दयानिधि मारन के बयान पर भड़के बिहार सरकार के आईटी मंत्री, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी ली चुटकी
मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के आईटी मंत्री ने हिंदी भाषी लोगों के ऊपर किये गए दयानिधि मारन के बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं उनके इस तरह के बयानों का निंदा करता हूँ। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा दिये जा रहे बयानों पर वे चुटकी लेते दिखे।
मंत्री ने कहा कि वे देश के गृह राज्य मंत्री है ऐसे बयानो को लेकर उन्हें कानून बनाकर कार्रवाई करनी चाहिये न कि जनता को बरगलाना चाहिये।
उनके गठबंधन के दौरान हिंदी भाषियों के लिए कैसा बयान आता था। आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी ने हिंदी भाषियों के ऊपर किये गए टिपण्णी का जवाब देते हुए कहा कि बिहार के लोग देश के अन्य राज्यों में ही नही बल्कि विदेशों तक विकास के रफ्तार में रीढ़ का काम कर रहे है और उन्होंने हिंदी भाषियों के ऊपर किये गए टिपण्णी की घोर निंदा किया। वो भी जनता समझ रही है।
इस साथ ही आईटी मंत्री इस्राइल मंसूरी ने कहा कि वर्तमान में जो बिहार का आईटी सेक्टर बन रहा है। वह देश में अव्वल होगा।
आईटी सेक्टर में 200 (दो सौ करोड़ का निवेश हुआ है और आने वाले दिनों में हजारों करोड़ का निवेश होने वाला है। बिहार में अन्य राज्यो से कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। जिससे उधोगपति बिहार में निवेश कर रहे है और करने के लिये तैयार है।
इसके साथ ही वे एनडीए गठबंधन के केंद्र सरकार व BJP पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 149 सांसदों को निलंबित किया जा रहा है जो लोक तंत्र की हत्या है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 25 2023, 17:55