*गोवध अधिनियम में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे घर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां संदीप व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मूवी की सूचना पर पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित चल रहे दो अभिकयों को गिरफ्तार किया अभियुक्त के पास से एक डीसीएम ट्रक और एक तमंचे में दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के इक्का ताजपुर गांव का है जहां देर रात बाजार शुकुल पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 301/ 23 गोवध निवारण अधिनियम वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र अल्लू और गयासुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन एक डीसीएम ट्रक से इक्का ताजपुर गांव से होकर गुजरने वाले हैं।
मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक पर सवार दोनों अभियुक्त भागने लगे जिसे बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। डीसीएम का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल बृजलाल मौर्य,हेड कांस्टेबल राधाकांत पांडेय,हेड कांस्टेबल राज बहादुर सिंह और कांस्टेबल अक्षय सिंह शामिल रहे।
Dec 18 2023, 17:03