24वाँ वबिहार राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया दिव्यांगजनों ने दिखाया अपना दमखम
मुजफ्फरपुर : बिहार पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन स्पेशल ओलम्पिक्स बिहार, बिहार दिव्यांग खेल अकादमी, रानी लक्ष्मी बाई महिला विकास समिति एवं विहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसविलिटि के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 24 दिसम्बर 2023 (रविवार) को सुबह 10 बजे से लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान , मुजफ्फरपुर में 24वॉ बिहार राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
इस चैम्पियशिप में पूरे बिहार के 38 जिलों में से 250 से अधिक पैरा । खिलाडियो (शारीरिक दिव्यांग बौद्धिक दिव्यांग , मुख-बधिर, नेत्रहीन एवं बहु दिव्यांग) ने भाग लिया।
सभी ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया एवं सभी ने दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं हैं।
आज के प्रतियोगिता में 100 मी•, 200 मी•, 400मी•, 800मी•, 1500मी• दौड ,लौंग जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट-पुट , जेवलिन , सॉफ्टबॉल आदि खेलो का आयोजन किया गया।
आज के खेल का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय सिलाडी मो० अरवाज अंसारी एवं सत्यम रहा।
आज 24वॉ बिहार राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अरविन्द प्रताप सिंह भा•पु•से•(सीटी•एस• पी•), डा० शिवाजी कुमार
 पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ) बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डा• मोनालिसा (डिप्टी मेयर) नगर निगम मुजफ्फरपुर, दिलीप कुमार कामत (सहायक निदेशक सशक्तिकरण कोषांग एवं मानसिक विशेषज्ञ स्पेशलिस्ट साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर एकता कुमारी (मुजफ्फरपुर)
द्वारा लीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।
साथ ही श्री संदीप कुमार (सचिव विहार पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन), लक्ष्मी कान्त कुमार (वर्यक्रम समन्वयक), हृदय यादव
ऑल इंडिया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पी०डब्लू०डी०संघ)
संजीव कुमार, लालू तुरहा (मीडिया प्रभारी, संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम 'नेजर),विश्वास राज मुजफ्फरपुर पीडब्लूडी संघ
जिलाध्यक्ष, सभी जिला के दिव्यांग खेलकूद कोषांग प्रकोष्ट प्रभारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
डॉ. एकता कुमारी साइकोलॉजिस्ट सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर द्वारा सभी विजेताओं खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर आगे राज्य से राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए शुभकामना के साथ प्रोत्साहित की। धीरज कुमार सिंह ने भी दिव्यांगजनो को हौसला अफजाई किए।
सभी विजेता खिलाडियो को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं सभी दिव्यांग सिलाडिगों का हौसला अफजाई किया गया।
विजेता खिलाडी निम्न प्रकार है-
2nd-Nirny Kumar
,Vaishali 19.08.
3rd-Satyam
Patna ,
F 30
1st - Rajeev Kumar Siwan ,
Junior
F36
1st - Himanshu Kumar - Munger ,
Junior (Girl) (F46)
1st Golde Kumari Nalanda
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद अरवज ,
चन्दा सिंह ,सिन्टू कुमार , मीरा देवी ,अंजू कुमारी , निरंजन कुमार सिंह , कुमार आदित्य संतोष सिंह , कुंदन कुमार पांडे , हरिमोहन सिंह , महेंद्र कुमार PTI , बिहार यूनिवर्सिटी थाना अध्यक्ष शाहित पूरी टीम
और सभी वॉलिंटियर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 24 2023, 18:54