/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *क्रॉप सर्वे के विरोध में महिला पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन,पांच सूत्र ज्ञापन देकर जताया विरोध* Gonda
*क्रॉप सर्वे के विरोध में महिला पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन,पांच सूत्र ज्ञापन देकर जताया विरोध*

करनैलगंज, /गोंडा। क्रॉप सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज महिला पंचायत सहायकों ने बुधवार को हलधरमऊ ब्लॉक में प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत में कार्यरत महिला पंचायत सहायकों ने बताया कि उनकी ड्यूटी खेत-खेत जाकर फसलों एंव आवासीय भूमि के सर्वेक्षण के लिए लगा दी गई है। जो महिला सहायकों के लिए अव्यवहारिक व असुरक्षित। जिसके विरोध में प्रदर्शन कर डीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी कों सौंपा गया है।

ज्ञापन में कहा है कि क्रॉप सर्वेक्षण में महिलाओं को छुट्टा मवेशियों व आसामाजिक तत्वों का भय सता रहा है। किसानों द्वारा खेतों की रखवाली के लिए लगाए गए कटीले तार और झटका मशीन से घायल हो सकती हैं। क्रॉप सर्वे के लिए कोई डिवाइस नहीं मिली है अपने व्यक्तिगत मोबाइल में एप्प पर काम करना संभव नहीं है।

अनेक महिला पंचायत सहायकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके साथ खेत-खेत जाकर सर्वे करना दुष्कर है। इस दौरान ज्योति पाण्डेय, विधि शुक्ला, दीपिका पाण्डेय, प्रिंसी तिवारी, सुमन, शबनम मौर्य, गुंजन, रिंकी देवी, पूनम कश्यप, अनीता देवी, कृष्णावती, लक्ष्मी मिश्रा, खुशबू मिश्रा, अभा पाण्डेय, रीता देवी, उमा देवी, पूजा शुक्ला समेत तमाम महिला पंचायत सहायक मौजूद रहीं।

*तुलसीपुर न्याय पंचायत के गावों में पहुंचा पूजित अक्षत*

नवाबगंज (गोंडा)। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उत्सव निमंत्रण हेतु घर घर अक्षत वितरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा तुलसीपुर माझा न्याय पंचायत के पांच गावों में अक्षत पहुँचाया गया। विहिप के जिला सहमन्त्री रामशंकर शर्मा व प्रखंड अध्यक्ष प्रेम नाथ मिश्रा ने इंदरपुर, गोकुला, तुलसीपुर, साखीपुर व इंदरपुर में अक्षत, रामन्दिर का चित्र व पत्रक दिया गया।

जिला सह मंत्री ने लोगों से 22 जनवरी को गांव में रहकर लोगों से उत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 500 वर्षो बाद ऐसा शुभ दिन आया है। सभी लोग इस दिन पूजा पाठ, भजन कीर्तन, भंडारे के साथ रात्रि में दीपावली मनाएं। इस मौके पर गोकुला ग्राम प्रधान तेजप्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, राकेश सिंह, हरिश्याम साहू, रामदेव यादव, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

*शासनादेश के बावजूद भी खुल रहा स्कूल, कंपकंपाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल*

नवाबगंज (गोंडा)। बेसिक शिक्षा विभाग में शासनादेश है कि शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक किए जाएंगे, जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून। इस बार शीतलहर का प्रकोप देखते हुए 30 दिसंबर को भी कक्षा 01 से 08 तक के सभी निजी एंव सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर इस संबंध में पोस्ट भी की थी। इतना सब होने के बाद कस्बे का आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल बंद नहीं किया गया जिससे यहाँ अध्ययन कर रहे छोटे-छोटे बच्चे इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी विद्यालय जा रहे हैं।

