हिट एंड रन के नये कानून के विरोध मे तीन दिवसीय हड़ताल पर गए बस ऑपरेटर, यात्री परेशान
मुजफ्फरपुर :- हिट एंड रन के कानून में बदलाव होने की वजह से बस ऑपरेटरों के तीनदिवसीय हड़ताल पर चले गए है। तीन दिन के लिए बस ऑपरेटरों ने बसों का परिचालन ठप कर दिया है।
इस हड़ताल की वजह से बस यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीरों मे दिख रहा यह नजारा उतर बिहार के सबसे बड़े बस अड्डे की है। जहाँ सभी बसे खड़ी कर बस ऑपरेटर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए है।
बस चालकों का कहना है कि नए कानून को सरकार वापस नही लेती है तो आगे इस हड़ताल को अनिश्चित कालीन किया जाएगा।
बस चालकों ने बताया कि इस नए कानून के विरोध में पूरे भारत में बस सेवा ठप करने के समर्थन में बिहार के बस चालक समर्थन कर रहे है। उसी के आलोक में बस का परिचालन तीन दिन के लिए बंद करके सरकार को चेतावनी दी है कि ऐसे तानाशाही वाली कानून को सरकार वापस ले।
इधर बस सेवा ठप होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह चार बजे से बस के इंतजार में यात्री बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते रहे पर उन्हें कोई बस चलता हुआ दिखाई नही दिया। जिससे अपने गंतब्य तक जाए सके।
सबसे ज्यादा परेशानी इस कड़ाके की ठंड में बच्चे और महिला यात्रियों को करनी पड़ रही है। यात्रियों को कोई उपाय नही दिख रहा है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 01 2024, 17:47