/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग पंजीकृत* Gonda
*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जैतपुर माझा, फत्तेपुर, सरैया माझा थाना नवाबगंज गोण्डा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और 2200 किलो लहन नष्ट किया गया।

मौके पर पांच चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 2200 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज थाना खरगूपुर के उ0नि0 चन्द्रसेन वर्मा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौशहरा से सेवरहा मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति खड़ा है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*विशेष लोक अदालत में होगा सुलह समझौते से विस्तार*

गोण्डा । गोण्डा न्यायालय में विशेष लोक अदालत लगाकर सुलह समझौते के आधार पर एनआईएक्ट एवं विद्युत से संबंधित मामलों को निस्तारित किया जाएगा। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 22 से 24 जनवरी को एनआईएक्ट की धारा-138 के मामलें एवं 29 से 31 जनवरी तक विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत लंबित शमनीय दाण्डिक मामलों का निस्तारण विशेष लोक अदालत में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम वाद एवं विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत लंबित शमनीय दाण्डिक मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण लोक अदालत में किया जाएगा उन्होंने सभी बात वादकारियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि को जनपद गोण्डा न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर अपना वाद का निस्तारण करायें।

*नए साल पर राम अछैबर इंटर कॉलेज दतौली में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन*

गोंडा- नव वर्ष के शुभ अवसर पर अधिवक्ता संघ मनकापुर के पूर्व अध्यक्ष चंद्र किशोर पाठक के जन्मदिन पर राम अछैबर इंटर कॉलेज दतौली में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ से आए कलाकारों द्वारा राधे कृष्णा की अद्भुत झांकियां तथा हनुमान जी, शंकर जी आदि झांकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो बच्चे तथा ग्रामवासी हजारों की संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ सतीश आर्य ने अपनी रचनाएं पढ़कर लोगों से तालियां बटोरी, वही साहित्यकार आर के नारद ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए नव वर्ष का स्वागत एवं चंद्र किशोर पाठक के जन्मदिन पर बधाइयां दी, तो तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय परिसर गूंजने लगा।

इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद चखा। कार्यक्रम में मनकापुर के उप जिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य पीसीएस तथा तहसील के कर्मचारी, अधिवक्ता और तमाम वकील उपस्थित हुए। मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि जनार्दन महाराज, बाबूलाल शास्त्री, यू पी सिंह, अवधेश उपाध्याय प्रधान, पप्पू सिंह प्रधान एवं अन्य कई ग्राम सभाओं के प्रधान सहित हजारों लोगों ने नए वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ो गरीबों में कम्बल, रजाई, साल इत्यादि वितरित किया गया।

*कार्यवाही के बाद भी मुहं चिढा़ रहे सीएचसी गेट पर संचालित मेडिकल स्टोर*

गोंडा- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर संचालित अवैध मेडिकल स्टोर अस्पताल प्रशासन को मुंह चिढा़ रहे हैं और औषधि निरीक्षक रजिया बानो द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाला ही में औषधि निरीक्षक के द्वारा सीएचसी के आसपास संचालित मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी जिससे घबरा कर दर्जनों मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर भाग खड़े हुए थे।

छापेमारी में सीएचसी गेट पर संचालित मेडिकल स्टोर और जन औषधि केंद्र पर कार्रवाई भी की गयी थी। इस छापेमारी में जहां जन औषधि केंद्र पर प्रतिबंधित दवाएं मिली थी और मेडिकल स्टोर से भी भारी मात्रा में सैंपल जांच हेतु औषधि निरीक्षक ले गई थी। कारवाई के बाद भी इन अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों और उनके दलालों को तनिक भी फर्क नहीं पड़ा। कारवाई के अगले दिन ही कई मेडिकल स्टोर खुल गये। तब से लेकर आज तक ये मेडिकल स्टोर संचालक और इनसे संबंधित दलाल मरीजों और तीमारदारों की जेब पर डाका डाल रहे हैं।

जन औषधि केंद्र के संचालक सुनील सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि सीएचसी पर डाक्टर बाहर की दवायें लिखते हैं। इससे उनकी दुकान पर कम मरीज आते हैं। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक और उनके संबधित दलाल परिसर से मरीजों और उनके तीमारदारों को गुमराह कर मंहगी दरों पर दवा बेचते हैं। अस्पताल के गेट पर दुकान होने से वह रास्ते पर भी मरीजों को रोक लेते हैं।इस संबंध में औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर कारवाई की गई थी जिसमें विवेचना भी पूर्ण हो चुकी है जल्द ही मुकदमें की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कारवाई के बाद भी मेडिकल स्टोरों के संचालन की कोई जानकारी नहीं है जल्द ही दोबारा जांच की जाएगी।

*"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के समापन पर दी गई यातायात नियमों की जानकारी*

