*गायकों को प्रोत्साहित करने को लेकर 7 दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारम्भ*
![]()
गोंडा- पूर्वी उत्तर प्रदेश में गायकों को प्रोत्साहित करने को लेकर 7 दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारम्भ नन्दनी नगर के प्रांगण में अयोध्या के पूज्य संतो के कर कमलो द्वारा सोमवार को किया गया। इस अवसर पर मशहूर पखावज वादक स्वर्गीय पागल दास महाराज अयोध्या की स्मृति में प्रारम्भ किया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के पूर्व किया जा रहा है।
सांसद के मीडिया प्रभारी शान कश्यप ने कहा कि संगीत और गायन के इस ग्रैंड फिनाले में अवध और गोरखपुर क्षेत्र के गायक और गायिकाओं 7 दिसंबर तक अपनी अपनी विधाओं में गीत प्रस्तुत करेगी। हर विधा के प्रथम विजेता कों 15000, दुसरे स्थान पाने वालो कों 10000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले कलाकार कों 5000 की नगद धनराशि से अपने जन्मदिन पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री राम बल्लभ कुंज अयोध्या के पूज्य संत राजकुमार दास ने सांसद के प्रयासो की सराहना किया और युवाओ के लिए प्रेरणादायक बताया। सांसद ने सभी को नये साल के प्रथम दिन पर पधारे सभी पूज्य संतो,सभी प्रतिभागियों और अथितियों कों नये वर्ष की हार्दिक शुभकामना के साथ उनके उज्जल भविष्य की बधाई दी। इस अवसर पर लोलपुर गांव प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह डा नवीन सिंह सुशील पांडेय डा सत्येंद्र सिंह सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान लालजी सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान आनंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।










Jan 01 2024, 18:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k