/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz हिट एंड रन के नये कानून के विरोध मे तीन दिवसीय हड़ताल पर गए बस ऑपरेटर, यात्री परेशान muzaffarpur
हिट एंड रन के नये कानून के विरोध मे तीन दिवसीय हड़ताल पर गए बस ऑपरेटर, यात्री परेशान

मुजफ्फरपुर :- हिट एंड रन के कानून में बदलाव होने की वजह से बस ऑपरेटरों के तीनदिवसीय हड़ताल पर चले गए है। तीन दिन के लिए बस ऑपरेटरों ने बसों का परिचालन ठप कर दिया है।

इस हड़ताल की वजह से बस यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तस्वीरों मे दिख रहा यह नजारा उतर बिहार के सबसे बड़े बस अड्डे की है। जहाँ सभी बसे खड़ी कर बस ऑपरेटर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए है। 

बस चालकों का कहना है कि नए कानून को सरकार वापस नही लेती है तो आगे इस हड़ताल को अनिश्चित कालीन किया जाएगा। 

बस चालकों ने बताया कि इस नए कानून के विरोध में पूरे भारत में बस सेवा ठप करने के समर्थन में बिहार के बस चालक समर्थन कर रहे है। उसी के आलोक में बस का परिचालन तीन दिन के लिए बंद करके सरकार को चेतावनी दी है कि ऐसे तानाशाही वाली कानून को सरकार वापस ले।

इधर बस सेवा ठप होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह चार बजे से बस के इंतजार में यात्री बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते रहे पर उन्हें कोई बस चलता हुआ दिखाई नही दिया। जिससे अपने गंतब्य तक जाए सके। 

सबसे ज्यादा परेशानी इस कड़ाके की ठंड में बच्चे और महिला यात्रियों को करनी पड़ रही है। यात्रियों को कोई उपाय नही दिख रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार मानवाधिकार आयोग ने डीएम को जारी किया नोटिस

मुजफ्फरपुर - जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद ओपी के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में हुए नाव हादसे के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को नोटिस जारी किया है।

विदित हो कि सितम्बर माह में यह हादसा हुआ था, जिसमें 25 से अधिक नाव सवार डूब गए थे, जिसमें पढ़ने वाले बच्चें भी शामिल थे जो नदी के उस पार विद्यालय में जा रहे थे।

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा बिहार मानवाधिकार आयोग में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से 25 जनवरी 2024 तक रिपोर्ट की माँग की है।

मामले की सुनवाई 1 फ़रवरी 2024 को होगी। मानवाधिकार आयोग ने निम्नांकित बिंदुओं पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट की माँग की हैं :-

1. डूबने वालों की कुल संख्या

2. कितने शव बरामद किए गए

3. अबतक कुल कितने लापता हैं

4. सरकार द्वारा कितने परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजे की राशि दी गई

5. पुल निर्माण की दिशा में क्या - क्या कदम उठाये गए हैं

  इन सभी बिंदुओं पर मानवाधिकार आयोग द्वारा रिपोर्ट की माँग की गई है।

मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि उक्त स्थल पर पुल नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ, जो काफी मर्माहत करने वाला है। उस स्थान पर अविलम्ब पुल का निर्माण कराने की दिशा में सरकार को जल्द-से-जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए।

मुजफ्फरपुर में एक साथ सैंकड़ो होम गार्ड जवान हुए सेवानिवृत्त - सभी को दी गई विदाई


एंकर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक साथ एक दो नहीं बल्कि दो सौ से अधिक होम गार्ड जवान सेवानिवृत हुए है, इसको लेकर विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आपको बता दें की मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी ट्रेनिंग सेंटर में सभी सेवानिवृत हुए होम गार्ड जवानों का आज विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी को सॉल, मामला और विभागीय विधि व्यवस्था ले साथ सम्मानित किया गया. आपको ये बता दें की आजतक कभी भी एक साथ इतने होम गार्ड जवानों का सेवानिवृत नही हुआ था.

वही प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया गया की 31दिसंबर को 210 गृह रक्षक सेवानिवृत हो रहे है, इसको लेकर सिकंदरपुर ट्रेनिंग सेंटर में विदाई समारोह को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बाबा गरीबनाथ मंदिर में दान-पेटी में सड़ गए लाखों रुपये, 6 महीने बाद दान पेटी खोले जाने से हुआ यह नुकसान

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर में दान हुए लाखों रुपये के नोट सड़ गए। वहीं सिक्कों में भी जंग लग गया है। इसका पता उस वक्त चला जब 6 महीने बाद दान पेटी को खोला गया। लाखों के नोट बर्बाद होने से मंदिर के पुजारी नाराज हैं। उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह में एक दिन दान पेटी को खोलकर रुपये निकाले जाते थे, लेकिन अब 6 महीने बाद दान पेटी से रुपये निकाले गए है। *आधे से ज्यादा नोट सड़ गलकर बर्बाद

