*विख्यात शायर पद्मश्री अनवर जलालपुरी को भाव भीनी तरीके से किया याद*
अंबेडकर नगर। विख्यात शायर पद्म अनवर जलालपुर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सामाजिक संस्था कलम कबीला द्वारा जलालपुर के मदरसा फैज़ाने अज़ीज़ी मे पदम अनवर जलालपुर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धियों और विचारधारा पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्ने अब्बास गुलशन ब्रदर्स और फैज़ मोहम्मद द्वारा की गई। मंच संचालन मशहूर शायर अकरम जलालपुरी ने किया।साहब इस प्रोग्राम मे आये हुये सायरो ने अनवर जलालपुरी को याद कर अपने कलाम पेश किये कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अज़ीम ने पद्मश्री अनवर जलालपुरी को याद करते हुए कहा कि गीता का उर्दू में अनुवाद करने वाले अनवर साहब एक बेहतरीन मंच संचालक और शायर होने के साथ साथ बेहतरीन इंसान थे।
कलम कबीला अध्यक्ष समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि अनवर साहब अपनी शायरी के जरिये हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम देते रहे। लोगो को संबोधित करते हुए उस्ताद रफील्लाह अंसारी साहब ने कहा कि अनवर साहब के साहित्य में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने उर्दू को संस्कृत मे ट्रांसलेट करके दिखाया है।इनको साल दर साल याद किया जाता रहेगा।
इस दौरान हिन्द एजुकेशनल ट्रस्ट अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब, मक़सूद आलम,मोहम्मद ओसामा,मोहम्मद अक़दस, मोहम्मद अहमद बबलू,फैज़ शेख,सहेनशाह आलम,प्रिंस सहेजादा फरहान,मास्टर सादात, डॉ मोहम्मद असद,साबिर जलालपुरी,डॉ ज़ीशान हैदर आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 03 2024, 13:36