बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष केंद्र और बिहार सरकार से अनुरोध, वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए कानून मे करें बदलाव
मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर नया कानून लाया गया है। जिसका वाहन चालको द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही आज से वाहन चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।
इधर इस मामले को लेकर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि इस नए कानून में बदलाव करने की जरूरत है।
अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा है कि वाहन चालको के लिये बनाये गए नए कानून में अगर बदलाव करके इसे सरल नही बनाया गया तो कोई भी वाहन चालक किसी भी गाड़ी को नही चलाना चाहेगा।
उन्होंने कहा कि नया कानून बहुत ही कठोर है। कोई भी वाहन चालक अपने वाहन से एक गिलहरी को भी नही कुचलने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि नशापान करके अगर कोई गाड़ी चलाता है तो उसके लिए और भी कठोर कानून सरकार बनाये। लेकिन नए कानून को लेकर जिस तरह से बाते सामने आ रही है उससे कोई भी वाहन चलाना मुश्किल होगा।
यही कारण है कि आज से पूरे बिहार सहित देश स्तर पर वाहन चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए है और इससे केंद्र सरकार सबक नही लेती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय वाहन चालकों ने लिया है। अगर ऐसा हुआ तो बहुत ही भयावह स्थिति हो जाएगी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 01 2024, 20:24