बाबा गरीबनाथ मंदिर के दानपेटी में रखा लाखों रुपये के नोट सड़ गल गए हैं। उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर की दान पेटी को आज 6 महीने के बाद जब खोला गया तो दानपेटी खुलने के बाद जो तस्वीर सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली थी।

दान पेटी में रखे नोट सड़ गल गए हैं। वहीं, पानी के कारण सिक्कों में भी जंग लग गया है। पहले हफ्ते में एक दिन दान पेटी में रखे रुपये को निकाल लिया जाता था लेकिन नियम में बदलाव के कारण अब छह महीने बाद आज खोला गया।

*नोट खराब होने से पुजारी नाराज* बीते शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की निगरानी में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में रखे दान पेटी में रखे रुपये को बाहर निकालकर गिनती की गई। पानी पड़ने के कारण दान पेटी में रखे नोट खराब हो गए। वहीं लाखों के नोट बर्बाद होने से मंदिर के पुजारी नाराज हैं। बारिश और जलाभिषेक के कारण नोट खराब होने की आशंका जताई जा रही है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि पहले सप्ताह में एक दिन दान पेटी को खोलकर रुपये निकाले जाते थे लेकिन अब 6 महीने बाद दान पेटी से रुपये निकाले गए है। मंदिर में धार्मिक न्यास समिति की आज बैठक भी हुई जिसमें कई मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई। *मंदिर परिसर में शुरू होगी संस्कृत की पढ़ाई*

मंदिर के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि बारिश के कारण नोट खराब हो जाते हैं इसलिए रिज़र्व बैंक से एक्सचेंज करा लेंगे। समय-समय पर मीटिंग भी होती रहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कृत विषय की पढ़ाई मंगल भवन में शुरू करने का भी प्रस्ताव आया है। इस पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।

संस्कृत की शिक्षा खासकर वैसे लोगों को दिया जाएगा जिन्हें संस्कृत में रुचि हो। यह शिक्षा सभी जातियों के लिए है जो हिन्दू विधान से पूजा पाठ करा सकें इसमें ब्राह्मण होना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग संस्कृत विषय में रुचिे रखते हैं, या पूजा पाठ का ज्ञान ग्रहण करना चाहते हैं वो मंदिर परिसर में ही संस्कृत का ज्ञान ले पाएंगे। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान कार्यक्रम के तहत श्री सत्यनारायण मंदिर में बैठक का आयोजन

मुजफ्फरपुर: श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क महाअभियान कार्यक्रम के तहत श्री सत्यनारायण मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत संपूर्ण सनातनी हिंदू भाइयों के पूजन स्थल तक पहुंचे और सामूहिक मंगलाचार देव दीपावली से बड़ी दीपावली ऐतिहासिक दीपावली हो या निर्णय ली गई है और सभी समाज के सभी वर्गों के लोग ने प्रभु श्री राम के इस पूजित अक्षत को स्वीकार करते हुए अपने अगले दिन के लिए घर-घर और जन-जन के राम विचारधारा से जोड़ते हुए पहुंचने का कार्य करेंगे इस विचार पर सभी की सहमति बनी .

इस बैठक में प्रमुख रूप से सुबोध शर्मा अमरेश कुमार विपुल अरुण पांडे अनिल कुमार, संजय रजक अन्य लोग उपस्थित थे.

मुजफ्फरपुर: 150वां जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय ओपन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

मुजफ्फरपुर: 150वां जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय ओपन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 

कुल 98 टीम ने इसमें हिस्सा लिया। प्रारंभिक परीक्षा जो बहुविक्लपीय था, के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 टीम का चयन किया गया, जो सेमिफाईनल राउन्ड में खेलें, उसमें से 06 टीम का फाईनल राउन्ड के लिए चयन किया गया।

 केसरिया प्रायोजित जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस क्विज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवाले टीम को क्रमशः 11000, 7500 एवं 5100 की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही चैथें से छठे स्थान पर आनेवाले टीम को भी आकर्षक इनाम दी जाएगी।

 दिनांक 01.01.2024 को जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान पर अधृत श्रीवास्तव एवं आरव श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर विशाल राज एवं आरोह राज, एवं तृतीय स्थान पर हनि कुमार एवं कविता देवी रहें। चैथे स्थान पर अभ्युदय शरण और अभिषेक भट्टाचार्य, पाॅचवे स्थान पर काजल कुमारी एवं रितु कुमारी एवं छठे स्थान पर अनु कुमारी एवं आयुष राज रहें। 

