*शिक्षा क्षेत्र में मदद को कलम कबीला ने बढ़ाए कदम,आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए वितरित किए सामान*
अंबेडकर नगर।शिक्षा,साहित्य और समाजसेवा से जुड़े ट्रस्ट ने नौनिहालों की मदद करते हुए पाठ्य पुस्तक,कलम और कॉपियों का वितरण किया।ट्रस्ट द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में भी सैकड़ों बच्चो ने प्रतिभाग किया।
कलम कबीला साहित्यिक सामाजिक ट्रस्ट द्वारा बंदीपुर और मुंडेहरा स्थित मदरसे में आयोजित किए गए कार्यक्रम में न केवल जीवन में आगे बढ़ने में शिक्षा की उपयोगिता को लेकर नौनिहालों को प्रेरित किया गया बल्कि पाठ्य पुस्तक,कॉपी,पेन के वितरण और प्रतियोगिता कराकर सफल 24 छात्रों को मेडल और ट्रॉफी देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अजीम ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का उदाहरण दिया और केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही आगे बढ़ने का रास्ता होने की बात कहकर प्रेरित किया।
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम द्वारा लोगों से जरूरत मंद और लाचार लोगों की मदद को आगे आने की अपील करते हुए संस्था द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई गई।
इस दौरान मोहम्मद मुत्तलिब, मकसूद आलम, राशिद समेत अनेक समाजसेवी और दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Dec 28 2023, 11:13