ट्रक में लकड़ी के अंदर तहखाना बना छुपा रखा था भारी मात्रा में शराब, पुलिस ने खोज निकाला
मुजफ्फरपुर : नए साल के जश्न की तैयारी में शराब तस्कर अभी से जुट रहे है, शराब के भंडारण को लेकर तरह तरह के नयाब तरीके अपनाकर रहे है, कभी आम का पेड़ तो कभी पानी के अंदर तो कभी जमीन के अंदर नए नए तरीकों से शराब तस्करी करने में लगे है। हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग भी कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करने में लगी है।
इसी क्रम में गायघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र के एनएच57 स्थित गायघाट चौक के समीप निर्माणधीन पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को पकड़ा, जिसकी तलाशी के बाद उक्त ट्रक से लाखो का विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया।
इतने कार्टून विदेशी शराब बरामद, ट्रक भी जब्त..!
दरअसल वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख ट्रक चालक भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़कर जांच की तो ट्रक में छुपा कर रखा तकरीबन 185कार्टून के आसपास विदेशी शराब जब्त किया गया जो की अलग अलग ब्रांड का बताया गया.
पुलिस से बचने के लिए सुखी लकड़ी के अंदर छुपा रखा था शराब..!
जब पुलिस ट्रक की तलाशी तो उसमे कुछ नही मिला, क्योंकि ट्रक के चारो तरफ सुखी लकरी लोद था वही ऊपर से भी लकड़ी लोद कर रखा था ताकि पुलिस के आंखो में धूल झोंक शराब की तस्करी कर सकें, लेकिन जब गायघाट पुलिस ने ट्रक के चालक और उपचालक से सख्ती से पूछताछ किया तो पता चला की ट्रक के अंदर लकड़ियों के नीचे तहखाना बनाकर शराब रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ट्रक को पकड़ कर थाने ले आई और जब लकड़ियों को हटाना शुरू किया तो सभी भौंचक रह गए क्योंकि ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टून पाया गया.
इतने कार्टून के साथ चालक और उपचालक गिरफ्तार, ले जाना था कही और
गायघाट पुलिस ने ट्रक से तकरीबन 189कार्टून विदेशी शराब बरामद किया बरामद किया, जब्त शराब अलग अलग ब्रांड का बताया गया, जिसके मात्रा करीब 1660लीटर है, जिसकी बाजारों में कीमत लाखो में आंकी जा रही है. बताया गया की शराब की खेप समस्तीपुर जाना था लेकिन गायघाट पुलिस ने रास्ते में ही दबोचा लिया.
स्कैनर से बचने के लिए सुखी लकड़ियां लोड कर रखा था....!
शराब तस्कर नयाब तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने के लिए ट्रक में विदेशी शराब का कार्टून लोड कर दिल्ली से समस्तीपुर जा रहा था, और स्कैनर से बचने के लिए सुखी लड़कियों के बीच ट्रक के अंदर एक तहखाना सा बनकर शराब लोद कर रखा था. ताकि स्कैनर मशीन से बचा जा सकें. तस्करों ने पहले ट्रक के डाला के अंदर खल बना रखा था, जिसके बाद शराब की कार्टून रख उसके ऊपर और चारो तरफ से सुखी लकड़ी लोद कर दिया ताकि इलेक्ट्रिक डिवाइस से बचा सकें.
मामले में क्या कहते है गायघाट थानाध्यक्ष
गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की सूचना प्राप्त हुई की दिल्ली नंबर एक ट्रक समस्तीपुर जा रही है जिसपर शराब लोद है, जिसके बाद थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप एक निर्माणधीन पेट्रोल पम्प के पास वाहन जांच शुरू किया गया, तभी एक ट्रक पुलिस को देख भागने लगा, जिसके बाद उक्त ट्रक को पकड़कर चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला की लकड़ी लोद ट्रक के अंदर शराब लोद है, तलाशी के क्रम में विभिन्न ब्रांड का 185कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही मौके से चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 22 2023, 18:09