सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चालकों, टोलकर्मियों और गैराज मैकेनिकों को बेसिक ट्रामा लाइफ़ सपोर्ट का दिया गया प्रशिक्षण
पंकज श्रीवास्तव
कन्नौज। जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज कन्नौज में चालकों, टोलकर्मियों और गैराज मैकेनिकों को आज बेसिक ट्रामा लाइफ़ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एआरटीओ इज्या तिवारी व सीएमएस डॉ. शक्तिबसु ने ठंड में सुरक्षित यातायात को लेकर सुरक्षा और हादसा होने पर सबसे पहले क्या काम करें इसके बारे में बताया।
एआरटीओ ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से हादसा होने पर पूरी मदद मिलती है।
कन्नौज के संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चालकों, टोलकर्मियों व गैराज मैकेनिकों को प्रशिक्षण दिया गया। यहां करीब 40 चालकों और परिचालकों को बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ एआरटीओ इज्या तिवारी ने किया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य मुख्य उद्देशय चालकों परिचालकों को सड़क सुरक्षा और बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट के प्रति जागरूक करना है।
उन्होने चालकों को समझाते हुये कहा आपातकाल की स्थिति में हमें सर्वप्रथम 112 टोल फ्री नंबर पर सूचना देनी चाहिए। उसके बाद हमारे आसपास लोगों से सहायता ले अस्पताल जाने की कोशिश करना चाहिये।
एआरटीओ का कहना है की हमें बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट की जानकारी होना बेहद जरूरी है। हम सभी को यह सीखना चाहिए कि अपातकालीन स्थिति में प्रथम मदद कैसे प्रदान करें। यह जानकारी हमें अपनी सुरक्षा के साथ दूसरे की जिंदगी बचाने में भी मददगार होगी। ठंड के मौसम में घना कोहरा होने पर फॉग लाइट के उपयोग के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में एनिस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रविन्द जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्तिबसु ने चालकों, परिचालकों, एम्बुलेंस कर्मियों, टोल प्लाजा कर्मियों और गैराज मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया।







Dec 22 2023, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.8k