/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की समय सारणी निर्धारित* Gonda
*छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की समय सारणी निर्धारित*

गोण्डा । जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति एवं सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु अलग-अलग संशोधित समय सारिणी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थान एवं पूर्व में सम्मिलित संस्थान द्वारा 1 जनवरी 2024 तक मास्टर डाटा तैयार करने की समय अवधि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रथम चरण में तिथि 31 दिसंबर 2023 एवं द्वितीय चरण में 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक तथा सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के साथ छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 10 जनवरी 2024 तक नियत की गई है।

मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के तहत दी जायेगी निशुल्क कोचिंग

गोण्डा । गोण्डा में जनवरी के प्रथम सप्ताह से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि सर्व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जनपद स्तर पर पुलिस परीक्षा की तैयारी हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में जनवरी के प्रथम सप्ताह से समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क कोचिंग का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग के लिये छात्र व छात्राएं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन में आगामी 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों की संख्या अधिक होने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा अथवा स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कोर्स कोआर्डिनेटर रूपेश पाण्डेय से मोबाइल नंबर से 6386762962 पर संपर्क किया जा सकता है।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि थाना इटियाथोक का किया गया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना इटियाथोक का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिकार्डाें को अद्यावधिक करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने व भोजनालय में निर्धारित मेस मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन बनवाने हेतु संबंधित के आवश्यक निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षकद्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन, ऑपरेशन क्लीन के तहत मालों का निस्तारण किए जाने तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अरुण कुमार त्रिगुणायक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*पूर्व मंत्री नमो एप के बारे में किया जागरूक*

नवाबगंज (गोण्डा)l मनकापुर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने गुरुवार को विभिन्न इंटर कॉलेजों में पंहुचकर छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों को जागरूक किया। विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का के तहत क्षेत्र के रींवा इंटर कालेज, बालापुर गांव के दीनदयाल सरस्वती इंटर कॉलेज, कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज में पहुंचकर पूर्व मंत्री ने संवाद स्थापित किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या भी सुनी उन्होंने लोगों से नमो एप से जुडने की अपील करते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से हम सभी तमाम जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों का जमकर बखान भी किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, सत्येन्द्र श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव राहुल तिवारी अभिषेक पांडेय अखिलेश त्रिपाठी रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*खांसी की नकली औषधि (कफ सीरप) केे रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक ने की जांच*

गोण्डा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में खॉसी की नकली औषधि (कफ सीरप)केे रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक रजिया बानोे द्वारा औषधि प्रतिष्ठान प्रेम मेडिकल स्टोर मोतीगंज बाजार में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जय बजरंग मेडिकल्स सिहवा गाँव मोतीगंज, जय बजरंग मेडिकल हॉल पीपल चौराहा मोतीगंज, प्रकाश मेडिकल हॉल मोतीगंज बाजार एवं बालाजी मेडिकल हॉल मोतीगंज रोड स्थित के द्वारा प्रतिस्ठान बन्द करते पाया गया, जिनको कारण बताओ नोटिस प्रेषित कर सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रदीप मेडिकल स्टोर वजीरगंज बाजार, एवं खुशी मेडिकल हॉल डुमरियाडिह चौराहा स्थित, मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया, जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर ,अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी कफ सीरप औषधियों में से 05 गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग की जा रही है ताकि गुणवत्ता पूर्ण औषधियाँ जनमानस को उपलब्ध हो सके।

लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक करें निस्तारित: जिलाधिकारी

गोण्डा । वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार की बैठक की गई।

बैठक में सभी तहसीलों के कोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा तहसीलवार सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने पांच साल से पुराने वाद धारा 34, धारा 24, नामांतरण, धारा 24 / 41 पैमाइश आदि सहित सभी वादों की गहन समीक्षा की।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें यदि किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि पत्थर नसब होने के बाद यदि किसी व्यक्ति के द्वारा पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया जाता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाय।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, तरबगंज तथा करनैलगंज, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डिजिटल क्रॉप सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण

गोण्डा । जनपद में डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत जिओ रेफरेंसिंग किए गए शत प्रतिशत गाटों में क्रॉप सर्वे करवाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक- डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार, समस्त विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा ई डिस्टिक मैनेजर एवं समस्त तहसीलों के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 15 फरवरी, 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को भी मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाते हुए फसल सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान प्रत्येक सर्वेयर को प्रतिदिन 50 गाटा का सर्वेक्षण करना है।

इस हेतु पूर्व में 21 व 22 दिसंबर, 2023 को समस्त सर्वेयर को तहसील स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।

*व्यापार संगठन के पदाधिकारियों संग गोष्ठी*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के समस्त व्यापार मण्डल से सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई ।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया ।

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया ।

यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु आग्रह किया गया ।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी जगदीश रायतानी प्रदेश संगठन मंत्री, भूपेन्द्र प्रकाश आर्या जिला अध्यक्ष मुकेश धनकानी जिलायुवा कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह नगर अध्यक्ष, शिव कुमार सोनी जिला महामंत्री, अतीक अहमद मिनाई नगर प्रभारी गोण्डा,

प्रिंस चौरसिया नगर महामंत्री, रमेश जायसवाल युवा महामंत्री, हामिद अली राईनी जिला प्रभारी, महेन्द्र जैन इटियाथोक अध्यक्ष, सुशील तिवारी व्यापार सदस्य, उधोग मंच के पदाधिकारी दीपक अग्रवाल अध्यक्ष व अंकुर गर्ग सदस्य, सुजीत कुमार, मुकेश शुक्ला बहराईच रोड गोण्डा प्रभारी, राजमणि त्रिपाठी सदस्य, राजेश कुमार जायसवाल सदस्य आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट किया गया।

*बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया*

मनकापुर(गोंडा)। बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया।घायल युवक का इलाज दिल्ली में हो रहा है।घायल युवक के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मनकापुर क्षेत्र के ग्राम के अमवा गांव के रहने वाले उमेश कुमार पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बीते रविवार के देर शांयकाल भतीजा धनीराम मसकनवा से अपने घर वापस आ रहा था कि उसी दौरान अमवा अशरफाबाद जंगल में मसकनवा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक द्वारा बाइक चालक को साइड़ मार देने से सड़क पर गिर कर भतीजा गम्भीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पास के लोग ने मोबाइलप़र दिया।सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर घायल आवस्था में सीएचसी लाया जहां गभ्मीर रुप घायल का प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल के डाक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर डाक्टर ने आरएमएल अस्पताल देहली रेफर कर दिया।जहां पर इलाज चल रहा है।पुलिस ने मिले तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है।

वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि घायल युवक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

*हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज*

मनकापुर(गोंडा) । वन रक्षक की तहरीर पर टिकरी रेंज में ग्यारह हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।वन विभाग ने लकडी बरामद भी करने का दावा किया है ।

क्षेत्र के टिकरी रेज के अशरफाबाद जंगल में तैनात वन रक्षक राम सेवक ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि अशरफाबाद जंगल के सागौन के कीमती पेडो को अज्ञात चोरो द्वारा काट लिया गया।जिसे वन विभाग की टीम ने काटे गये ग्यारह पेडो को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने वन रक्षक के तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वन अधिनियम व माल बरामदगी तहत मुकादमा दर्ज किया है।वही वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि बरामद लकडी को अशरफाबाद चौकी पर रखवा दिया गया है।