जहानाबाद मेन रोड एन एच 83 की मरम्मती के नाम पर मची है लूट,जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी गुजरते हैं, फिर भी किसी का ध्यान नहीं
जहानाबाद : जिले के मेन रोड एन एच 83 की मरम्मती कार्य जारी है। लेकिन मात्र दो या तीन दिनों हुए नही कि मरम्मत किया गया रोड उखड़ना भी जारी है।
शहर वासियों से जब हो रही सड़क मरम्मत के बारे में पुछने पर बताया गया कि रोड मरम्मती के नाम पर लूट मचा हुआ है।
उनलोगो ने हैरत भरी बातें कही कि जिला प्रशासन की हर पदाधिकारी सड़क से गुजरते हैं, पर भी किसी पदाधिकारी का ध्यान सड़क पर नहीं गया है।
वही उन्होंने बताया कि मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी राशी की लूट है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी दो तीन दिन ही मरम्मत कार्य किया गया है और गिट्टी छिटक गया है। जिससे बहुत राहगीरों को गिट्टी लगने से घायल भी हो चुका है,।यही नहीं रोड का गिट्टी छिटक कर दुकानों में जा रहा है।
वही लोगों ने बताया कि इससे अच्छा तो पहले वाला ही रोड की स्थिति ठीक थी। गिट्टी छिटक जाने से एक्सिडेंट का भी खतरा बढ़ गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार




Dec 19 2023, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k