राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने डीएम ने खुलवाए ईवीएम और वीवीपैट कक्ष
अयाज़ अहमद
सीतापुर। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज सिंह ने किया।
![]()
डीएम ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगी सील को खुलवाते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस भण्डारण कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हुयी हैं, इसके बचाव के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है आठ ही 24 घण्टे सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।
![]()
वीवी पैट मशीन भण्डारण में कक्ष संख्या-1, 3, 4 व 5 के कमरों की सील को सभी के सामने खुलवाया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि फायर मशीन को निरन्तर चेक कराते रहें। निरीक्षण के ईवीएम भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस को पुनः सील करवाया गया।
इस अवसर पर एडीएम नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, बीजेपी के जितेन्द्र कुमार मेहरोत्रा, सपा के जय सिंह यादव, कांग्रेस के नीरज कुमार पाण्डेय, अपना दल के जहीर अहमद अंसारी, आम आदमी पार्टी के अरूण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


इनामी बदमाश को रामकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवगनपुर पुलिया से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। वह मु.अ.सं. 473/23 धारा 457/380 भादवि थाना पिसावां में वांछित था। उसकी जल्द गिरफ़्तारी के लिए 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। इनामिया अपराधी मन्टर उर्फ सियाराम पुत्र कंधई पासी निवासी ग्राम मुद्रासन थाना हरगांव का रहने वाला है।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, चार हज़ार रुपए नगद व एक अदद मोबाइल चोरी का बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा चुका है। लर्निंग लाइसेंस बिना एआरटीओ कार्यालय आये घर बैठे बनवाया जा सकता है। एआरटीओ प्रतर्वन संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने पड़ाव स्थलों का चयन करते हुये उन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग में ढीले विद्युत तारों को ठीक कराया जाये तथा पड़ाव स्थलों एवं परिक्रमा मार्ग पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाये एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
साक्षी ने एक रिकॉर्ड क़ायम किया है। वह उत्तर प्रदेश पुलिस की कुश्ती प्रतियोगिता में पहली विजेता महिला खिलाड़ी बन गई हैं । स्वर्ण पदक जीतने पर साक्षी को उप्र पुलिस की ओर से 50 हज़ार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही आरक्षी से मुख्य आरक्षी के पद पर साक्षी की प्रोन्नति प्रदान की गयी।
तौहीद करीब एक माह से वांछित चल रहा था। ऐसे में उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वांछित पर पूर्व में गोवध जैसे आपराधिक कृत्य में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय किया गया।
नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रही हैं। हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे रोड एक्सीडेंट न हों। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को न मानने के कारण सड़क हादसे होते हैं। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, इनका पालन करना बेहद जरूरी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिभाओं की कभी कहीं कमी नहीं होती है। इन सरकारी विद्यालयों से पढ़कर बहुत से बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने जन समुदाय को विद्यालयों को सहयोग करने की अपील की और बच्चों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कम्प्यूटर लैब के भरपूर उपयोग का आवाहन किया।
Dec 26 2023, 23:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k