*अमेठी में कल से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली*
अमेठी में कल से शुरू हो रहे अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अमेठी प्रसाशन की तैयारिया पूरी हो गई है।अमेठी शहर के डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कल से अमेठी एआरओ के अन्तर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब 10 हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे।
अमेठी प्रसाशन द्वारा स्टेडियम को आर्मी के अधिकारियो को सौप दिया गया है जिस पर अब पूरा कब्जा आर्मी का है।भर्ती प्रक्रिया को सकुशल और निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग दिनों का चयन किया गया है।
इस ग्रेड के लिए होगी भर्ती
19 दिसम्बर को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी के लिए सभी 13 जिलों के 620 अभ्यर्थी शामिल होंगे।20 दिसम्बर को अग्निवीर ट्रेडमैन 10 पास के लिए सभी 13 जिलों के 699 अभ्यर्थी शामिल होंगे।20 दिसम्बर को अग्निवीर ट्रेडमैन 8 पास के सभी 13 जिलों के 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
21 दिसम्बर को अग्निवीर टेक्निकल सभी 13 जिलो1048 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 22 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए अंबेडकर नगर के 558,बस्ती के453 और कौशाम्बी के 271 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
23 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए रायबरेली के 799 और कुशीनगर के 479 अभ्यर्थी शामिल होंगे।24 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी प्रतापगढ़ के 1008 और सिद्धार्थनगर के 86 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
25 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी संत कबीर नगर 538 और सुल्तानपुर के 672 अभ्यर्थी शामिल होंगे।26 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए प्रयागराज के 836 और महराजगंज के 461 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
27 दिसम्बर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में अमेठी के 544 और अयोध्या के 580 अभ्यर्थी शामिल होंगे।आर्मी द्वारा 28 और 29 दिसम्बर को रिजर्व डे रखा गया है जिसमे मेडिकल समेत अन्य कार्य किये जायेंगे।
Dec 19 2023, 16:11