ऐसे में भीषण शीतलहर के कारण यदि कोई बच्चा बीमार होता है या और कोई घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा, यह सोचने का विषय है।विद्यालय प्रशासन की तानाशाही के कारण शासनादेश के बावजूद इस विद्यालय में नर्सरी, केजी, से लेकर कक्षा 08 तक के नौनिहाल स्कूल आने को मजबूर हैं। इस विद्यालय पर पूर्व में एडमिशन के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूलने के आरोप भी लग चुके हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने कहा कि शासनादेश के तहत कक्षा 01 से 08 तक के सभी विद्यालय शीतकालीन अवकाश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद किये जाने के आदेश हैं। ऐसे में यदि कोई विद्यालय शासनादेश की अवहेलना करेगा तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

*श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत वितरण का मंगल कलश यात्रा निकाली गयी*

मनकापुर(गोंडा)। बुधवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूजित अक्षत वितरण का मंगल कलश यात्रा निकाली गयी। बुधवार को अयोघ्या धाम से आये हुए पूजित अक्षत वितरण महा मंगल कलश यात्रा ग्राम महेवा गोपाल में स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर से विश्व हिंदू परिषद जिला नंदिनी नगर के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राम किशोर मिश्र के अगुवाई में निकाली गई।

यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारों के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा कर राम भक्तो का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा महेवा गोपाल गांव में भ्रमण करते हुए ग्राम इमिलिया, नई बस्ती, तिवारी पुरवा, रेड़वारिया, विरवापुर, पासी गांव होते हुए वीरेपुर बाजार में दुर्गा मंदिर पर खत्म हुई।कार्यक्रम का संचालन विहिप जिला सह मंत्री गोपाल सिंह ने किया।शोभा यात्रा में विहिप जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह, आरडी पांडेय, मृत्युंजय सिंह, राजकुमार पटवा, रघुराज वर्मा, प्रदीप सिंह, शोनू पांडेय, दद्दू तिवारी, राजकुमार प्रजापति, रामू, शंकर, श्रीराम सिंह, गिरीश शुक्ला, राकेश सिंह, रमेश आदि लोग मौजूद रहे।

*ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून पर हमला बर्दास्त नहीं : सीपीआईएम*

गोण्डा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी गोण्डा बलरामपुर के सचिव कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मांग आधारित ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के प्रति मोदी सरकार की सक्रिय शत्रुता की नवीनतम अभिव्यक्ति आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) लागू करना है, जिसकी समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई है। इससे करोड़ों श्रमिकों का हक छीन रहा है। कानून के तहत, प्रत्येक ग्रामीण श्रमिक को जॉब कार्ड का अधिकार है और प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को कम से कम 100 दिन के काम का अधिकार है।

केंद्र सरकार द्वारा कानून का पहला उल्लंघन एबीपीएस के लिए जॉब कार्ड धारकों को पात्र और गैर-पात्र में विभाजित करना है। सरकार के अनुसार, 25.25 करोड़ पंजीकृत श्रमिकों में से केवल 14.35 करोड़ ही पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक दिन का काम किया है। लेकिन मान लीजिए कि एक जॉब कार्ड धारक निर्णय लेता है कि उसे मनरेगा साइट पर काम करने की ज़रूरत है, भले ही उसने पहले ऐसा नहीं किया हो, अब वह ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि उसे अपात्र घोषित कर दिया गया है। दूसरे शब्दों में, 10 करोड़ से अधिक श्रमिक, जिनके पास कानून के तहत जॉब कार्ड का पूरा अधिकार है, को एबीपीएस प्राप्त करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है और इसलिए उन्हें मनरेगा साइट पर काम करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है।

यहां तक ​​कि 14.35 करोड़ तथाकथित पात्र जॉब कार्ड धारकों में से भी, लगभग 12.7 प्रतिशत, लगभग 1.8 करोड़ श्रमिकों के पास एबीपीएस नहीं है और इसलिए वे मनरेगा में काम करने के लिए पात्र नहीं होंगे। इससे पहले सरकार ने एक ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली लागू की थी, जिसके कारण ग्रामीण भारत के बड़े हिस्से में कनेक्टिविटी खराब थी, जिसके परिणामस्वरूप कार्यस्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति स्वीकार नहीं की जाती थी। उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण के बिना मजदूरी से वंचित किया जा रहा था और किया जा रहा है।

