सभी को सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ: सांसद
अयाज़ अहमद
सीतापुर। आरएमपी इण्टर कालेज में बुधवार को प्रधानमंत्री और लाभार्थियों के मध्य संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलायी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं चलाई हैं, उसका लाभ सभी को देने का काम करेंगे।
![]()
हर घर में जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कई घरों में पानी पहुंच भी गया है। उज्ज्वला गैस सिलेंडर में शीर्ष पर है। रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं, वह चार बन रहे हैं एवं चार शुरू होने वाले हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में अभियान चलाया जा रहा है। जन औषधि केंद्र पर दवाओं में बड़ी छूट दी जा रही है।
विकसित भारत क्विज विजेता ललित सिंह को प्रमाण-पत्र भी दिया। उज्जवला योजना के अन्तर्गत पूजा सिंह, मधु सिंह, साफिया खातून को चूल्हा वितरित किया गया। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत विनोद, राम विलास, सर्वेश, अरूण कुमार, मनीष गुप्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी की माया देवी, छोटी, सुशीला, सुषमा, विन्देश्वरी, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सचिन कुमार, योगेन्द्र सिंह, रामेश्वरी, सीमा, मनीषा, श्यामकली, राजेन्द्र को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
![]()
नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी ने कहा कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही हैं, वो बिना भेदभाव के सभी को दी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं आम जनमानस उपस्थित रहा।


जबकि चंद्र कुमार तिवारी को पुलिस लाइंस से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, वंशलाल को पुलिस लाइंस से रामपुर कलां, अशोक कुमार को पुलिस लाइंस से सदरपुर, कपिल देव को पुलिस लाइंस से रामपुर मथुरा, कलीम अहमद को पुलिस लाइंस से मछरेहटा, सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से रेउसा, सुंदर गुप्ता को पुलिस लाइंस से कोतवाली देहात व विनोद कुमार को कोतवाली बिसवां से मानपुर थाने भेजा गया।
इनामी बदमाश को रामकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवगनपुर पुलिया से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। वह मु.अ.सं. 473/23 धारा 457/380 भादवि थाना पिसावां में वांछित था। उसकी जल्द गिरफ़्तारी के लिए 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। इनामिया अपराधी मन्टर उर्फ सियाराम पुत्र कंधई पासी निवासी ग्राम मुद्रासन थाना हरगांव का रहने वाला है।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, चार हज़ार रुपए नगद व एक अदद मोबाइल चोरी का बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा चुका है। लर्निंग लाइसेंस बिना एआरटीओ कार्यालय आये घर बैठे बनवाया जा सकता है। एआरटीओ प्रतर्वन संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने पड़ाव स्थलों का चयन करते हुये उन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग में ढीले विद्युत तारों को ठीक कराया जाये तथा पड़ाव स्थलों एवं परिक्रमा मार्ग पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाये एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
साक्षी ने एक रिकॉर्ड क़ायम किया है। वह उत्तर प्रदेश पुलिस की कुश्ती प्रतियोगिता में पहली विजेता महिला खिलाड़ी बन गई हैं । स्वर्ण पदक जीतने पर साक्षी को उप्र पुलिस की ओर से 50 हज़ार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर साक्षी की प्रोन्नति प्रदान की गयी।
Dec 29 2023, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k