/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जनपद में खनन माफिया के खिलाफ दो दिन में जिला प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई* Gonda
*जनपद में खनन माफिया के खिलाफ दो दिन में जिला प्रशासन की एक और बड़ी कार्रवाई*

गोण्डा । जनपद में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तरबगंज तहसील के ग्राम ऐली परसौली में 20,947 घनमीटर बालू के अवैध खनन का खुलासा हुआ है। उक्त खनन की औसत गहराई 1.25 मीटर पाई गई है। मौके से सात ट्रक, दो पोकलैण्ड व एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया। साथ ही, इसमें संलिप्त लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बता दें, जनपद में अवैध खनन के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी है। 18 दिसम्बर को मधईपुर खन्डेराय में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खुद छापा मारा था। दो ही दिन में खनन माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही सामने आई है।

अयोध्या के रास्ते ले जा रहे थे बालू

उप जिलाधिकारी तरबगंज को ग्राम ऐली परसौली में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। यह क्षेत्र घाघरा नदी के पार अयोध्या सीमा से करीब एक किलोमीटर पहले है। अवैध खनन की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग गोण्डा के साथ खनन अधिकारी अयोध्या की संयुक्त टीमों ने छापा मारा। मौके पर दो पोकलैण्ड के द्वारा खनन कार्य किया जा रहा था। जांच के दौरान ग्राम ऐली परसौली की गाटा संख्या 4469 में 20,947 घनमीटर अवैध खनन पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि उक्त गाटा संख्या एक संगठक नम्बर है, जिसमें कई खातेदार के नाम दर्ज कागजात हैं एवं पिछले कई वर्षों से उक्त गाटे का खनन किया जा रहा है। क्षेत्र परती के रूप में पड़ा है। यहां से अवैध खनन कर अयोध्या के रास्ते बालू का ट्रांसपोर्टेशन किया जा रहा था।

संयुक्त जांच टीम को दो बालू भरे हुए ट्रकों के साथ कुल सात ट्रक एवं एक भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली खनन वाले क्षेत्र में खड़ी मिली। मौके पर मौजूद लखनऊ के बक्शी का तालाब निवासी अजय कुमार यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान अजय कुमार यादव ने अवैध खनन कराने की बात को स्वीकार किया। अजय कुमार यादव ने अपने बयान में बताया कि वह अपने अन्य साथी रुदौली निवासी श्रीनाथ, धर्मेन्द्र यादव, राम सुहार और राजकलम के साथ मिलकर खनन करा रहा था। जांच टीमों द्वारा मौके पर अवैध बालू खनन का कार्य रुकवा दिया गया है। पोकलैण्ड मशीन को अन्य वाहनों के साथ थाना उमरी बेगमगंज को सुपुर्द कर दिया गया है।

कुल 10 परमिशन मिट्टी खनन के लिए जारी

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि जनपद में कुल 10 परमिशन मिट्टी खनन के लिए जारी किए गए हैं। जिसमें चार परमिशन तहसील सदर गोंडा के अंतर्गत तथा 6 परमिशन तहसील करनैलगंज में हैं। इसके अतिरिक्त यदि जनपद में अवैध मिट्टी खनन करते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डीएम की अध्यक्षता में किसान बन्धुओं की बैठक सम्पन्न

गोण्डा। माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों द्वारा कई समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण बिना किसी विलंब के किया जाए।

बैठक में किसानों द्वारा खाद, बीज, सिंचाई, केसीसी, ऋण, विद्युत, गन्ना, सहकारी समितियां, छुट्टा पशु, आदि को लेकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई जिस पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें।

कृषि विभाग, सिंचाई विभाग व अन्य विभाग के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने छुट्टा पशुओं की समस्याओं के बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों से किसानों द्वारा शिकायतें प्राप्त हुई है, वहां पर अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़वाया जाय।

उनके द्वारा किसानों से अपनी फसलों का बीमा कराने, किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े खाते की ईकेवाईसी कराने की बात कही गई।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस की इस बैठक का आयोजन निरंतर होता रहेगा।

प्रशासन पूरी तरह से किसानों की समस्याओं को लेकर सजग है और निस्तारण के लिये निरंतर प्रयास कर रहा है। किसान बंधु इस बैठक में अपनी समस्या लेकर आते हैं तो उनका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उचित निस्तारण कराया जाएगा।

इसके अलावा भी किसान बंधु अन्य दिनों में कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। बैठक में उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, एसडीईओ कृषि, एक्सइईएएन सिंचाई विभाग, नहर विभाग, विद्युत विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