मनरेगा, 100 दिनों की सीमा जैसी अपनी अपर्याप्तताओं के बावजूद, ग्रामीण गरीबों के लिए एक जीवन रेखा साबित हुई है, खासकर बेरोजगारी के कारण उच्च ग्रामीण संकट के इस समय में। मोदी सरकार कानूनी अधिकार पर हमला करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है। यह कानून पर सरासर हमला है।

सीपीआई (एम) जिला कमेटी गोंडा/ बलरामपुर, मनरेगा द्वारा गारंटीकृत श्रमिकों के अधिकारों पर इस अवैध हमले की कड़ी निंदा करता है और आधार आधारित भुगतान प्रणाली के लिए अनिवार्य लिंकेज को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापक जनांदोलन चलायेगी ।

*छेड़खानी करने के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा*

मनकापुर(गोंडा)। नाबालिग छात्रा से शोहदे के छेडखानी करने के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने का दावा किया है।

मनकापुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले शख्स ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के ग्राम अशरफपुर के मजरा बुधियापुर के रहने वाले शिव शरन उर्फ छोटू पीडित की पुत्री, जो एक जूनियर हाईस्कूल मे कक्षा 8 की छात्रा है, एक युवक कई दिनो से स्कूल आते-जाते रास्ते मे परेशान करता है और छेडखानी भी करता है।

पीडित पुत्री को बीते शुक्रवार को शाम चार बजे जगदीशपुर चौराहा पर सामान लेने गयी थी कि उसी दौरान शोहदा द्वारा सूनसान देखकर चार चक्का वाहन जो खराब खडा था मे जबरिया बैठा लिए और छेडखानी करने लगे और धमकी देने लगे कि अगर किसी से बोली तो तुम्हारे भाई को जान से मार दूँगा।

किसी तरह पुत्री घर वापस आयी और बेहोश हो गयी सुबह वजह पूछने पर डर डर कर सारी घटना को बताया।मामले में पुलिस उक्त शोहदे के खिलाफ छेडखानी समेत विभिन्न धाराओ में मुकादमा दर्ज कर अरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय भेजा गया है।

*अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल*

मनकापुर(गोंडा)। अज्ञात वाहन की टक्कर से 35वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल के पिता के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मनकापुर के ग्राम भिटौरा के चिरैया गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बीते सोमवार को पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसका बेटा अनुराग सिंह उम्र 35 वर्ष रविवार की रात 11 बजे गांव के पास स्थित मैरिज हॉल वाली गली से मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर बाइक से गया था।

इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे को सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जैतपुर माझा, फत्तेपुर, सरैया माझा थाना नवाबगंज गोण्डा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और 2200 किलो लहन नष्ट किया गया।

मौके पर पांच चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 2200 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज थाना खरगूपुर के उ0नि0 चन्द्रसेन वर्मा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौशहरा से सेवरहा मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति खड़ा है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*विशेष लोक अदालत में होगा सुलह समझौते से विस्तार*

गोण्डा । गोण्डा न्यायालय में विशेष लोक अदालत लगाकर सुलह समझौते के आधार पर एनआईएक्ट एवं विद्युत से संबंधित मामलों को निस्तारित किया जाएगा। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 22 से 24 जनवरी को एनआईएक्ट की धारा-138 के मामलें एवं 29 से 31 जनवरी तक विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत लंबित शमनीय दाण्डिक मामलों का निस्तारण विशेष लोक अदालत में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम वाद एवं विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत लंबित शमनीय दाण्डिक मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण लोक अदालत में किया जाएगा उन्होंने सभी बात वादकारियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि को जनपद गोण्डा न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर अपना वाद का निस्तारण करायें।