/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की अखिल भारतीय हड़ताल कल से* Gonda
*मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की अखिल भारतीय हड़ताल कल से*

गोण्डा। सीटू से सम्बद्ध संगठन यूपीएमएसआरए अपने अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आव्हान पर कल दिनांक 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को पूरे भारत के मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर किसी भी प्रकार के सेल्स से संबंधित कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर अपने यूपीएमएसआरए गोण्डा इकाई कार्यालय नवीन मार्केट गोण्डा के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से दिया जायेगा ।

यूपीएमएसआरए के प्रदेश ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा। कॉमरेड कौशलेंद्र ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की रक्षा करें , बिक्री संवर्धन कर्मचारियों ( सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज ) के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाएं, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दें तथा चिकित्सा संस्थान में उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करें , दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करें और जीएसटी हटाएं , डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखें। नियोक्ताओं से हमारी मांगें हैं कि

बिक्री संबंधी शोषण और उत्पीड़न बंद करें।

ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं , कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें। हड़ताल को सफल बनाने के लिए गोंडा इकाई अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ला, इकाई सचिव विनीत तिवारी , केंद्रीय कमेटी सदस्य रवींद्र सिंह, अंब्रीश तिवारी, आनन्द सिंह, आलोक चतुर्वेदी, रॉबी गांगुली, पवन पांडेय, राजेश कुमार मिश्रा, अमित दूबे, जयंकार सिंह, अनन्त पांडेय, कमलेश शुक्ला, अभय तिवारी, अनिल मिश्रा, अनुराग सिंह, दीपक शुक्ला, कौशल सैनी, राहुल त्रिपाठी, सुनील पांडेय, महेश यादव, अंजनी कुमार दूबे, मनोज त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, हरिओम पांडेय, राहुल उपाध्याय, पंकज टंडन आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई ।

*जैविक किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न*

मनकापुर (गोंडा)।मंगलवार को कृषि निदेशक के सौजन्य से पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने डॉक्टर संपूर्णानंद प्रेक्षागृह में जैविक किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी आयोजित की

प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुन्मौली मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि ने कृषकों को कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़ने का आवाहन किया । उन्होंने जैविक खेती को अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि जैविक खेती अपनाने से मिट्टी का स्वस्थ, मानव स्वास्थ्य तथा पर्यावरण स्वस्थ होगा । प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने जनपद में की जा रही जैविक खेती की जानकारी दी । उन्होंने जैविक खेती कलस्टर योजना के बारे में बताया कि चयनित कृषकों को विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है ।

जनपद में जैविक खेती की पर्याप्त संभावनाएं हैं । जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने जैविक खेती में जैव उर्वरकों का प्रयोग एवं महत्व, हरी खाद की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, डॉक्टर अंकित तिवारी ने प्राकृतिक खेती के अंतर्गत बीजामृत, जीवामृत घन जीवामृत, दशपर्णी अर्क, ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र आदि के उत्पादन एवं प्रयोग की जानकारी दी ।

आरएन मल्ल उपनिदेशक रेशम ने रेशम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जैविक खेती द्वारा रेशम का उत्पादन आसान है । किसान भाई पूर्वांचल इको सिल्क से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं । डॉ आर सी चौधरी अध्यक्ष पीआरडीएफ ने बताया कि 11 जिलों में काला नमक धान की खेती की जा रही है ।

काला नमक की जैविक खेती कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । रविशंकर सिंह संचालक कृषक उत्पादक संगठन ने मोटे अनाजों की खेती को जैविक खेती के लिए उपयुक्त बताया । उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषक उत्पादक संगठनों से जुड़कर अच्छा लाभ उठा सकते हैं ।

अनिल चंद पांडेय प्रगतिशील कृषक ने देशी गाय की उपयोगिता की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्याज की खेती में जीवामृत का प्रयोग करने से अच्छा उत्पादन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, डा.टीजे पांडेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, शिवशंकर चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अनुज कुमार वर्मा प्रभारी बीज भंडार, सुमित तिवारी उपस्थित रहे ।

पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाऊंडेशन, वीआर समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान के शिवकुमार मौर्य आदि ने कृषि प्रदर्शनी में प्रदर्शनी लगाकर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की । मंच का संचालन आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर जैविक खेती कर रहे कलक्टर प्रतिनिधियों अनिल चंद पांडेय, राम बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी आदि को पीजीएस सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

*डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक निर्देश*

गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य के प्रगति का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर लेकचर्र भवन, प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे सभी बिल्डिंग भवनों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।

साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय।

इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा, राजकीय नोडल अधिकारी डा० कुलदीप पाण्डेय, एई भवन निर्माण खंड बलरामपुर, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अवैध खनन के परिवहन व भंडारण पर होगी कार्रवाई*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों केे विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद में सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि तहसील स्तर पर गठित टास्कफोर्स टीम को क्रियाशील करते हुए अवैध खनन के परिवहन व भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाये।

 जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील गोण्डा में साधारण मिट्टी के खनन के चार अनुज्ञाधारी और कर्नलगंज तहसील में साधारण मिट्टी के छह अनुज्ञाधारी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अतिरिक्त खनन निदेशालय के माइनमित्रा पोर्टल पर 100 घन मीटर हेतु किसानो के निजी उपयोग हेतु अनुज्ञा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा कोई भी खनन, परिवहन व भंडारण अवैध होगा।

*नवागत एसपी विनीत जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया*

गोण्डा। नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार अपराह्न् पुलिस कार्यालय पहुॅचकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा का कार्यभार ग्रहण किया । उनके आगमन पर समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे ।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । इस दौरान जनपद में वर्तमान कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु निरन्तर पैदल गश्त करने के निर्देश दिये गए ।

विनीत जायसवाल मूल रूप से जनपद गोरखपुर के निवासी है जो 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है । उनके द्वारा पूर्व में जनपद शामली, हाथरस, अमरोहा व मुजफ्फरनगर में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दी गई है तथा वर्तमान समय में पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर कार्यरत थे ।

*सभी कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समिति का गठन जरूरी: सीडीओ*

गोण्डा। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 के अन्तर्गत ‘शक्ति कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में स्थानीय व आंतरिक परिवाद समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली ने कहा कि जनपद में जिन भी कार्यालयों में, चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी कार्यालय हों और वहां 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां पर अनिवार्य रूप से आंतरिक परिवाद समिति गठित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यालयों द्वारा समिति गठन नहीं हुआ है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर समिति गठन कराने के निर्देश दिये। सीडीओ ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देकर समिति का गठन करायें।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न होने पर वह अपने कार्यालय में गठित समिति के समक्ष 90 दिवस के भीतर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि जिन कार्यालयों में 10 से कम कर्मी तैनात हैं, वहां आंतरिक परिवाद समिति गठित नहीं होगी। उन कार्यालयों में यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए जनपद स्तर पर स्थानीय परिवाद समिति गठित है। स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती तिवारी ने भी प्रशिक्षण में अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, चन्द्रमोहन वर्मा, ज्योत्सना सिंह, राजकुमार आर्य, अंकित पाण्डेय, सिद्धनाथ पाठक समेत अन्य उपस्थित रहे।

*अल्पसंख्यक विभाग ने मनाया अल्पसंख्यक कल्याण दिवस,दी गई योजनाओं की जानकारी*

गोण्डा । अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जनमानस को जागरूक बनाने के लिये उ0प्र0 सरकार द्वारा को ‘‘अल्पसंख्यक कल्याण दिवस’’ मनाये जाने का निर्देश दिया गया था, तत्क्रम में जनपद-गोण्डा के राज्यानुदानित मदरसों एवं गैर अनुदानित मदरसो में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुशायरा, संगोष्ठी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के मदरसो के प्रबंधक/प्रधानाचार्य, सै. खलील अशरफ, मो. जकरिया, फैज मोहम्मद, मो. शमीम एवं मो. अबूबकर, अब्दुला खान, मो. आलम, तौफीक अहमद नाजमी एवं शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिये संचालित योजनाओं के बारे में तथा अल्पसख्यकों के अधिकार के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।