गोण्डा- "सड़क सुरक्षा पखवाड़े" का समापन समारोह राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित हुआ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन करनें से दुर्घटनाओं को कम व रोका जा सकता है। यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से होती है। इन्हें रोकने के लिए वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा निमयों का पालन करना होगा। तेज गति से वाहन न चलाएं, किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन करें। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। समाज में नई चेतना और जागृति पैदा करने में स्कूली बच्चे काफी कारगर साबित हो सकते हैं। ये अपने घर परिवार के लोगों के साथ आस- पड़ोस तथा नाते-रिश्तेदारों को भी सही राह दिखा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की वे अपने घरों में लोगों को बाइक चलाने में हेलमेट का उपयोग करने तथा दो से अधिक की सवारी नहीं करने की बात बतायें।

इसके बाद बच्चों द्वारा आयोजित रंगोली/भाषण/पोस्टर प्रतियोगिता को देखकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आर0टी0ओ0, ए0आर0टी0ओ0, टी0एस0आई0 व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

*गायकों को प्रोत्साहित करने को लेकर 7 दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारम्भ*

गोंडा- पूर्वी उत्तर प्रदेश में गायकों को प्रोत्साहित करने को लेकर 7 दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारम्भ नन्दनी नगर के प्रांगण में अयोध्या के पूज्य संतो के कर कमलो द्वारा सोमवार को किया गया। इस अवसर पर मशहूर पखावज वादक स्वर्गीय पागल दास महाराज अयोध्या की स्मृति में प्रारम्भ किया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के पूर्व किया जा रहा है।

सांसद के मीडिया प्रभारी शान कश्यप ने कहा कि संगीत और गायन के इस ग्रैंड फिनाले में अवध और गोरखपुर क्षेत्र के गायक और गायिकाओं 7 दिसंबर तक अपनी अपनी विधाओं में गीत प्रस्तुत करेगी। हर विधा के प्रथम विजेता कों 15000, दुसरे स्थान पाने वालो कों 10000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले कलाकार कों 5000 की नगद धनराशि से अपने जन्मदिन पर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री राम बल्लभ कुंज अयोध्या के पूज्य संत राजकुमार दास ने सांसद के प्रयासो की सराहना किया और युवाओ के लिए प्रेरणादायक बताया। सांसद ने सभी को नये साल के प्रथम दिन पर पधारे सभी पूज्य संतो,सभी प्रतिभागियों और अथितियों कों नये वर्ष की हार्दिक शुभकामना के साथ उनके उज्जल भविष्य की बधाई दी। इस अवसर पर लोलपुर गांव प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह डा नवीन सिंह सुशील पांडेय डा सत्येंद्र सिंह सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान लालजी सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान आनंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 अवैध पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149, 307,323,342 भादवि से सम्बन्धित 25,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त सुधाकर सिंह को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध पिस्टल .32 बोर के साथ 1 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद किया गया।

जानकारी के मुताबिक रात थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई थी कि सोनी गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति अपनी कार के बगल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी पहचान अमरपाल सिंह उर्फ़ नील ठाकुर के रूप में हुई। जिसे मारपीट के बाद कमर में गोली मारी गई थी। पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।

इस मामले में 5 नामजद और 4 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कुल 5 टीमों का गठन किया गया। इस मामले में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में मजरूब नील ठाकुर को गोली मारने वाला अभियुक्त सुधाकर सिंह फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 25,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसी क्रम में 31 दिसंबर की देर रात में उसके गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक थाना को0 नगर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुधाकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए राधेपुरवा निकट गायत्रीपुरम पर घेराबन्दी की गयी थी। पुलिस पार्टी को देखकर अभियुक्त सुधाकर सिंह द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी के ऊपर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सुधाकर सिंह के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध पिस्टल .32बोरमय 1 जिंदा व 2अदद खोखा कारतूस बरामद किया।

*छापेमारी में 22 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग दर्ज*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दनौवा थाना मोतीगंज, काजीतरहर कोतवाली नगर, दानेपुर हथिनी छपिया, खालेकोचा कासिमपुर करनैलगंज, दुर्गागंज नवाबगंज गोण्डा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और 500 किलो लहन नष्ट किया गया। मौके पर दो चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया है कि दविश के दौरान 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 500 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने वाले 6 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत*

गोण्डा। आज गोण्डा में नियुक्त उनिनापु उमाशंकर सिंह, उनिनापु जयनाथ पंडित, उनिनापु रामअवतार यादव, उनिनापु भरत सिंह राव, उनिनापुअरविन्द कुमार सिंह व उनिनापु रामप्रसाद यादव पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकें भेट कर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

इस मौके पर आरआई गोण्डा राकेश कुमार सिंह व अन्य अधि/कर्मचारीगण मौजूद रहें।