सरिया के माले कार्यकर्ताओं ने जीबी बैठक में शहादत दिवस को सफल करने का लिया संकल्प
सरिया प्रखंड से हजारों की तादाद में लोगों को गोलबंद करने का निर्णय
सरिया(गिरीडीह) - सरिया हाई स्कूल स्टेडियम में भाकपा माले का सरिया प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक 16 जनवरी शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19वीं शहादत दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पुर्व जीप सदस्य मनोज पांडेय व संचालन धानेश्वर पासवान ने किया। बैठक की शुरुआत में दिवंगत साथियों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।बैठक में बारी-बारी से सरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों लोकल कमिटियों के कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस की तैयारी को लेकर अपनी अपनी बात रखी। बैठक को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे जिस तरह से पुरे देश में भाजपा की सरकार फासीवादी ताकतों को थोपने में लगी है मानो अब देश में वो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर राजशाही व्यवस्था स्थापित करना चाहती है।पुरे देश मे आम-आवाम के मुद्दे गायब हो गए हैं कहीं धर्म, कहीं जाति, कहीं मंदिर-मस्जिद सभी तरफ नफरत का बाजार गर्म है। महंगाई चरम सीमा पर है।शिक्षा,रोजगार के मामले ध्वस्त हो गए हैं। ऐसे वक्त में जब चारो तरफ भाजपा की सरकार तानाशाह रुख अख्तियार किये हुए और कॉरपोरेट परस्ती के अधीनस्थ है तब महेंद्र सिंह जी की क्रांतिकारी विरासत ही है जो इस तानाशाही भाजपा सरकार से टकराने का हिम्मत रखती है। शहीद महेन्द्र सिंह महज नेता ही नही बल्कि वो इलाके के जननायक थे। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी 16 जनवरी को उनको याद करते हुए बगोदर बस पड़ाव में संकल्प सभा आयोजित की जाएगी उपस्थित कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी गांवों में ग्राम सभा करते हुए इसे व्यापक अभियान के बतौर लेकर जाना है और 16 जनवरी शहादत दिवस को ऐतिहासिक गोलबंदी के रूप में बदल देना है और संकल्प लेना है कि आने वाले वक्त में बगोदर विधानसभा की धरती देश की तानाशाह कॉरपोरेट परस्त भाजपा मोदी की सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है। मौके पर प्रखंड सचिव भोला मंडल,जीप सदस्य लालमणि यादव,आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय,सुदामा राम,गोविंद महतो,केदार मंडल,रेणु रवानी,महानन्द सिंह,जिम्मी चौरसिया,कामेश्वर यादव,अमन पांडेय,बलदेव महतो,अमृत शर्मा,रामविलास पासवान,प्रमोद मंडल,रामलाल दास,सहित सरिया के विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Jan 03 2024, 20:02