मदरसो में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभाग के कर्मचारीगण अनिल कुमार, हेमंत पाण्डेय, संजीत कुमार, आनंद सिंह, उदय प्रताप सिंह, मो. फैजान, साजिद खान उपस्थित रहे।

*मधईपुर खन्डेराय में अवैध मिट्टी खनन का डीएम ने औचक निरीक्षण*

 गोण्डा। सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त तहसील करनैलगंज अंतर्गत परसपुर ग्राम मधईपुर खन्डेराय में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने औचक निरीक्षण कर लिया जायजा। अवैध मिट्टी खनन की शिकायत ट्विटर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मौके का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान खेत में साधारण मिट्टी का अवैध खनन 1100 घन मीटर पाया गया। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक लेखपाल तथा उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार को कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं।

    इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि जनपद में कुल 10 परमिशन मिट्टी खनन के लिए जारी किए गए हैं, इसके अतिरिक्त यदि जनपद में अवैध मिट्टी खनन करते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

      उन्होंने बताया है कि जनपद में कुल 10 स्थान के लिए मिट्टी खनन की वैध परमिशन जारी किया गया है। जिसमें चार परमिशन तहसील सदर गोंडा के अंतर्गत तथा 6 परमिशन तहसील करनैलगंज में जारी किया गया है।

             निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, राजस्व निरीक्षक संबंधित क्षेत्र व लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे।

*यातायात नियमों के प्रति लोगों की सोच बदलने की जरूरत है - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक मण्डलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बस व ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व परिवहन सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों को अभियान चलाकर उनमें रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही चीनी मीलों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। गन्ना ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्रालियों को भी चिन्हित करते हुए रिफलेक्टर लगवायें। उन्होंने ओवर लोडिंग रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में ओवर लोडिंग न होने दिया जाये।

मंडलायुक्त में निर्देश दिए कि मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक नियमित रूप से कराई जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है। लोगों को ओवरलोडिंग, ओवर सिटिंग, ओवर स्पीडिंग के प्रति जागरूक करना होगा।

इसमें समाज के सभी प्रबुद्ध वर्गों का सहयोग लिया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि मंडल के सभी जिलों में उद्योग व व्यापार मंडल के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए। स्कूल व कॉलेज के बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए।

हेलमेट व ओवर सिटिंग पर लगाई जाये रोक

मंडलायुक्त ने सभी मण्डलीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर में हेलमेट ना लगाने वाले एवं ओवर स्पीडिंग व ओवर सिटिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए। रोजाना चालान किए जायें जिससे कि लोगों के बीच सख्त संदेश जाए।

विद्यालय वाहनों के माध्यम से विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन के लिये स्कूली वाहनों का सत्यापन करा लिया जाये जिससे अवैध वाहनों को रोका जा सके।

तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ हो कार्यवाही

मंडलायुक्त ने कहा कि तेज वाहन चलाने वाले व अधिक सवारी बैठा कर चलाने से कई सड़क दुर्घटना होती है जिसमें कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि देश में होने वाली आपराधिक घटनाओं से अधिक जान सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में जाती है इसलिए हम सभी को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर होना पड़ेगा सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

इससे जुड़े अधिकारियों को भी पूरी गंभीरता से यातायात नियमों को शहर में लागू करना होगा तभी सड़क से होने वाली दुर्घटना में कमी आएगी और लोगों की जान बच सकेगा।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियोग पंजीकृत*

गोंडा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खैरी मन्शापुरी व धोबियन पुरवा कोतवाली नगर गोण्डा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और 300 किलो लहन नष्ट किया गया।

मौके पर दो चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 300 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 01 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।