क्विज मास्टर के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी मनीष कुमार प्रमुख रूप से रहे। सभी विषयों से समेकित रूप से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया। सभी उपस्थित टीमों ने खूब आनंद उठाते हुए अपना ज्ञानवर्द्धन किया। सफलता पूर्वक ऐंकरिंग आकांक्षा, अमित कुमार ने किया। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहत्र्ता आपदा, डाॅ. अजय कुमार, विकास प्रभारी -सह- नगर प्रबंधक रविशंकर, डी.पी.एम. जीविका अनिशा गांगूली, डी.पी.ओ. शिक्षा, इन्द्र कुमार कर्ण, नवीन, विकास, पुष्पांजली, समरेन्द्र, लक्ष्मी, पवन आदि उपस्थित थें।

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, घोड़ासहन एवं रक्सौल स्टेशन का किया निरीक्षण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा

हाजीपुर: 30.12.2023

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, घोड़ासहन तथा रक्सौल स्टेशन पर कैटरिंग सेवा, साफ़-सफाई सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया और विकास कार्यों का जायजा लिया गया। महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का जायजा भी लिया।

महाप्रबंधक सर्वप्रथम मुजफ्फरपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, शौचालय, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का विस्तृत निरीक्षण कर साफ़-सफाई, यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्रू-लॉबी का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं को देखा । तत्पश्चात महाप्रबंधक ने सीतामढ़ी स्टेशन का गहन निरीक्षण कर साफ़-सफाई सहित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में महाप्रबंधक घोड़ासहन स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, संरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पैनल रूम सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा/संरक्षा से जुड़े संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक द्वारा रक्सौल स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय तथा समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

महज 48 घंटो के अंदर अफरोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आपसी वर्चस्व में हुई थी हत्या

मुजफ्फरपुर :- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया है। वहीं हत्या में शामिल कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

आज इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीतें दिनो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग के समीप अफरोज नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने महज 48 घंटो के अंदर ही इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर हत्या में शामिल कई शातिरो को गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी ने बताया कि अफरोज की हत्या आपसी वर्चस्व को लेकर हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शूटर समेत हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कोहरे का कहर : मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 पर कई गाड़ी आपस में टकराई

मुजफ्फरपुर : घने कोहरे की वजह से मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 पर एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस के टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी.

जानकारी के अनुसार बोचहा थाना क्षेत्र स्थित NH 57 पर ममरखा मोर के समीप एक होटल के पास एक ट्रक अचानक टर्न लेते समय बंद हो गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई गाड़ी टकरा गई, बताया गया की पहले ट्रक से ट्रक टकराई, जिसके बाद देखते ही देखते कई गाड़ियां टकरा गई. हालांकि कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी. वही इस दुर्घटना में जो लोग घायल हुए है उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. 

इधर दुर्घटना के बाद घटनस्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई, वही सूचना के बाद पहुंची बोचहा थाना की पुलिस. इधर बताया जा रहा है की घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार तेज नही थी.

इधर मामले में बोचहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार राम ने बताया की ममरखा मोर के पास एक ट्रक यूटर्न ले रही थी इस दौरान बंद हो गई, तभी एक ट्रक उक्त ट्रक में टक्कर मारी, जिससे ट्रक बीच सड़क पलट गई, वही एक एंबुलेंस भी टकराई हालाकि कोई नुकसान नहीं हुआ. 

इधर एक ट्रक का चालक गाड़ी में फंस गया था जिसे निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया. इधर बीच सड़क पलटी ट्रक को सड़क किनारे किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर :- रेल पुलिस ने छपरा रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में युवक की मौत का मामले का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने किया छपरा रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में युवक की मौत मामले का खुलासा। 

घटना में शामिल 5 में से 3 को रेल पुलिस ने रेड कर धर दबोचा। वहीं हत्या में की गई इस्तेमाल 2 चाकू भी रेल पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इसके साथ ही इस घटना का उद्भेदन करते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया की छपरा कचहरी रेल स्टेशन के फूट फ्लाई ओवर के नीचे आपसी रंजिश और पैसे लेनदेन के मामले में 5 शातिर बदमाशों ने मिलकर चाकूबाजी किया जिसमें अंकित कुमार, आशीष कुमार और सचिन कुमार को चाकू लगा, जिसके बाद इलाज के क्रम में अंकित कुमार की मृत्यु हो गई। इस कांड को लेकर अंकित के पिता मिथिलेश सिंह ने छपरा कचहरी रेल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी अनुसंधान गहराई से करते हुए संदिग्धों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की गई जिसमें छपरा सारण जिला पुलिस के तकनीकी शाखा का भी सहयोग लिया गया। इसके बाद तीन अपराध कर्मियों को घटना में प्रयुक्त दो चाकू एवं दो मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसने अपनी संलिप्त इस मामले में स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है। 

जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है गिरफ्तार अपराधियों का नाम (1) नितेश कुमार (2) धीरज कुमार (3) राकेश कुमार जो छपरा( सारण) जिले के नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है । जिसको 7 दिनों के अंदर पकड़ लिया गया है। और आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है और अन्य 2 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।