दयाराम तालाब : तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्यवाही

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के पुराने तालाबों में शामिल दयाराम तालाब को सुरक्षित कर दिया है। तालाब की जमीन पर दर्ज खातेदारों के नामों को खारिज कर दिया है। साथ ही, उप जिलाधिकारी सदर को भूखण्डों की नवैइयत सुरक्षित रखने व अवैध कब्जा रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से तालाब को उसके वास्तविक रूप में संरक्षित करने का रास्ता साफ हो गया है।

बाते दें, शहर से सटे बेशकीमती भूमि वाले दयाराम तालाब में शास्त्रीनगर, तोपखाना, जिंगर कॉलेज के आसपास समेत शहर के एक बड़े इलाके का पानी जाता है। बीती नवम्बर माह में सोशल मीडिया के माध्यम से इस तालाब को पाटने/ अवैध कब्जे की शिकायतों सामने आई थी।

जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर से जांच रिपोर्ट मांगी गई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में तहसील स्तर पर कर्मचारियों द्वारा लीपापोती किए जाने की बात सामने आई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा 21 नवम्बर 2023 को मुख्य राजस्व अधिकारी को इस प्रकरण की सघन जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।

मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट गोण्डा की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय समिति से कराकर आख्या मांगी।

जांच रिपोर्ट में यह हुआ खुलासा

बीती 16 दिसम्बर को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में कूटरचित दस्तावेजों के सहारे तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। अभिलेखों के परीक्षण में यह भूखण्ड सार्वजनिक उपयोग की सुरक्षित भूमि तालाब होने की पुष्टि हुई है। इसका पुराने अभिलेखों में उल्लेख रहा है।

इस प्रकार उक्त भूमि उत्तर प्रदेश काश्तकारी अधिनियम-1939 की धारा-30, उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा-132 व उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 77 के अंतर्गत सुरक्षित भूमि तालाब है, जिसमें किसी के भी भूमिधरी के अधिकार उद्भूत नहीं हो सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रश्नगत भूखण्ड राजस्व अभिलेख खसरा 1356 फ. जो कि खसरा 1359 फ. का आधार है, में भी तालाब दर्ज है, नकल खसरा 1359 फ. में बिना किसी सक्षम अधिकारी/आधारगत साक्ष्य के रामहर्ष को खातेदार कायम कर दिया गया।

उक्त खाता आधारहीन कायम कर संबंधित को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। रिपोर्ट में बिना किसी आधार के भूमि पर दर्ज किए गए रामहर्ष के नाम को निरस्त करते हुए पूर्ववत् तालाब के खाते में दर्ज कराने की संस्तुति की गई।

कब्जा होता तो डूब जाते ये इलाके

इस तालाब में शास्त्रीनगर, इमामबाड़ा, फैजाबाद रोड एवं जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज के पास की आबादी के घरों तथा बरसात का पानी जमा होता है। नगर पालिका परिषद गोण्डा के अधिशासी अधिकारी की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो यदि तालाब पाट दिया गया तो कई मोहल्लों का पानी रुक जाएगा व मोहल्ले जलमग्न हो जाएंगे।

डीएम ने दिए यह आदेश

जिलाधिकारी ने ग्राम गिर्द गोण्ड नगरीय और ग्राम गिर्द गोण्डा ग्रामीण की खतौनी पर दर्ज खातेदारों का नाम खारिज कर दिया है। इसे पूर्ववत् तालाब खाते में दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उप जिलाधिकारी सदर को उपरोक्त भूखण्डों की नवैइयत सुरक्षित रखने और इन पर अवैध कब्जा न होने देने के आदेश दिए गए हैं।

मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा को प्रकरण से संबंधित मूल पत्रावली समेत अन्य संबंधित समस्त अभिलेखों को सुरक्षित करने के लिए आदेशित किया गया है।

छुट्टा पशु को पकड़ कर गौशालाओं में करें संरक्षित: डीएम

गोण्डा।माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों द्वारा कई समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण बिना किसी विलंब के किया जाए।

बैठक में किसानों द्वारा खाद, बीज, सिंचाई, केसीसी, ऋण, विद्युत, गन्ना, सहकारी समितियां, छुट्टा पशु, आदि को लेकर अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई जिस पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें। कृषि विभाग, सिंचाई विभाग व अन्य विभाग के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने छुट्टा पशुओं की समस्याओं के बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों से किसानों द्वारा शिकायतें प्राप्त हुई है, वहां पर अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़वाया जाय।उनके द्वारा किसानों से अपनी फसलों का बीमा कराने, किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े खाते की ईकेवाईसी कराने की बात कही गई।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस की इस बैठक का आयोजन निरंतर होता रहेगा। प्रशासन पूरी तरह से किसानों की समस्याओं को लेकर सजग है और निस्तारण के लिये निरंतर प्रयास कर रहा है। किसान बंधु इस बैठक में अपनी समस्या लेकर आते हैं तो उनका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उचित निस्तारण कराया जाएगा। इसके अलावा भी किसान बंधु अन्य दिनों में कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

