शिक्षा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर सात जनवरी रविवार को कालीगंज के मैदान में राजद द्वारा आयोजित होने वाली जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। जिसे बतौर उद्घाटनकर्ता व मुख्यअतिथि के रूप में राज्य सभा में राजद के सांसद अल करीम विश्वविद्यालय एवं केएमसीएच के संस्थापक डॉ अहमद अशफ़ाक करीम को संबोधित करेंगे।
उन्होने कहा कि नरेन्द्र दामोदर दास मोदी सरकार द्वारा 2014 के बाद देश की तमाम स्वायत्त तंत्र की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। संसद भवन में विपक्ष द्वारा जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है,निजीकरण कर वंचित समाज को मिले आरक्षण व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। देश के तमाम सार्वजनीक उपक्रमों को बिना शर्त खास पूंजीपतियों को एक एक कर सौंपा जा रहा है।
श्री कुणाल ने कहा कि देश को कर्ज के बोझ से लादा जा रहा है,सत्ता के लिए सामाजिक एकता के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है।उन्होने कहा कि महंगाई से लोग बेहाल हैं। इन तमाम सवालों को लेकर सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम जनसंवाद को संबोधित करेंगे।
कटिहार से श्याम
Jan 04 2024, 12:36