किराना व्यवसायी संजय चौधरी के साथ लूटपाट एवं हत्या कर देने के विरोध में खाद्यान्न व्यवसायी संघ की हुई बैठक, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
मुजफ्फरपुर - खाद्यान्न किराना व्यवसायी संजय चौधरी के साथ लूटपाट एवं हत्या कर देने के विरोध में खाद्यान्न व्यवसायी संघ,मुजफ्फरपुर द्वारा आज अहियापुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में व्यवसायियो की एक बैठक खाधान्न व्यवसायी संघ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होने घटना के बारे में तथा व्यवसायियो के समस्याओ से अवगत कराया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह माननीय विधायक डॉ संजीव कुमार चौरसिया जी ने व्यवसायी संजय चौधरी के साथ लूट के बाद हत्या कर दिए जाने की घोर निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और इसे प्रशासन और सरकार की नाकामी बताया है।
इन्होंने कहा कुछ माह पूर्व खाधान्न व्यवसायी राजा बाबू की भी हत्या कर दी गई थी और व्यापारियों के विरोध आंदोलन के बाद प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की आश्वासन दिया गया था और अपराधी गिरफ्तार भी हुआ क्योकि उनकी अनेक सी.सी टी० वी०फुटेज उपलब्ध था। लेकिन विडंबना यह है कि अपराधी का न्यायालय से जमानत शायद मिल गया है। इन्होंने कहा की यथाशीघ्र पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करें और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें अन्यथा चरण बद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से भी फोन पर बात की।
उन्होंने बाजार प्रांगण के दुकानों को जीर्णोधार के तहत तोड़ कर बनाने पर व्यवसायियो को उनके दुकान पुनःमिलने में होने वाले संशय को देखते हुए हुए मांग की कि जिन व्यापारियों को जिस साइज की दुकानें हैं और उसे तोड़कर पुन:र्निर्माण कराया जा रहा है तो उनको उस साइज की दुकान पुनःआवंटित हो ऐसी गारंटी व्यवसायियो को लिखित में दी जानी चाहिए। इन्होने कहा कि प्रशासन आवश्यक कदम नही उठाता हो तो वे विधान सभा में उनके मामले को उठायेंगे । बैठक के पूर्व उन्होने मृतक संजय चौधरी के घटना स्थल दुकान एवं घर पर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।
बैठक में प्रमुख रूप से बिहार राज्य खाधान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता,कृषि उत्पादन बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी, रघुनाथ अडिग, जिला महामंत्री सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी पवन कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार साहु, भूपाल भारती, रामनरेश प्रसाद,वकील चौधरी,जितेन्द्र चौधरी ओम प्रकाश साह,शंभु प्रसाद नवीन साहु, अविनाश कुमार पप्पू आदि सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Dec 21 2023, 21:24