बैठक में उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, एसडीईओ कृषि, एक्सइईएएन सिंचाई विभाग, नहर विभाग, विद्युत विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं व परिसर का किया भ्रमण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोण्डा। वागंतुक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यालय की शाखाओं का भ्रमण कर क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी सदर , वाचक कार्यालय, अंकिक शाखा, एल0आई0यू0, महिला सहायता प्रकोष्ठ, माॅनिटरिंग सेल, अभिलेख ब्यूरो , अपराध शाखा, आई0जी0आर0एस0 , प्रधान लिपिक शाखा , सी0सी0टी0एन0एस0 आदि शाखाओं का भ्रमण कर शाखा में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर अभिलेखों के ठीक ढंग से रखरखाव व कार्यालय की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल व कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मौका*

नवाबगंज (गोण्डा)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक /खंड स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

विभाग की मंशा है कि प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव ने बताया कि गुरूवार को नवाबगंज के सिरसा गांव स्थित फातिमा इंटर कालेज एंव शनिवार को मनकापुर के भिटौरा फायर स्टेशन पर ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इन प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के पुरूष एंव महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रिया यादव ने बताया कि विभाग स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए लगातार काम कर रहा है। उद्देश्य है कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए और बड़े मंच पर अपनी पहचान बनायें।

*सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज एक्ट का कड़ाई से लागू कराने के लिए हड़ताल पर रहे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स*

गोण्डा। सीटू से सम्बद्ध संगठन यूपीएमएसआरए अपने अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आव्हान पर बुधवार को यूपीएमएसआरए गोण्डा यूनिट के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने जिला अस्पताल गेट पर जनसभा कर अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे ।

जनसभा प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से दिया गया । यूपीएमएसआरए के प्रदेश ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा। कॉमरेड कौशलेंद्र ने ये भी कहा कि  केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि  सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज  (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की रक्षा करें ,  बिक्री संवर्धन कर्मचारियों ( सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज ) के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाएं,  सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दें तथा चिकित्सा संस्थान में उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करें ।

दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करें और जीएसटी हटाएं , डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखें। संगठन ने नियोक्ताओं से मांग कि है कि बिक्री संबंधी शोषण और उत्पीड़न बंद करें। ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं , कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें।

ज्ञापन देते समय गोंडा इकाई अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ला, इकाई सचिव विनीत तिवारी , केंद्रीय कमेटी सदस्य रवींद्र सिंह, अंबरीश तिवारी, आनन्द सिंह, आलोक चतुर्वेदी, रॉबी गांगुली, पवन पांडेय, अमित दूबे, जयंकार सिंह, अनन्त पांडेय, अर्पित मिश्रा, अभय तिवारी, अनिल मिश्रा, कौशल सैनी, राहुल त्रिपाठी, अंजनी कुमार दूबे, मनोज त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव , पी के मिश्रा, दिनेश मिश्रा, अमरदीप पाठक, सुरेन्द्र तिवारी, विनय मिश्रा, सोमेश मिश्रा, दीपक शर्मा, विकास पांडेय, विनय श्रीवास्तव , कौशल तिवारी, ब्रजेश तिवारी, अंबरीश पांडेय, सूरज उपाध्याय, विकास ओझा आदि शामिल रहे।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से न हो समझौता - डीएम

गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे 50 लाख से ऊपर के सरकारी भवन निर्माण कार्य एवं सड़क, पुल आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए।

जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए। बजट न होने पर शासन स्तर से पत्राचार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उनका टीम का गठन कर सत्यापन कराकर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद जो निर्देश दिए जाते हैं उन्हें तत्काल पूरा कराया जाए। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान कहा कि जनपद में बन रही सड़कों की गुणवत्ता उच्च स्तर की होनी चाहिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहै।

जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

गोण्डा। मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय।

डीएम ने कहा कि अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्हें ऐसी सजा दिलाई जाए कि वह एक नजीर बनें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।

डीएम ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। सभी सम्बन्धित विभाग के द्वारा अपने शासकीय कार्यों के साथ साथ अभियोजन के कार्यों में गंभीरता दिखायें।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अजीत कुमार मिश्र, एआरओ पूर्ति विभाग, समस्त शासकीय अधिवक्ता व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।